आज के मुख्य समाचार

भारत-मॉरीशस के संबंधों को मिलेगी और मजबूती, तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मु
Posted Date : 12-Mar-2024 1:07:52 am

भारत-मॉरीशस के संबंधों को मिलेगी और मजबूती, तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मु

नई दिल्ली । भारत और मॉरीशस के संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 से13 मार्च तक मॉरीशस दौरे पा रहेंगी। यहां वो ‘राष्ट्रीय दिवस समारोह’ में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। 12 जनवरी को होने जा रहे इस समारोह में भारतीय जल सेना का दस्ता हिस्सा लेगा। इसके अलावा इसमें भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के दो जहाज – आईएनएस तीर और सीजीएस सारथी हिस्सा लेकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, यह कदम भारत और मॉरिशस के संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मॉरिशश के दौरे पर जाएंगी। राष्ट्रपति विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगी। इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ के साथ मिलकर 14 भारत समर्थित परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी। यह भारत की विकास साझेदारी के बढ़ते विस्तार और बहुआयामी स्वरूप को प्रदर्शित करता है।
राष्ट्रपति मुर्मू से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुगनॉथ के साथ मिलकर अगालेगा द्वीप में छह अन्य सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ हवाई पट्टी और एक घाट का उद्घाटन किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने पिछले हफ्ते कहा था, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छठी ऐसी राष्ट्रपति हैं, जो 2000 के बाद से ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करने जा रही हैं। राष्ट्रपति का मॉ़रिशस दौरा दोनों देशों के बीच बहुकालीन और चिरस्थायी रिश्ते को रेखांकित करता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दौरान अपनी समकक्ष पृथ्वीराजसिंग रूपन और प्रधानमंत्री जुगनॉथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। इसके अलावा, वह मॉरीशस नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और अन्य महत्वपूर्ण मॉरीशस नेताओं से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति उन प्रमुख द्विपक्षीय समझौतों के आदान-प्रदान के भी गवाह बनेंगी जो दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संस्थागत सहयोग और क्षमता निर्माण सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं।
इसके अलावा राष्ट्रपति पैम्पलेमोसेस बॉटनिकल गार्डन में मॉरिशस के नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद वह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर भी जाएंगी। राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान अप्रवासी घाट भी जाएंगी। बता दें कि यहीं पर सबसे पहले भारतीय अनुबंधित श्रमिक पहुंचे थे। इसके बाद वो अंतरमहाद्वीपीय दासता संग्रहालय और पवित्र गंगा तालाब भी जाएंगी। इसके अलावा, वह मॉरीशस विश्वविद्यालय में मॉरीशस के युवाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, भारतीय प्रवासियों के सदस्यों और महात्मा गांधी संस्थान में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगी।

 

प्रधानमंत्री ने 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में बटन दबाकर 655.57 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए
Posted Date : 11-Mar-2024 5:04:21 am

प्रधानमंत्री ने 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में बटन दबाकर 655.57 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए

  • छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त दी गई
  •  माताएं बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है : नरेंद्र मोदी
  • महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम :  विष्णुदेव साय

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में  लाखों महिलाओं के लिए ऐतिहासिक रहा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में बटन दबाकर 655.57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए राज्य में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी है। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलने वाली 12000 रुपए सालाना राशि की पहली किस्त 1000 रुपए प्रदेश की महिलाओं के खातों में सीधे भेजी गई।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा मैं तो आपको बधाई देता ही हूँ। बाबा विश्वनाथ भी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। कहा आज बाबा भोले की नगरी से एक हजार रुपए पहुंच रहा है साथ ही भोले बाबा का आशीर्वाद भी पहुंच रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब माताएं-बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है।उन्होंने कहा आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने का वायदा किया गया। सरकार ने अपना वायदा पूरा किया।प्रधानमंत्री ने कहा आप सभी के खातों में हर महीने बिना किसी परेशानी के ये पैसा आता रहेगा। ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की सरकार पर, ये मैं गारंटी दे रहा हूँ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने के इतने कम समय में महतारी वंदन योजना शुरू करने पर मुख्यमंत्री को बधाई भी दी। वहीं, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है। इसके लिए विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण बहुत जरूरी है। आप लोग जितनी सशक्त होंगी, हमारा देश और प्रदेश भी उतना ही सशक्त होगा।योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएँगे। इसका मतलब है कि सालभर में 12 हजार रुपये हर महिला को सहायता के लिए दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की उम्र सीमा 21 साल रखी गयी है। इससे लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। छत्तीसगढ़ में शुरू हुई इस योजना का फायदा सभी वर्ग की महिलाओं को दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक रखी गई है। 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की विवाहित महिलाएं इसके लिए पात्र हैं।

 

