आज के मुख्य समाचार

पंजाब से किसानों की मूवमेंट शुरू, बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर किसान हरियाणा की तरफ निकले
Posted Date : 13-Feb-2024 4:18:18 am

पंजाब से किसानों की मूवमेंट शुरू, बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर किसान हरियाणा की तरफ निकले

चंडीगढ़ । किसानों के 13 फरवरी को शुरू होने वाले ‘दिल्ली चलो’ अभियान से पहले दिल्ली-हरियाणा में प्रशासन अलर्ट पर है। इस बीच पंजाब से किसानों की मूवमेंट शुरू हो गई है। पंजाब के ब्यास से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर हरियाणा की तरफ निकले हैं। ये किसान ब्यास पुल से फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना हुए हैं। इनके साथ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी नेता सरवन सिंह पंधेर मौजूद हैं। किसानों के आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
अबांला के पास शंभू में पंजाब के साथ लगती सीमा को सील कर दिया है, वहीं दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में धारा-144 लगा दी गई है। दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर आज से ही कमर्शल गाडिय़ों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। मंगलवार को बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। सिंघु बॉर्डर से सभी प्रकार की गाडिय़ों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी। रविवार को खुद पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। सिंघु बॉर्डर सील होने से हरियाणा-पंजाब आने-जाने वाले लोगों को भी दिक्कत होगी। अप्सरा भोपरा, गाजीपुर, बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
हरियाणा और दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर कंटीली तारें, लोहे और सीमेंट के भारी भरकम बैरिकेड लगाए गए हैं। किसानों ने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पंचायतों से भी समर्थन मांगा है। किसानों के आंदोलन चलते केंद्रीय मंत्री सोमवार को चंडीगढ़ आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीयूष गोयल किसानों के नेताओं से मीटिंग करेंगे। इससे पहले भी वह चंडीगढ़ में किसानों से मीटिंग कर चुके हैं। बीते रोज पंजाब के मुख्यमंत्री की पहल के बाद तीन मंत्रियों यह मीटिंग हुई थी।

 

गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढक़र 28,176
Posted Date : 13-Feb-2024 4:17:56 am

गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढक़र 28,176

गाजा  ।  गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढक़र 28,176 हो गई है, जबकि 67,784 अन्य घायल हुए हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 112 फिलिस्तीनी मारे गए और 173 अन्य घायल हो गए।
दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह शहर में एक घर पर इजरायली बमबारी में कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए।
एक फिलिस्तीनी सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि इजऱाइल ने पिछले कुछ घंटों में खान यूनिस, दीर अल-बलाह, रफाह और गाजा सिटी पर हवाई हमले और बमबारी की, इसमें दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हो गए।
इजऱाइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के जनरल स्टाफ के प्रमुख हजऱ्ी हलेवी ने कहा कि इजऱाइली सेना खान यूनिस में लड़ाई खत्म करने से अभी बहुत दूर है।
जेरूसलम पोस्ट के अनुसार इजऱाइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार ने बताया कि इजराइली बलों ने खान यूनिस में हवाई हमलों में 1,200-1,300 आतंकवादियों को मार गिराया।

 

तेज रफ्तार ने मचाया कहर: भीड़ में घुसे दूध के टैंकर ने 20 लोगों को रौंदा, सीएम ने की 5 लाख के मुआवजे की घोषणा
Posted Date : 12-Feb-2024 5:25:43 am

तेज रफ्तार ने मचाया कहर: भीड़ में घुसे दूध के टैंकर ने 20 लोगों को रौंदा, सीएम ने की 5 लाख के मुआवजे की घोषणा

गंगटोक   । सिक्किम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। राज्य के गंगटोक जिले के रानीपूल में बीती शाम एक तम्बोला कार्यक्रम में ट्रक के अचानक घुस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंगटोक के जिला मजिस्ट्रेट तुषार निखारे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर रानीपुर में तंबोला कार्यक्रम चल रहा था। तभी कार्यक्रम में एक दूध का टैंकर घुस गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी निगरानी में हैं। डीएम तुषार ने कहा कि मरीजों पर पूरा चिकित्सा ध्यान दिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि हम मौत की संख्या में वृद्धि नहीं होने देंगे। सिक्किम सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

 

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
Posted Date : 12-Feb-2024 5:25:21 am

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

नई दिल्ली । बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा की खाली हुई सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने यूपी से सात उम्मीदवार और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार के नाम का एलान किया है. यूपी से बीजेपी ने जिन्हें उम्मीदवार घोषित किया है, उनमें आर पीएन सिंह, डॉ सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत और नवीन जैन हैं. वहीं बीजेपी ने उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है.
यूपी की जिन 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है उसमें से अभी बीजेपी के खाते में 9 सीट हैं तो वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में हैं. जहां बीजेपी से अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांश त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और विजय पाल तोमर का कार्यकाल खत्म होगा तो वहीं सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म होगा.
राज्यसभा की इन 10 सीटों पर विधायकों के वोट से प्रत्याशियों की जीत तय होगी और जिसमें बीजेपी की सात सीटों पर जीत पक्की मानी जा रही है. इसके साथी ही एक सीट के लिए बीजेपी को कसमकश करनी पड़ सकती है. जहां सपा दो सीट आसानी से जीत सकती है तो वहीं रालोद के विधायक खेल बिगाड़ सकते हैं. क्योंकि पहले रालोद-सपा का गठबंधन था, लेकिन अब सपा-रालोद की दरार की अटकलें राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना सकती हैं. इसके साथ ही एनडीए के खेमे में पहले से ही विधायकों की संख्या 279 है, जिसमें बीजेपी के विधायकों की संख्या 254 है. इसके साथ ही बीजेपी के सहयोगी दलों में अपना दल के 13 विधायक, निषाद पार्टी के 6 विधायक और सुभासपा के 6 विधायक हैं और इस तरह इनकी संख्या 279 हो रही है.

