आज के मुख्य समाचार

नाइजीरिया में इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत
Posted Date : 29-Feb-2024 2:47:08 am

नाइजीरिया में इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत

अबुजा । नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी राज्य अनंबरा के बाजार में एक निर्माणाधीन इमारत बीती रात में ढह गई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राज्य के वाणिज्यिक शहर ओनित्शा के ओडु-इग्बो बाजार में अन्य जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है।
अनाम्बरा राज्य के गवर्नर चार्ल्स सोलुडो ने मंगलवार को बाजार के दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि ढही हुई इमारत सरकार की मंजूरी के बिना एक निजी डेवलपर द्वारा बनाई गई थी। सोलुडो ने घटना को दुखद बताते हुए ने राज्य में अवैध निर्माण के मुद्दे से निपटने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। नाइजीरिया में इमारतों के ढहने के मामले आम हैं और स्थानीय विशेषज्ञ इसका दोष पुरानी संरचनाओं, भवन नियमों का पालन न करने और निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को देते हैं।

 

फटे कपड़ों की वजह से किसान को मेट्रो में चढऩे से रोकना पड़ा भारी, बीएमआरसीएल ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
Posted Date : 28-Feb-2024 3:39:06 am

फटे कपड़ों की वजह से किसान को मेट्रो में चढऩे से रोकना पड़ा भारी, बीएमआरसीएल ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

बेंगलुरु । बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक मामला सामने आया है। यहां बीएमआरसीएल कर्मचारियों ने एक किसान को ट्रेन में चढऩे रोक दिया, कारण सिर्फ इतना था कि किसान फटे कपड़ों में था। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया है। मेट्रो रेल में चढऩे की कोशिश कर रहा किसान फटे-पुराने कपड़े पहने हुए था और उसके सर पर एक थैला रखा हुआ था।
बीएमआरसीएल के एमडी एम. महेश्वर राव ने बर्खास्तगी का आदेश जारी करते हुए जांच का आश्वासन भी दिया। बीएमआरसीएल ने सोशल मीडिया पर कहा, नम्मा मेट्रो एक सार्वजनिक परिवहन है। राजाजीनगर में हुई घटना की जांच की जा रही है। वहीं सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया है। बीएमआरसीएल को यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है।
टिकट खरीदने के बाद भी किसान को ट्रेन में चढऩे की इजाजत नहीं मिलने पर एक यात्री कार्तिक सी. ऐरानी ने अधिकारियों से सवाल किया था। उन्होंने इसको लेकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर से जमकर बहस की थी। लेकिन सिक्योरिटी ने जवाब में कहा कि अगर किसान को अंदर जाने दिया तो अन्य यात्री परेशान होंगे।
एक सोशल मीडिया यूजर दीपक एन ने कहा, अविश्वसनीय.. क्या मेट्रो सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए है? क्या मेट्रो का उपयोग करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? मैं कार्तिक सी ऐरानी के कार्यों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर एक किसान के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी। हमें हर जगह ऐसे नायकों की जरूरत है। बीएमआरसीएल अपने अधिकारियों को ठीक से प्रशिक्षित करें। कई संदेशों में बीएमआरसीएल से एक किसान का अपमान करने वाले कर्मचारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता बृंदा अदिगे ने कहा, नम्मा मेट्रो के कर्मचारियों को नागरिक को परेशान करने, उनके साथ भेदभाव करने के लिए दंडित किया जाएगा। कर्मचारियों को शिक्षित करें, जनता का पैसा मेट्रो में है, उनका वेतन नागरिकों द्वारा भुगतान किया जाता है।

 

आईजीआई एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी निकली खबर, सुरक्षाकर्मियों के बीच मचा गया था हडक़ंप
Posted Date : 28-Feb-2024 3:38:21 am

आईजीआई एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी निकली खबर, सुरक्षाकर्मियों के बीच मचा गया था हडक़ंप

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों के बीच हडक़ंप मच गया। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) उषा रंगनानी ने कहा कि सुबह 5.15 के बीच जब फ्लाइट दिल्ली से कोलकाता जाने वाली थी, तभी किसी ने फोन कर एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना दी।
वहीं, डीसीपी ने कहा कि इस सूचना के बाद जांच पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि यह कॉल फर्जी था। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और हर अप्रिय स्थिति से निपटने की रूपरेखा तय कर ली गई थी।
डीसीपी ने कहा, आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच का सिलसिला तेज कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में 20 वर्षीय एक शख्स ने आईजीआई एयरपोर्ट परिसर पर बम होने की सूचना दी थी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, इस घटना के बाद अब एक बार फिर से फर्जी कॉल कर एयरपोर्ट परिसर पर बम होने की सूचना दी गई।
आरोपी की पहचान कुशाग्र अग्रवाल के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है।

 

हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, छह दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार
Posted Date : 28-Feb-2024 3:36:28 am

हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, छह दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार

 शिमला । हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। राज्य के किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व चंबा जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। राजधानी शिमला में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ गई है। जिला कुल्लू और लाहौल के कई इलाकों में जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौटा कि मौसम में फिर करवट ली है। सोमवार रात से जिला कुल्लू के ऊंचे इलाकों और लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
रोहतांग दर्रा में 25, अटल टनल के साउथ पोर्टल में 12 ,नॉर्थ पोर्टल 8, सिस्सू और केलांग में पांच-पांच सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। जनजातीय जिले लाहौल में ग्रामीण इलाकों में 100 से अधिक सडक़ें बंद हैं। वहीं, कुल्लू में हाईवे-305 पिछले तीन सप्ताह से बसों के लिए बंद रहा है। जिला प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को मौसम को देखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है। इसके अलावा लाहौल घाटी में हिमस्खलन की भी आशंका जताई गई है।
तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 28 फरवरी को भी उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहने के आसार हैं। 29 फरवरी से राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 1 से 3 मार्च तक राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी, अंधड़ चलने व बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 1 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 2 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बहुत भारी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।  4 मार्च को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है।
प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 4.5, सुंदरनगर 9.1, भुंतर 8.2, कल्पा -0.8, धर्मशाला 7.4, ऊना 9.6, नाहन 9.1, पालमपुर 7.5, सोलन 5.2, मनाली 4.9, कांगड़ा 9.5, मंडी 9.1, बिलासपुर 10.9, चंबा 8.5, डलहौजी 5.0, जुब्बड़हट्टी 7.2, कुफरी -0.1, कुकुमसेरी -8.2, नारकंडा -1.5, भरमौर 4.7 , रिकांगपिओ 0.4, सेऊबाग 7.0, धौलाकुआं 10.9, बरठीं 10.0, पांवटा साहिब 11.0, सराहन 1.0 और देहरागोपीपुर 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

गिट्टी से भरे डंपर ने दो बाइक को मारी सीधी टक्कर, 3 की मौत
Posted Date : 28-Feb-2024 3:36:11 am

गिट्टी से भरे डंपर ने दो बाइक को मारी सीधी टक्कर, 3 की मौत

गिट्टी से भरे डंपर ने दो बाइक को मारी सीधी टक्कर, 3 की मौत, भीषण हादसे के बाद अनियंत्रित होकर डंपर पुलिया से नीचे गिरा

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक गिट्टी से भरे डंपर ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और बेकाबू होकर पुलिया से नीचे पलट गया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों का कहीं पैर पड़ा था तो कहीं सिर। बाइक के परखच्चे तक उड़ गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना सोमवार दोपहर हिंडोरिया के ताज पुलिया की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव
जानकारी के मुताबिक, डंपर गिट्टी भरकर दमोह से हिंडोरिया जा रहा था। इसी दौरान हिंडोरिया के ताज पुलिया के पास दो बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने दोनों बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। तेज गति में होने के कारण डंपर टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले तीनों मृतकों की पहचान कपिल अहिरवार (35) पिता बलीराम अहिरवार निवासी हिंडोरिया, दूसरी बाइक पर सवार अनिमेष मिश्रा (20) निवासी निमरमुंडा और वंश मिश्रा (16) निवासी निमरमुंडा के रूप में हुई है। बता दें कि पहले केवल एक ही मृतक की पहचान हो पाई थी क्योंकि बाकी दोनों शव इतनी बुरी तरह बिखर गए थे कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल था। हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
0

मेरठ में बड़ा हादसा : फैक्टरी का बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, तीन घायल,
Posted Date : 28-Feb-2024 3:35:23 am

मेरठ में बड़ा हादसा : फैक्टरी का बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, तीन घायल,

परिजनों में मचा कोहराम, सूचना मिलते ही मौके पर दौड़े, हजारों ग्रामीणों की भीड़ फैक्ट्री में जुटी
मेरठ 27 फरवरी  । मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र में फिटकरी गांव के नजदीक एक फैक्टरी में हुए हादसे ने दो लोगों की जान ले ली। बताया गया कि आज सुबह फैक्टरी का बॉयलर फटने से हादसा हो गया, जिसमें फैक्टरी में काम कर रहे दो कर्मचारी चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए। वहीं कर्मचारियों की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर दौड़े। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मवाना में फिटकरी गांव के रास्ते पर स्थित टायर गलने वाली फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 5:30 बजे फैक्टरी का बॉयलर फट गया। इससे वहां काम कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह झुलस गए। करीब एक घंटे तक सभी फैक्टरी में ही पड़े रहे। उसके बाद मौके पर उपलब्ध हुई एंबुलेंस ने घायलों का अस्पताल पहुंचा। घटनास्थल पर डीएम, एसएसपी, एसपी देहात आदि अधिकारी पहुंचे।
बताया गया कि गांव के रास्ते पर मेरठ निवासी अमित ठाकुर व दीपक जैन ने टायर गलने वाली फैक्टरी लगाई हुई है। यहां टायर को गलाकर तेल, राख, तार अलग किए जाते हैं। फैक्टरी में इंचौली थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के करीब एक दर्जन लोग कार्य करते हैं। मंगलवार सुबह फैक्टरीमें लोग काम पर लगे हुए थे। करीब 5:30 बजे  बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आए शंकर(27) पुत्र विजयपाल जाटव, प्रवीण(32) पुत्र चतरू जाटव निवासी किशोरीपुर की मौत हो गई,जबकि दिनेश, शैंकी और उसके पिता सोहनपाल घायल हो गए।
अन्य कर्मचारियों  के मुताबिक 1 घटने तक एंबुलेस, पुलिस को कॉल करते रहे लेकिन कोई मदद को नहीं आया। करीब 6:30 बजे एंबुलेस आई। घायलों को गंगानगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी, एसपी देहात, एसडीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण फैक्टरी में पहुंच गए।
पुलिस बचाव कार्य में लगी है।  ग्रामीणों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं उठने दिया है। सभी फैक्टरी मालिक को बुलाने की मांग कर रहे हैं। फैक्टरी मालिकों ने मोबाइल बंद किए हुए हैं।