आज के मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने किया सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन
Posted Date : 26-Feb-2024 5:09:13 am

पीएम मोदी ने किया सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन

द्वारका । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने द्वारका में ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोडऩे वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया।गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य को 52 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। साथ ही वे राजकोट एम्स को भी जनता को समर्पित करेंगे।
बता दें कि केबल-आधारित सुदर्शन सेतु ओखा मुख्यभूमि और द्वारका को जोड़ता है। ये लगभग 2.32 किमी लंबा पुल है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए। 

 

पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, समंदर में डूबी द्वारिका नगरी के किए दर्शन
Posted Date : 26-Feb-2024 5:08:58 am

पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग, समंदर में डूबी द्वारिका नगरी के किए दर्शन

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने पहले बेट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सबसे लंबा केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका के पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग भी की। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारतीय नौसेना के अधिकारी तैनात रहे।
द्वारका में एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग की। इस दौरान पीएम मोदी गहरे समुद्र में गए और उस स्थान पर प्रार्थना की, जहां भगवान श्री कृष्ण का जलमग्न द्वारका शहर है। यह प्राचीन शहर भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है, जो भव्यता और समृद्धि का केंद्र था। यह समुद्र के भीतर एक ऐसा स्थान है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संजोए हुए है। पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग के जरिए भगवान श्रीकृष्ण से अपने गहरे जुड़ाव को उजागर किया। उन्होंने इसको लेकर कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। पीएम मोदी इसके पहले लक्षद्वीप में भी स्कूबा डाइविंग कर चुके हैं और तब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। गौरतलब है कि स्कूबा डाइविंग में पानी की गहराई में तैरना होता है। इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व तैराकी वाले पोशाक और स्विमिंग गॉगल्स की भी जरूरत होती है। इसे सेल्फ कंटेंड अंडरवाटर ब्रीदिंग एपरेसट कहा जाता है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पांच नए एम्स और 48 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
Posted Date : 26-Feb-2024 5:08:44 am

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पांच नए एम्स और 48 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में लोगों को किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। आज राजकोट में पांच नए एम्स और 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमारी रोकना और बीमारी से लडने के लिए क्षमता बढाना भी उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में सरकार ने देश में दस नये एम्स को मंजूरी दी है। इस अवधि में एमबीबीएस और पीजी की सीटें भी काफी बढाई गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की भविष्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखाने के लिए आज बड़ी स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा दे रही है और सौर तथा पवन चक्की पार्क स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घऱ योजना के माध्यम से सरकार मध्यम वर्ग के परिवारों के बिजली बिलों में कटौती करके जीरो लाने की कोशिश कर रही है।
बेट द्वारका में गहरे समुद्र में अपने अनुभव के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की उनकी परिकल्पना को आज आध्यात्मिक शक्ति मिली है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11 हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की दो सौ से ज्यादा स्वास्थ्य देखभाल ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।

 

कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
Posted Date : 26-Feb-2024 5:08:28 am

कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

कौशांबी । कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 23 में एक पटाखा फैक्ट्री में सुबह तकरीबन 11.30 मिनट पर जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हालांकि अभी सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं हो पाया है। हादसा इतना भयानक था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी।
एक के बाद एक धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने 10 लोगों को बाहर निकाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है। धमाकों से झुलसे कई लोगों की हालत गंभीर है। विस्फोट के एक घंटे बाद तक दमकल गाडिय़ों के न पहुंचने के चलते स्थानीय लोग गुस्से में हैं।
बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री खलीलाबाद के रहने वाले शराफत अली की है। इस हादसे में शराफत अली समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। मरने वाले एक शख्स शिव नारायण की पहचान की हो पाई है। जिसकी उम्र 30 साल थी और वह भोलानाथ का पुत्र था। इसके अलावा घायल बबलू पटेल, अशोक पटेल, कौशल अली और शराफत अली को एंबुलेस के जरिए अस्पातल ले जाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव पहुंच गए हैं और लोगों को इलाज के लिए भेजा गया। फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और मलबे में फंसे लोगों को निकलने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे के पेश आने के बाद लोगों की भीड़ इक_ा हो गई है और पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। वहीं कई स्थानीय नेता भी मौके पर मौजूद हैं।

 

वायुसेना ने फिर दिया क्षमता का परिचय, लीवर ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों को किया एयरलिफ्ट; पूर्व सैनिक की बचाई जान
Posted Date : 26-Feb-2024 5:08:14 am

वायुसेना ने फिर दिया क्षमता का परिचय, लीवर ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों को किया एयरलिफ्ट; पूर्व सैनिक की बचाई जान

नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर से अपनी क्षमता का परिचय दिया है। दरअसल, शुक्रवार को वायु सेना के अधिकारियों ने बिना समय गवाए तुरंत आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम को पुणे से दिल्ली पहुंचाया, जिससे एक पूर्व सैनिक की जान बचाई जा सकी। यह मिशन इसलिए भी बहुत खास रहा क्योंकि इसे शॉर्ट नोटिस पर अंजाम दिया गया। वायुसेना की ओर से रविवार को इसकी जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि बीते 23 फरवरी की रात को इस मिशन को अंजाम दिया गया।
इंडियन एयरफोर्स की ओर से बताया गया कि ट्रांसप्लांट सर्जरी के चलते इस व्यक्ति की जान बचाने में मदद मिली। सेना के इस प्रयास की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर सेना को अपना सलाम भेजा है। मालूम हो कि आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) को आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के नाम से भी जाना जाता है। सशस्त्र बलों के लिए दिल्ली छावनी क्षेत्र में स्थित यह प्रमुख मेडिकल केयर सेंटर है, जहां सशस्त्र बलों से जुड़े कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज किया जाता है।
कुछ दिनों पहले जम्मू में बर्फीले तूफान और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 80 से अधिक छात्र और शिक्षक फंस गए थे। इन सभी लोगों को सेना की टुकड़ी ने बचा लिया था। अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी और भूस्खलन के कारण सडक़ें बाधित हो गईं, जिसकी वजह से कई यात्री खतरनाक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर फंस गए। इनमें लॉ यूनिवर्सिटी के 74 छात्र और उनके साथ गए 7 कर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने तेजी से कार्रवाई की। राजस्थान विधि महाविद्यालय के घबराए हुए कर्मचारियों और छात्रों को अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से बचा लिया गया।

 

जालंधर में गैंगस्टर लखबीर के 3 साथी गिरफ्तार,17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद
Posted Date : 26-Feb-2024 5:07:57 am

जालंधर में गैंगस्टर लखबीर के 3 साथी गिरफ्तार,17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद

जालंधर । जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लखबीर लंडा के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आते थे और यहां महंगे भाव में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लखबीर सिंह संधू उर्फ लंडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (हृढ्ढ्र) ने बुधवार को ही 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पर पंजाब में आतंक फैलाने के आरोप हैं। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से हृढ्ढ्र उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान से असलहों की सप्लाई में भी शामिल रहा है।