आज के मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने 32000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, घाटी को मिली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
Posted Date : 21-Feb-2024 3:41:28 am

पीएम मोदी ने 32000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, घाटी को मिली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी के साथ पीएम मोदी ने घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा का भी तोहफा दिया. जम्मू के एमए स्टेडियम पहुंचने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को माता वैष्णोदेवी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी के कार्यकाल में घाटी में हुए विकास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज घाटी में आतंकवाद की घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि पथराव की घटनाएं अब इतिहास हो गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने संकल्प लिया है. विकसित जम्मू-कश्मीर का, मुझे आप पर विश्वास है हम जम्मू-कश्मीर को विकसित बनाकर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि 70-70 के अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा. पीएम मोदी ने कहा कि एक वो दिन भी थे जब जम्मू-कश्मीर में से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं.
पीएम मोदी ने कहा कि अनेक शैक्षणिक संस्थानों से हमारे साथ लाखों लोग जुड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, यह हमारे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है कि आप इतनी दूर से यहां आए हैं. मुझे बताया गया है कि 285 ब्लॉकों में लगी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग इस कार्यक्रम को सुन रहे हैं.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम से जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा से की. पीएम मोदी को स्थानीय भाषा में बोलता देख वहां मौजूद हजारों लोगों भी भीड़ उत्साह से चिल्लाने लगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की. इस दौरान सभी लाभार्थियों ने पीएम मोदी के योगदान की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जम्मू दौरे के दौरान घाटी में सरकारी नौकरियों के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र भी बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र शासित राज्य के करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू से आज घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. जम्मू-कश्मीर की ये पहली ट्रेन है जिसका संचालन इलेक्ट्रिक यानी बिजली इंजनों से किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सडक़, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों का विकास होगा. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में मंगलवार को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, उनमें सबसे ज्यादा आईआईटी, आईआईएम और एम्स शामिल हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, सांसद जुगल किशोर शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे.

 

दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान खराब मौसम में डगमगाया, यात्रियों की सांसें अटकी
Posted Date : 21-Feb-2024 3:41:07 am

दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान खराब मौसम में डगमगाया, यात्रियों की सांसें अटकी

नईदिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण हवा में 2 झटके झेलने पड़े। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटक गई।इंडिगो की उड़ान 6ई6125 ने सोमवार को शाम 5:25 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान मौसम खराब होने से विमान हवा में डगमगाने लगा।इस परिस्थिति में यात्री काफी घबरा और सहम गए। हालांकि, कुछ देर बाद झटके बंद होने पर सबने राहत की सांस ली।
विमान में सवार कश्मीर सेवा संघ के प्रमुख बाबा फिरदौस ने बताया कि कुछ समय के लिए ऐसा लगा, जैसे जीवन का अंतिम समय आ गया।उन्होंने बताया कि जब विमान हिल रहा था तो लोगों ने दुआ करना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्री झटके लगने के दौरान विमान में सहमे दिख रहे हैं।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी खराब है। यहां बर्फबारी और बारिश हो रही है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे पलटे, आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया
Posted Date : 21-Feb-2024 3:40:41 am

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे पलटे, आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया।मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर को विजेता घोषित करने के फैसले को रद्द कर दिया।मसीह के कुलदीप के पक्ष में डाले गए 8 वोटों को विकृत करके अमान्य घोषित करने के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।
30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ था। इसमें 20 वोट होने के बावजूद भी आप -कांग्रेस का गठबंधन हार गया, वहीं 16 वोट होने पर भी भाजपा जीत गई थी।ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आप -कांग्रेस गठबंधन के 8 वोट अमान्य करार दे दिए थे। इसके बाद आप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।अब कोर्ट ने मेयर चुनाव के परिणाम को रद्द करते हुए आप उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया।
 सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह स्पष्ट है कि अमान्य घोषित किए 8 मतों को याचिकाकर्ता (कुलदीप) के पक्ष में डाला गया था और पीठासीन अधिकारी मसीह ने मतों को अमान्य और विकृत करने के उद्देश्य से उन पर निशान लगा दिए, ताकि 8वें प्रतिवादी (भाजपा प्रत्याशी) को विजेता घोषित किया जा सके।उन्होंने कहा कि इसके अलावा मसीह ने कोर्ट में झूठ बोला कि मतपत्र पहले से विकृत थे, जबकि ऐसा नहीं था।
सीजेआई ने कहा कि पीठासीन अधिकारी मसीह का आचरण 2 स्तरों पर निंदनीय है। पहला, उन्होंने गैरकानूनी तरीके से मेयर चुनाव के नतीजे पलटे। दूसरा को कोर्ट के सामने बयान देते हुए उन्होंने झूठ बोला, जिसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि इन कारणों को देखते हुए कोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषित नतीजे गैरकानूनी थे और इन्हें रद्द किया जाता है।
पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द करने के भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर के सुझाव को खारिज करते हुए सीजेआई ने फैसले में कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द करना अनुचित होगा क्योंकि केवल मतगणना खामियां पाई गई हैं।उन्होंने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द करना लोकतांत्रिक सिद्धांतों का विध्वंस करना होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया इस तरह के हथकंडों से नष्ट न हो।
सीजेआई ने कहा, “नतीजों से साफ है कि याचिकाकर्ता (आप प्रत्याशी कुलदीप) को 12 वोट मान्य वोट मिले और उसके 8 वोटों को गलत तरीके से अमान्य घोषित किया गया। अगर इन्हें जोड़ दिया जाए तो उन्हें कुल 20 वोट मिले। दूसरी तरफ 8वें प्रतिवादी (भाजपा प्रत्याशी) को 16 वोट मिले। इसलिए याचिकाकर्ता को चंडीगढ़ नगर निगम का विजेता घोषित किया जाता है।”उन्होंने मसीह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दिया।
सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने मसीह से तीखे सवाल-जवाब किए। उन्होंने कहा, “आपने हमें कहा था कि आपने मतपत्रों के नीचे लाइनें बनाई क्योंकि वे पहले से विकृत थे। आप हम बताएंगे मतपत्र कहां से विकृत थे।”इस पर मसीह के वकील ने कहा कि एक मतपत्र पर छोटी-सी बिंदी जैसा निशान है और कुछ ऊपर से मुड़े हुए हैं, जिसे देखते हुए उन्हें अमान्य करार दिया गया।वकील ने कहा कि मसीह चोर नहीं हैं।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने पूछा कि मसीह कैमरे की ओर क्यों देख रहे थे और उन्हें वीडियो में कैमरे की तरफ देखते हुए साफ देखा जा सकता है।इस पर मसीह के वकील ने कहा कि सदन में गहमागहमी थी और वो चेक कर रहे थे कि कैमरा काम कर रहा है या नहीं।उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस के पार्षदों ने मतपत्रों को छीनने और फाडऩे की कोशिश की थी।सुनवाई में चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई गई।

