आज के मुख्य समाचार

भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, कई अहम सरकारी दस्तावेज जलकर खाक
Posted Date : 10-Mar-2024 3:40:14 am

भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, कई अहम सरकारी दस्तावेज जलकर खाक

भोपाल ।  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाडिय़ां पहुंच गई है। दमकलकर्मी मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार आग लगने से कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।
पांच और छह नंबर गेट के सामने सफाई कर रहे कर्मचारियों ने बिल्डिंग में धुंआ उठता देखा। जिसके बाद मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। चार दमकल की गाडिय़ों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
मंत्रालय में शनिवार को छुट्टी होने की वजह से कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। बता दें कुछ समय पहले वल्लभ भवन के पास ही स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्थापना समेत कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जल गए थे।

 

कर्ज न चुकाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने महिला के बेटे को बनाया बंधक, 14 दिन बाद पुलिस ने छुड़ाया; ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार
Posted Date : 10-Mar-2024 3:40:02 am

कर्ज न चुकाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने महिला के बेटे को बनाया बंधक, 14 दिन बाद पुलिस ने छुड़ाया; ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

रांची । झारखंड के गढ़वा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने समय पर कर्ज न चुका पाने पर एक महिला के 12 वर्षीय बेटे अनिश कुमार को बंधक बना लिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे 14 दिनों बाद शुक्रवार शाम को मुक्त कराया। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर निगम यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कंपनी के दो अन्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र की आशा देवी ने दो साल पहले महिला समूह के माध्यम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 40 हजार रुपये कर्ज लिया था। इसमें से उन्होंने 22 हजार रुपये जमा कर दिये थे। 18 हजार रुपये बकाया रह गये थे। बकाया रकम को चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी का मैनेजर निगम यादव लगातार उन पर दबाव बना रहा था, लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं होने की वजह से वे कर्ज नहीं चुका पा रही थीं। नाबालिग अनीश ने बताया कि दो हफ्ते पहले वह और उसकी बड़ी बहन घर में अकेले थे। उस दौरान बैंक के अफसर उसकी मां को खोजने आये। मां को खोजने के बहाने उन लोगों ने उसे गाड़ी पर बैठाया और नगर उंटारी हेन्हों मोड़ के पास स्थित ब्रांच में ले गये, जहां उसे बंधक बना लिया गया।
इसके बाद उसकी मां को सूचना दी गई कि जब तक बकाया पैसे नहीं लौटाओगी, तब तक बेटा हमारे कब्जे में रहेगा। इस दौरान बच्चे से नौकरों वाले काम कराये जाते थे। इसकी शिकायत मिलने पर नगर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने पुलिस की टीम गठित कर बालक को फाइनेंस कंपनी के हेन्हों मोड़ के पास स्थित ब्रांच से मुक्त कराया।
अनीश ने बताया कि बैंक का कर्मचारी उमाशंकर तिवारी उसके साथ मारपीट करता था। उससे गंदे कपड़े और जूठे बर्तन साफ कराये जाते थे। शराब पीने के बाद उससे बोतलें भी फिंकवाते थे। उसे धमकी दी जाती थी कि तुम्हारी मां ने कर्ज नहीं चुकाया, तो तुम्हारी किडनी और आंखें निकाल कर बेच देंगे।

 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खोले पत्ते, 39 प्रत्याशियों की सूची जारी
Posted Date : 10-Mar-2024 3:39:32 am

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खोले पत्ते, 39 प्रत्याशियों की सूची जारी

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। जारी सूची के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वे अभी भी वहीं से सांसद हैं। राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी लिस्ट में हैं। सूची में छत्तीसगढ़ से छह, कर्नाटक से सात, केरल से 16, लक्षदीप से एक, मेघायल से दो, नगालैंड से एक, सिक्किम से एक, तेलंगाना से चार और त्रिपुरा से एक उम्मीदवार उतार गया है।
सूची के अनुसार तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अलप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा का नाम सामने आया है।कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ से और भी उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें जांजगीर से शिव डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

बीजेपी ने यूपी, बिहार और झारखंड में एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार
Posted Date : 10-Mar-2024 3:38:51 am

बीजेपी ने यूपी, बिहार और झारखंड में एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार

नई दिल्ली। देश में चुनावी बयार बह रही है। बिहार यूपी और झारखंड में विधान परिषद के चुनाव होने हैं। इसी बीच आज बीजेपी ने बिहार की तीन, झारखंड में एक और यूपी की सात विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
 यूपी में बीजेपी ने जो सात प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल और संतोष सिंह का नाम शामिल है।
यूपी की सूची में कुछ ऐसे नाम हैं, जो मंत्री या मेयर रह चुके हैं। डॉ. महेंद्र सिंह और अशोक कटारिया भी यूपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इन्हें बीजेपी एक बार फिर विधान परिषद भेजेगी। झाँसी से प्रत्याशी बनाये गए रामतीर्थ सिंघल झाँसी के मेयर रह चुके हैं। लिस्ट के मुताबिक धर्मेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह और रामतीर्थ सिंघल को बीजेपी ने पहली बार एमएलसी चुनाव के लिए उतारा है, जबकि बाकी तीन प्रत्याशी पहले भी एमएलसी रह चुके हैं।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने तीन प्रत्याशी घोषित किये हैं। मंगल पांडेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता, अनामिका सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी ने झारखंड से राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए डॉ. प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इन चुनावों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

 

शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, झंडे से टकराया हाईटेंशन तार; 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलसे
Posted Date : 09-Mar-2024 2:31:23 am

शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, झंडे से टकराया हाईटेंशन तार; 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलसे

कोटा । राजस्थान के कोटा शहर में कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब महाशिवरात्रि पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान हादसा हो गया। हाइटेंशन वायरल की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिव बरात में कई बच्चे धार्मिक झंडे लेकर चल रहे थे। इस दौरान एक झंडा हाइटेंशन लाइन से टच हो गया। इससे यह हादसा हो गया। प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है। आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया एक बच्चा 70 प्रतिशत और एक 50 प्रतिशत झुलस गया है। शेष बच्चे 10 प्रतिशत तक झुलसे हैं। बच्चों की उम्र नौ से 16 साल बताई जा रही है।
इस घटना पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने दुख जाहिर किया है। वे बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही है। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने यह भी कहा कि जरुरत हुई तो बच्चों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।
0

यूपी में महाशिवरात्रि की धूम, काशी विश्वनाथ और शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
Posted Date : 09-Mar-2024 2:30:31 am

यूपी में महाशिवरात्रि की धूम, काशी विश्वनाथ और शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

लखनऊ । महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस अवसर पर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर, बाराबंकी के महादेवा मंदिर और लखनऊ के मनकामेश्वर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। यहां भोर से ही हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात के बाद से ही श्रद्धालुओं का रेला उमडऩा शुरू हो गया। महाशिवरात्रि की भोर में ही बाबा के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं ने सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर लंबी-लंबी कतारें लगा ली।
बाराबंकी के श्री लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि पर लगने वाले पारंपरिक मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जलाभिषेक के लिए गुरुवार शाम से ही कतारें लग गईं।
कानपुर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों ने देर रात से मंदिरों में लाइन लगाई। मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। शहर के आनंदेश्वर मंदिर, जागेश्वर मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, नागेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। शिवभक्तों ने हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे व बम भोले का उद्घोष कर पूरा प्रांगण जोश व भक्ति से भर दिया।
इस साल महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग जैसे कई शुभ योग हैं। इसको देखते हुए मंदिरों के साथ घरों में पूजन के विशेष प्रबंध किए गए हैं। लखनऊ के डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है। सुबह चार बजे से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लाइनों में लगे श्रद्धालु बम भोले के जयकारों के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिर परिसर में अधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षाकर्मी भी मोर्चा संभाले हुए हैं।
संगम नगरी प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला है। प्रयागराज के प्राचीन शिव मंदिरों व दूसरे शिवालयों में लोग दर्शन पूजन कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं। श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए मंदिरों में इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेडिंग लगाई गई है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश एवं प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय एवं सुखमय जीवन की कामना की है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, मैं देवादिदेव महादेव से सभी के कल्याण और देश व प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूँ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण हों, सृष्टि का कल्याण हो। हर-हर महादेव।
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा कि ? त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ देवाधिदेव महादेव भगवान शिव जी और माता पार्वती जी के विवाह के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले पवित्र पर्व महाशिवरात्रि की समस्त शिव भक्तों, देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान शिव जी से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में ज्ञान, समृद्धि एवं धन-वैभव की वर्षा करें।