जौनपुर में कार- ट्रक भिड़न्त में  सात  लोगो की मौत
Posted Date : 11-Mar-2024 5:04:01 am

जौनपुर में कार- ट्रक भिड़न्त में सात लोगो की मौत

 जौनपुर ।  जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केराकत तिराहे पर बीती रात लगभग ढाई बजे हुई एक घटना में बिहार से प्रयागराज लडक़ी देखने एक ही कार में सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों से भरी कार उस समय दुर्घटना का षिकार हों गयी जब  जौनपुर से केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ी और तेज रफ्तार ट्रक ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। कार के परखचे उड़ गये और घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों  ने घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर जबकि एक बालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया तथा की हालत गंभीर बनी है। बताते है कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सात सीटर कार से परिवार के ही किसी सदस्य की शादी के लिए लडक़ी देखने प्रयागराज के झूंसी जा रहे थे।  जब उनकी कार केराकत तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक केराकत की तरफ जाने के लिए मुड़ गया। परिाम स्वरुप ट्रक ने कार में चालक की साइड से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के फलस्वरूप कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक के आगे घिसटती चली गई।   सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने छह को  मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोडक़र फरार हो गए। तीन लोगों को इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां 8 वर्षीय युग शर्मा भी दम तोड़ दिया। मृतकों में अनीश शर्मा 35 वर्ष पुत्र गजाधर शर्मा , गजाधर शर्मा 60 वर्ष पुत्र लक्ष्मण शर्मा , जवाहर शर्मा 57 वर्ष पुत्र राम प्रताप , गौतम शर्मा 17 वर्ष पुत्र जवाहर शर्मा, सोनम 34 वर्षीया पत्नी बजरंगी शर्मा, रिंकी शर्मा 32 वर्षी पत्नी पवन शर्मा है। घायलों में जीतू शर्मा 25 वषीर्य पुत्र अवधेश शर्मा मीना देवी 40 वर्षी पत्नी गजाधर  जीवन मौत के बीच में जूझ रहे हैं वही दोनों गाडिय़ों को पुलिस अपने कब्जे में ले किलसा  है बताया जाता है कि सभी स्टेशन रोड रीगा थाना क्षेत्र के जिला सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं । ज्ञात हो कि उक्त तिराहे पर दूर से यह पताद नहीं लगता सडक़ दो तरफ से मुड़ रही है, इसी चक्कर में अब तक दर्जनों घटनायें हो चुकी है और तमाम लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन आज तक सडक़ की दो तरफा स्थिति बताने के लिए कोई चिन्ह अथवा संकेतक नहीं लगाया गया है। यह क्षेत्र दुर्घटना बाहुल्य है और आये दिन ऐसी घटनायें होती है लेकिन इस पर नियंत्रण के लिए कोई सार्थक प्रयास आज तक नहीं किया गया।

 

8 घंटे की रेड, 2 करोड़ कैश मिलने के बाद ईडी ने लालू के करीबी सुभाष यादव को किया गिरफ्तार
Posted Date : 11-Mar-2024 5:03:54 am

8 घंटे की रेड, 2 करोड़ कैश मिलने के बाद ईडी ने लालू के करीबी सुभाष यादव को किया गिरफ्तार

पटना । बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शनिवार को ईडी की टीम ने पटना के अलग-अलग आठ ठिकानों पर सुभाष यादव से जुड़े कारोबार को लेकर छापेमारी की थी।
इस दौरान ईडी की टीम को दो करोड़ रुपए कैश समेत निवेश और जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कागजात भी मिले थे। जानकारी के मुताबिक इसी कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
सुभाष यादव की गिरफ्तारी शनिवार की देर रात उनके पटना स्थित आवास से की गई, जिसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को उनको पटना के बेउर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि सुभाष यादव लालू प्रसाद के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं और बिहार में उनको बालू किंग के नाम से भी जाना जाता है।
ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सोमवार को ईडी की टीम पटना स्थित ईडी की विशेष कोर्ट से रिमांड को लेकर अपील करेगी और सुभाष यादव को रिमांड पर लेने की मांग करेगी। ईडी सुभाष को न्यायिक हिरासत से अपनी हिरासत में लेने की अपील करेगी। इसके बाद जांच एजेंसी अपनी कस्टडी में लेकर सुभाष यादव से संबंधित कई मसलों पर विस्तार से पूछताछ करेगी। आने वाले दिनों में सुभाष यादव और उसके कई राजनीतिक हस्तियों से जुड़े कनेक्शन से संबंधित मामले में भी इस गिरफ्तारी के बाद खुलासा हो सकता है।

 

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के सात मछुआरों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 11-Mar-2024 5:03:04 am

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के सात मछुआरों को किया गिरफ्तार