 

सरकार के प्रस्ताव पर नहीं माने किसान, 21 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी
Posted Date : 21-Feb-2024 3:40:25 am

सरकार के प्रस्ताव पर नहीं माने किसान, 21 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी

नईदिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. अब किसान कल यानी 21 फरवरी को एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार ने किसानों के सामने दाल, मक्का और कपास की खरीद पर अगले पांच साल के लिए एमएसपी देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे किसानों ने स्वीकार नहीं किया.
सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के कुछ घंटों बाद, किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने केंद्र को चेतावनी दी कि अब जो भी होगा उसके लिए वह जिम्मेदार होगी. इससे पहले सोमवार को शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ किसान नेता सरवन सिंह ने मीटिंग की. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के एमएसपी को लेकर रखे गए प्रस्ताव को किसान स्वीकार नहीं करेंगे.
किसानों और सरकार के बीच तीन दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने रविवार शाम को एक बार फिर से चंडीगढ़ में चौथी बार किसान नेताओं के साथ बैठक की. देर रात तक चली इस मीटिंग में तीन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय ने सरकार की ओर से किसानों के सामने प्रस्ताव रखा. जिसे अब किसानों ने खारिज कर दिया. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर में मंगलवार सुबह कहा कि सरकार ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह उन्हें दिल्ली में घुसने नहीं देगी.
किसान नेता सरवर सिंह पंढ़ेर ने कहा कि, सरकार की मंशा बिल्कुल साफ थी कि वे हमें किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दें. उन्होंने कहा कि अगर आप किसानों के साथ बातचीत से समाधान नहीं निकालना चाहते हैं तो हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्थिति कश्मीर जैसी है. पंढ़ेर ने आगे कहा कि जब हम दिल्ली की ओर बढ़े तो आंसू गैस को गोले छोड़े गए. ट्रैक्टरों के टायरों पर गोलियां चलाई गईं.
उन्होंने कहा कि डीजीपी हरियाणा ने कहा है कि वे किसानों पर आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए हम सजा की मांग करते हैं. पंढ़ेर ने कहा कि किसान 21 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें एक प्रस्ताव दिया है जिससे हम अपनी मूल मांगों से पीछे हट जाएं. उन्होंने कहा कि अब जो भी होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

 

भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
Posted Date : 21-Feb-2024 3:38:28 am

भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

अयोध्या  । भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से 26 फरवरी को शिलान्यास किया जाएगा। भरतकुंड स्टेशन में आयोजित समारोह में इसका लाइव प्रसारण होगा। जिसकों लेकर सांसद लल्लू सिंह, पार्टी पदाधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 26 तारीख को प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। भरतकुंड स्टेशन के नवनिर्माण में यहां यात्री सुविधाओं में विकास किया जाएगा। पार्किंग, सीसीटीवी, दिव्यांगजनों के लिए बेहतर व्यवस्था तथा यात्री सुविधा केन्द्र विकसित किया जाएगा। स्टेशन का नवनिर्माण राममंदिर के तर्ज पर होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यमिक नगरी में प्रवेश की झलक मिलेगी। उच्च श्रेणी का स्टेशन होने के कारण बाहरी श्रद्धालुओं तथा स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।

 

मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा में सर्वसम्मति से पास, सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
Posted Date : 21-Feb-2024 3:37:59 am

मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा में सर्वसम्मति से पास, सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

मुंबई। मराठा आरक्षण विधेयक एकमत से महाराष्ट्र विधानसभा से पास हो गया। इसमें मराठा समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। विधानसभा के विशेष सत्र में यह विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक दिन के लिए विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किया था जिसमें ‘मराठा आरक्षण’ प्रमुख एजेंडा था। इस मांग को लेकर लंबे समय से महाराष्ट्र में आंदोलन जारी था।
पिछले हफ्ते सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि उनकी सरकार अन्य समुदायों के आरक्षण में किसी भी तरह का बदलाव किए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण देगी। जारंगे पाटिल के नेतृत्व में मराठा समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहा था।
मराठा आरक्षण विधेयक सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग अधिनियम की तरह ही है। जिसे तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडऩवीस द्वारा पेश किया गया था। महाराष्ट्र में पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10त्न कोटा है जिसका मराठा भी काफी फायदा उठाते रहे हैं।