आज के मुख्य समाचार

ब्राउन शुगर के दो व्यापारियों को 10-10 वर्षों का कठोर कारावास
Posted Date : 08-Mar-2024 1:15:16 am

ब्राउन शुगर के दो व्यापारियों को 10-10 वर्षों का कठोर कारावास

पटना । बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दोषी करार देने के बाद आज दो व्यक्तियों को 10-10 वर्षों के सश्रम कारावास की सजा के साथ दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी किया।
एनडीपीएस अधिनियम के मामलों की सुनवाई के लिए हाल ही में गठित की गई विशेष अदालत संख्या 2 ने मामले में सुनवाई के बाद वैशाली जिले के चंद्रपुर गांव निवासी करण सिंह और पटना के जक्कनपुर क्षेत्र निवासी रिंकेश कुमार को एनडीपएस की अलग अलग धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोनों दोषियों को एक-एक वर्ष के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी।
आरोप के अनुसार, 20 सितंबर 2019 को पटना के रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की और पटना जीरोमाइल के निकट एक दोपहिया वाहन पर सवार दोनों दोषियों की तलाशी ली, जिनके पास से ब्राउन शुगर की 665 पुडिय़ा जब्त की थीं, जिसका वजन 300 ग्राम था। अभियोजन ने आरोप साबित करने के लिए अदालत में चार गवाहों का बयान कलमबंद करवाया था।

 

जॉब एजेंट के धोखे का शिकार हैदराबाद का शख्स यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से लड़ते हुए मारा गया
Posted Date : 08-Mar-2024 1:14:55 am

जॉब एजेंट के धोखे का शिकार हैदराबाद का शख्स यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से लड़ते हुए मारा गया

हैदराबाद । जॉब एजेंट के धोखे का शिकार यहां का 30 वर्षीय व्यक्ति यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से लड़ते हुए मारा गया। जॉब एजेंट ने उससे रूस में नौकरी दिलाने का वादा किया था, मगर उसे रूसी सेना में शामिल होने और यूक्रेन के खिलाफ लडऩे के लिए मजबूर किया। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को हैदराबाद के मोहम्मद असफान की मौत की पुष्टि की, लेकिन मौत के कारण का खुलासा नहीं किया।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हमें एक भारतीय नागरिक मोहम्मद असफान की दुखद मौत के बारे में पता चला है। हम परिवार और रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं। मिशन उसके पार्थिव शरीर को भारत भेजने का प्रयास करेगा। अफसान की मौत की खबर मिलते ही उसका परिवार सदमे में आ गया। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं – आठ महीने की बेटी और दो साल का बेटा। उसके भाई मोहम्मद इमरान ने कहा कि वे अभी कुछ भी कहने की हालत में नहीं हैं। बाजार घाट इलाके में रहने वाले परिवार को अफसान की मौत की जानकारी हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दी।
रेडीमेड गारमेंट की दुकान में काम करने वाले अफसान को दुबई स्थित एक जॉब एजेंट ने धोखा दिया था। रूसी सेना में सहायक के रूप में नौकरी का वादा किए जाने के बाद वह और दो अन्य लोग पिछले साल नवंबर में शारजाह के रास्ते मास्को गए थे। शुरुआत में उसे 30,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया था। एजेंट ने उससे यह भी कहा था कि उसे बाद में डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। अफसान से संपर्क न हो पाने के बाद असफान के परिवार को संदेह हुआ। उन्होंने हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बाद में असदुद्दीन ओवैसी से संपर्क किया।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उन 12 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठाने की अपील की, जिन्हें रूसी सेना की तरफ से यूक्रेन से लडऩे के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि रूस में इमारतों की सुरक्षा का काम करने गए इन बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया गया और उन्हें युद्ध के मोर्चे पर ले जाया गया। इनमें तेलंगाना के दो, कर्नाटक के तीन, कश्मीर के दो और गुजरात और उत्तर प्रदेश के एक-एक युवा शामिल थे।
गुजरात का 23 वर्षीय हामिल मंगुकिया 21 फरवरी को रूस-यूक्रेन सीमा पर डोनेट्स्क क्षेत्र में हवाई हमले में मारा गया था। ओवैसी ने कहा था कि तीन एजेंटों ने बेरोजगार युवाओं को यूक्रेन के खिलाफ लडऩे के लिए रूस भेजकर धोखा दिया। एजेंटों में से एक फैसल खान दुबई में है, जबकि सुफियान और पूजा मुंबई से हैं। रमेश और मोईन रूस में भारतीय एजेंट हैं।

 

विश्वप्रसिद्ध संगमेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के पर्व का शुभारंभ
Posted Date : 08-Mar-2024 1:13:35 am

विश्वप्रसिद्ध संगमेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के पर्व का शुभारंभ