सीएम योगी ने मंत्रियों व विधायकों के साथ किए रामलला के दर्शन
Posted Date : 12-Feb-2024 5:25:00 am

सीएम योगी ने मंत्रियों व विधायकों के साथ किए रामलला के दर्शन

0 जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ जय श्री राम के उद्धोष से जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत
अयोध्या  । सीएम योगी और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर रविवार को समाजवादी पार्टी को छोडक़र सभी दल के विधायक और योगी सरकार के विधायक, मंत्रियों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ मंदिर परिसर में बैठकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। इस दौरान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। इसकी कमान खुद गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संभाली। इसके साथ ही वीवीआईपी मूमेंट के दौरान आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। अयोध्या धाम में रविवार को मंत्रिमंडल के साथ बड़ी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने भी रामलला के दर्शन किए। इस दौरान वह अपने बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पाकर काफी गदगद नजर आए और पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्धोष से गूंज उठा।
अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के लिए यूपी के विधायक और मंत्रियों का काफिला सुबह करीब 9 बजे 10 लग्जरी बसों से लखनऊ से रवाना हो गया। रास्ते में बाराबंकी में सभी जनप्रतिनिधियों के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जहां पर नाश्ता करने के बाद जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभी आगे के लिए रवाना हो गए। विधायकों और मंत्रियों का काफिला करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचा जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अयोध्या धाम पहुंचे। वहीं विधायक और मंत्रियों का समूह जैसे ही श्रीरामजन्म भूमि पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और जय श्री राम के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उत्साहित जनता ने बुलडोजर पर सवार होकर पुष्पवर्षा की। वहीं बसों पर सवार विधायक, मंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण राममय हो गया। लंबी कतार में खड़ी महिलाओं ने भी पुष्प वर्षा कर यूपी के विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान लोक कला के कलाकरों द्वारा अलग अलग विधा से लोक नृत्य के जरिये सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। इतना ही नहीं स्कूल के बच्चे भी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते नजर आए। विधायकों और मंत्रियों को गेट नंबर 11 से प्रवेश दिया गया। इसके बाद सभी विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अगुवाई में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों को प्रसाद भी दिया गया। वहीं सभी ने परिसर मंदिर में भोजन भी किया।  भगवान रामलला मंदिर के दर्शन पूजन के साथ सभी ने एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की तथा मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक घटना करार दिया तथा इस कार्यक्रम की सफलता के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए स्टेट प्लेन से रवाना हो गये तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सम्बंधित लग्जरी बस से रवाना हो गये।

इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डी0जी0पी0 प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि ने सभी के प्रति  प्रति आभार व्यक्त किया एवं मंदिर प्रशासन के कार्यों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री द्वारा दर्शन के समय आम श्रद्धालु दीर्घा में जाकर श्रद्धालुओं से जानकारी प्राप्त की जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन आदि द्वारा दर्शन के व्यवस्था की सराहना की।

मैं बहुत भावुक हूं : सतीश महाना
-दर्शन करने के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके अलावा बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया भी विधायकों के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे।
अत्याधिक भीड़ के चलते अंतिम समय में हनुमानगढ़ी कार्यक्रम हुआ रद
- विधानसभा में सभी मंत्रियों, विधायकों के साथ हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन के बाद श्रीरामलला के दर्शन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के बाद सरयू स्नान से पुण्यलाभ की मान्यता के चलते प्रयागराज गए श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या कूच करने लगा जिससे पिछले दी दिनों में लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंच गई। अत्याधिक भीड़ हो जाने से  हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इस बाबत खुद प्रमुख सचिव गृह ने जानकारी बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के सभापति समेत सभी मंत्री और विधायक 10 बसों से आए हैं। भीड़ व समय का अभाव देख हनुमानगढ़ी में प्रस्तावित दर्शन-पूजन का कार्यक्रम रद किया गया है। सभी लोग रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। परिसर में ही दोपहर के भोजन का कार्यक्रम है। इस पूरे कार्यक्रम को देखते हुए आज आने जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस के जवानों ने रुट डायवर्जन कर दिया था। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी खासी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।
00

पंजाब पुलिस ने किया लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, हथियारों सहित पांच गिरफ्तार
Posted Date : 12-Feb-2024 5:23:51 am

पंजाब पुलिस ने किया लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, हथियारों सहित पांच गिरफ्तार

राजपुरा  )। राजपुरा पुलिस ने अंतर राज्यीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपितों को काबू किया है। आरोपितों से तीन पिस्तौल, मैगजीन के अलावा जाली नंबर वाली कार भी बरामद की है। आरोपितों की पहचान दिल्ली निवासी प्रिंस नागी, राजन बिष्ट, आरिफ बली उर्फ आरिफ, विक्की, मोहम्मद साहिल के रूप में हुई है। आरोपितों पर अलग-अलग स्थानों पर करीब बीस केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपित नेशनल हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। यह गैंग जालंधर व लुधियाना में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले थे। आरोपितों की पंजाब, दिल्ली व हरियाणा पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। यह उत्तर भारत के प्रदेशों में हाईवे पर लोगों को अपना शिकार बनाता था। इस गिरोह के पांच सदस्यों को पटियाला के राजपुरा हाईवे से शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। इस संबंधी एसपी योगेश शर्मा ने बताया कि राजपुरा के डीएसपी विक्रमजीम सिंह बराड़ के नेतृत्व में सिटी राजपुरा थाना के एसएचओ प्रिंसप्रीत सिंह भट्टी ने छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरोह के मास्टरमाइंड प्रिंस और राजन हैं, इनका गिरोह दूसरे राज्यों तक फैला हुआ था।