चेन्नई । प्रदेश के पुदुक्कोट्टई जिले के सात मछुआरों को रविवार तडक़े श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने के बाद श्रीलंकाई जल क्षेत्र में घुसपैठ करने के आरोप में नेदुनथीवु में गिरफ्तार किया गया।
मछुआरे शनिवार सुबह जेगथापट्टिनम बंदरगाह से दो मशीनीकृत नावों से मछली पकडऩे के लिए समुद्र में गए थे।
तमिलनाडु के तटीय पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि मछुआरों को उनकी नौकाओं के साथ कांकेसंतुरई नौसेना अड्डे पर ले जाया गया है।
गिरफ्तार मछुआरों की पहचान एस. कलियाप्पन (53), पी. अकिलन (18), पी. कोडी मारी (65), एस. शेख अब्दुल्ला (35), के. थंगराज (54), ए. जयारमन (40) और एस. सरवनन (24) के रूप में की गई है।
तमिलनाडु मछुआरा कल्याण संघ के महासचिव एम.आर. मरियप्पन ने आईएएनएस से कहा, हमारे संकटों का कोई अंत नहीं दिख रहा है। मछुआरे समुद्र में जाने में सक्षम नहीं हैं। हम राज्य व केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि मछुआरे समुद्र में शांति से मछली पकड़ सके।
0

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुरू हुआ नया टर्मिनल टी-3, आधुनिक सुविधा से है लैस
Posted Date : 11-Mar-2024 5:02:46 am

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुरू हुआ नया टर्मिनल टी-3, आधुनिक सुविधा से है लैस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-3 का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने आजमगढ़ से वर्चुअली इसकी शुरुआत की। इसी के साथ उन्होंने लखनऊ से राज्य के पांच जिलों की सस्ती ‘उड़ान’ सेवाओं का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर अमौसी एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे।
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अमौसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) के एकीकृत टर्मिनल-3 (टी 3) का उद्घाटन किया गया है। इसे 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। टी-3 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं प्रदान करेगा। टर्मिनल पर व्यस्ततम समय के दौरान चार हजार यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी।
उन्होंने कहा कि सीसीएसआईए के लिए हमारा दृष्टिकोण बड़ा और दूरगामी है। मास्टर प्लान का लक्ष्य सालाना 3.8 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करना है। इसके लिए हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि इससे 13 हजार से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
अडाणी ने कहा कि इस टर्मिनल में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। 72 चेक-इन काउंटर (सेल्फ-बैगेज ड्रॉप के लिए 17) और 62 इमिग्रेशन काउंटर बने हैं। आधुनिक लाउंज में उनके लिए आरामदायक सुविधाएँ होंगी।
नवनिर्मित एप्रन यात्री बोर्डिंग गेटों की संख्या सात से बढ़ाकर 13 और यात्री बोर्डिंग ब्रिजों की दो से बढ़ाकर सात की जा रही है। वर्तमान में, हवाई अड्डा 24 घरेलू और आठ अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ता है।
टी-3 डिजीयात्रा, सामान्य उपयोग वाले स्वयं-सेवा कियोस्क, स्वचालित ट्रे पुनर्प्राप्ति प्रणाली और उन्नत बैगेज स्क्रीनिंग मशीनों जैसी चीजें यात्रा को आसान बनाएंगी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रवेश द्वार से लेकर रोशनदान तक में उत्तर प्रदेश की कला और वास्तुकला की अनोखी झलक मिल रही है। चेक-इन काउंटर पर ‘चिकनकारी’ और ‘कढ़ाई’ देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जायेंगे। फ्रॉस्टिंग पर ग्राफि़क्स रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों की कहानियों को दर्शाया गया है।
हवाई अड्डे में मेट्रो कनेक्टिविटी, इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा और ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं के साथ एक मल्टी-मॉडल ट्रैवल हब होगा।
अडाणी समूह ने छह हवाई अड्डों अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के संचालन, प्रबंधन और विकास के लिए सबसे ऊंची बोली लगाकर हवाई अड्डे के क्षेत्र में अपना पहला उद्यम बनाया। सभी छह हवाई अड्डों के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर।
एएएचएल की मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में भी 74 फीसद हिस्सेदारी है। कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में भी 74 फीसद हिस्सेदारी रखती है। यह टर्मिनल एक साथ चार हजार यात्रियों की आवाजाही के लिए डिजाइन किया गया है।
इतना ही नहीं टर्मिनल पर 14 एयरोब्रिज और 30 लिफ्ट की सुविधा है। एक अधिकारी ने बताया कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन एक और टर्मिनल की रूपरेखा तैयार कर चुका है। टी-3 के बन जाने के बाद चौथा टर्मिनल बनाया जाएगा, जो और भी भव्य व सुविधाओं से लैस होगा।