पिहोवा ।  विश्वप्रसिद्ध श्री संगमेश्वर धाम अरुणाय में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैडीकल कैम्प का शुभारंभ सचिव पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी महंत विश्वनाथ गिरी द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए सेवादल प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि इस मैडीकल कैम्प में 7 से 8 मार्च तक मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी और 8 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि रक्तदान अवश्य करें, जिससे किसी की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने बताया कि श्री संगमेश्वर धाम प्रांगण में 7 गरीब कन्याओं की शादियां की गई,जिन्हें हर सम्भव सामान भी दान किया गया। शिव त्रयोदशी 7 मार्च को ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो चुका है और शिवलिंग दर्शन के लिए पर्ची सिस्टम शुरू किया गया है, इसीलिए हर श्रद्धालु दर्शनों के लिए पर्ची अवश्य कटवाए। है।
श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसीलिए करीबन 300 से ज्यादा सेवादार दिन रात लगे हुए हैं। इस मौके पर लाडी पाल,परमजीत सिंह, डा. अवनीत वड़ैच, राजपाल कश्यप, जय नारायण शर्मा, लाभ सिंह, शम्भूदत गौतम, गोल्डी शर्मा आदि मौजूद थे।

 

मेक्सिको में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत
Posted Date : 08-Mar-2024 1:12:39 am

मेक्सिको में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

मेक्सिको सिटी। मैक्सिकन नौसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। नौसेना मंत्रालय ने कहा कि यह दुर्घटना पश्चिमी मिचोआकेन राज्य में लाज़ारो कर्डेनस बंदरगाह से 370 किमी दक्षिण पश्चिम में हुई । मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौसेना का हेलीकॉप्टर फ्लाइट डेक से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अब तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नौसेना ने कहा कि इस विमान में आठ नौसैनिक सवार थे, जिनमें से तीन को जीवित बचा लिया गया और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। इसने कहा कि तीन की जान चली गई और दो लापता हैं, इसलिए खोज जारी हैं। मेक्सिको के मुख्य बंदरगाहों में से एक, लाज़ारो कर्डेनस, मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी हिंसा से प्रभावित है।

 

पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे भारत के 62 हिंदू तीर्थयात्री
Posted Date : 08-Mar-2024 1:11:44 am

पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे भारत के 62 हिंदू तीर्थयात्री

लाहौर।  पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे है। इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए कुल 62 हिंदू तीर्थयात्री बुधवार को भारत से लाहौर पहुंचे।
आमिर हाशमी ने कहा कि ईटीपीबी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह नौ मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि वाघा में धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम ने विश्वनाथ बजाज के नेतृत्व में आए हिंदुओं का स्वागत किया। तीर्थयात्री 10 मार्च को लाहौर लौटेंगे और 11 मार्च को वे कृष्ण मंदिर, लाहौर किला और लाहौर के अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। वे 12 मार्च को भारत लौटेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान के श्री कटासराज मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने से पहले भक्तों ने बुधवार को अमृतसर में दुर्गियाना मंदिर में दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान उच्चायोग ने 6 से 12 मार्च तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।

 

देश को मिली पहली अंडर वाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Posted Date : 07-Mar-2024 12:42:09 am

देश को मिली पहली अंडर वाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

कोलकाता । देश को आज पहली अंडर वाटर मेट्रो मिल गई है। पीएम मोदी ने कोलकाता में इसका उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। कुल मिलाकर पीएम मोदी बंगाल 15400 करोड़ रुपये की सौगात दी। अंडरवाटर मेट्रो के उदघाटन के अलावा पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में बच्चों के साथ सवारी की। 
जानकारी के अनुसार, नदी के नीचे मेट्रो के शुरू हो जाने से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो हावड़ा मैदान से हुगली नदी में बने टनल के जरिए साल्ट लेक सेक्टर पांच आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसकी कुल लंबाई लगभग 16.5 किलोमीटर है। इसमें से 10.8 किलोमीटर जमीन के अंदर से गुजरेगा। शेष 5.75 किलोमीटर का प्रोजेक्ट जमीन के ऊपर तैयार किया गया है।
बता दें, हुगली नदी के अंदर की 520 मीटर दूरी को मेट्रो ट्रेन महज 45 सेकंड में पूरी कर लेगी। इस मेट्रो में ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम लगा है यानी मोटरमैन के बटन दबाते ही ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन के लिए मूव करेगी। ये मेट्रो अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पर दौड़ेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन को कोच (रेक) में बेहतर ग्रैब हैंडल और हैंडल लूप के साथ-साथ एंटी-स्किड फर्श और अग्निशामक यंत्र भी इसमें रहेंगे। आपातकालीन स्थिति में यात्री टाक टू ड्राइवर यूनिट के माध्यम से मोटरमैन के साथ बातचीत भी कर सकेंगे। प्रत्येक कोच की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी रहेंगे।
प्रत्येक कोच में हाई क्लास सुविधाएं होगी। हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक जाने में छह मिनट का समय लगेगा। कुल 16 किमी के मार्ग में 10.8 किमी जमीन के भीतर से है। इसमें नदी का नीचे का हिस्सा भी शामिल है। पानी के भीतर से गुजरने वाली मेट्रो गंगा की सहायक नदी हुगली के नीचे तलहटी से 13 मीटर नीचे से गुजरेगी। दोनों टनल समानांतर बनाए गए हैं। इस मेट्रो में वर्ष 2035 तक 10 लाख यात्री सफर करेंगे।