आज के मुख्य समाचार

सुरेंद्रनगर में डंपर और कार में भिडंत, सात लोग जिंदा जल मरे
Posted Date : 21-Nov-2020 12:32:53 pm

सुरेंद्रनगर में डंपर और कार में भिडंत, सात लोग जिंदा जल मरे

सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक कार और डंपर के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। सुरेंद्रनगर जिले के डिप्टी एसपी एचपी दोशी ने इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार मालवन खेरवा के पास रामापीर मंदिर के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर के ईको कार से टकराने पर 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ईको कार में आग लग गई और अंदर मौजूद सभी लोग जिंदा जल गए। कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि उसमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या को पहचानना असंभव था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के वरही तालुका के कोइदा गांव के एक परिवार चोटिला मंदिर गया था। दुर्घटना घर लौटते समय हुई जिसमें इको कार में 7 लोग जिंदा जल गए। माना जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, कार में गैस किट थी जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एफएसएल टीम आकर जांच करेगी। इन लोगों के निवास स्थान की जांच गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर की जाएगी। वहीं सुरेंद्रनगर जिले के डिप्टी एसपी एचपी दोषी ने बताया कि इस घटना में सात लोग मारे गए हैं।

पाक ने नौशेरा सेक्टर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद
Posted Date : 21-Nov-2020 12:31:46 pm

पाक ने नौशेरा सेक्टर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद

भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। आज राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन किया है। इस दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर उधर में जमकर गोलाबारी की, जिसमें सुरक्षाबल के एक जवान की जान चली गई है। 
सूत्रों ने मुताबिक पाकिस्तान की ओर से नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी। हालांकि भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इलाके को अलर्ट पर कर दिया गया है। सुरक्षबलों ने इलाकों की घेराबंदी कर ली है।
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से इस महीने में तीन से चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। 13 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था, जिसमें भारत के 5 जवान और 6 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिकों को मार गिराए थे। इतना ही नहीं भारतीय सेना ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे उन्होंने पाकिस्तानी सेना के बंकर और टैंट को उखाड़ दिए हैं। 
वहीं जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर 19 नवंबर को सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराए। ये चारों आतंकी नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास एक ट्रक में छिपे हुए मिले थे। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हाईवे से होकर आतंकी घाटी की ओर जा रहे थे। चेक पोस्ट सुरक्षाबलों द्वारा नाकाबंदी देखने के बाद आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी भारत सेना ने ढेर किए थे।

मॉस्को में एक दिन में कोरोना से गई 74 लोगों की जान
Posted Date : 21-Nov-2020 12:30:18 pm

मॉस्को में एक दिन में कोरोना से गई 74 लोगों की जान

मॉस्को। रुस की राजधानी मॉस्को में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 74 मरीजों को मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या 8233 पहुंच गयी है।
कोरोना वायरस सेंटर ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 74 और मरीजों की मौत हो गयी है।
इससे एक दिन पहले शहर में कोरोना वायरस से 77 लोगों की मौत हुई थी।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोरोना पर काबू पाने नए प्रतिबंध लगाए
Posted Date : 21-Nov-2020 12:29:00 pm

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोरोना पर काबू पाने नए प्रतिबंध लगाए

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पेंटागन में कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नए प्रतिबंध गुरुवार से ही प्रभावी हो गए हैं जिसके अनुसार पेंटागन में अधिकतम कर्मचारियों की संख्या 80 फीसदी से घटाकर 60 फीसदी कर दी गयी है। कोरोना का प्रभाव होने के बाद से ही हालांकि यहां कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा नहीं रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की इमारत पेंटागन में घुसते समय कर्मचारियों के तापमान को दो बार मापा जाएगा। यहां के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी गयी है और वे जरुरत के अनुसार बीमारी की छुट्टी भी ले सकते हैं।

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार
Posted Date : 21-Nov-2020 12:28:21 pm

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार

ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38397 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 6020164 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात इसकी जानकारी दी। इस दौरान 552 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 168613 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 लाख 40 हजार पहुंच गया है। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 35918 नए मामले सामने आए थे और 606 मरीजों की मौत हुई थी।

जूनियर ट्रंप को हुआ कोरोना
Posted Date : 21-Nov-2020 12:27:26 pm

जूनियर ट्रंप को हुआ कोरोना

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद से वह चरेंटीन में रह रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि डॉन इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका नतीजा आने के बाद से वह अपने कैबिन में चरेंटीन में रह रहे हैं। वह लक्ष्णरहित हैं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत दो अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।