आज के मुख्य समाचार

रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट कोर विस्तार के प्रस्ताव को दी मंजूरी
Posted Date : 13-Mar-2024 5:37:19 pm

रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट कोर विस्तार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं, देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में इसकी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीन लाख कैडेट वैकेंसी को शामिल किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 1948 में केवल 20,000 कैडेटों की शुरूआत के बाद एनसीसी के पास अब 20 लाख कैडेटों की स्वीकृत संख्या होगी, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन बन जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किए जाने के साथ युवाओं के लिए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस विस्तार के दूरगामी प्रभाव से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैकेंसी होगी।
विस्तार योजना में चार नए समूह मुख्यालयों की स्थापना और दो नई एनसीसी इकाइयों को शामिल करना शामिल है।
विस्तार योजना के एक महत्वपूर्ण पहलू में पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में रोजगार देने का प्रस्ताव शामिल है, जिससे उनके कौशल और विशाल अनुभव का लाभ उठाया जा सके। यह पहल एनसीसी कैडेटों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी और रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
यह विस्तार अनुशासन, नेतृत्व और सेवा के भावी नेताओं को आकार देने के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
एनसीसी का लक्ष्य एक परिवर्तनकारी प्रभाव डालना है, एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देना जहां युवा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दें।
यह पहल अमृतपीढ़ी के प्रेरित, अनुशासित और देशभक्त युवाओं के आधार का विस्तार करेगी जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देंगे।

 

खाई में गिरी पिकअप वैन, 4 की मौत, 20 घायल
Posted Date : 13-Mar-2024 5:36:44 pm

खाई में गिरी पिकअप वैन, 4 की मौत, 20 घायल

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में बुधवार को गुप्ताधाम जाने के क्रम में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगो की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मरने वालों में सभी महिलाएं हैं।
पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के शाहपुर के कई लोग एक पिकअप वैन पर सवार होकर गुप्ता धाम महादेव के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चेनारी थाना के गायघाट के समीप वैन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में जा गिरी।
चेनारी के थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में चार महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मीना देवी, परमेशरा देवी, चंद्रावती देवी और तेतरा देवी के रूप में की गई है। सभी भोजपुर के शाहपुर के रहनी वाली थी।
उन्होंने बताया कि सभी लोग गुप्ताधाम एक बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे और यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पटना सिविल कोर्ट में बिजली ट्रांसफॉर्मर में बलास्ट, एक वकील की मौत
Posted Date : 13-Mar-2024 5:36:26 pm

पटना सिविल कोर्ट में बिजली ट्रांसफॉर्मर में बलास्ट, एक वकील की मौत

0-घटना के बाद हंगामा
पटना। बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को एक बिजली ट्रांसफॉर्मर में बलास्ट के साथ आग लग गई. इस घटना में एक वकील की मौत हो गई. जबकि, कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
बताया जाता है कि पटना के सिविल कोर्ट में अन्य दिनों की तरह वकील और दूसरे लोग अपने कार्य में व्यस्त थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर में स्थित बिजली ट्रांसफॉर्मर अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया और उसमें आग लग गई. इस घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
स्थानीय वकीलों के मुताबिक, इस घटना में एक वकील की मौत हो गई. जबकि, कई अन्य वकील घायल बताए जाते हैं. मृतक वकील की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में की गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद स्थानीय वकील आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि परिसर में कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

 

पांच लाख के इनामी टुनेश लकड़ा सहित छह नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 13-Mar-2024 5:35:51 pm

पांच लाख के इनामी टुनेश लकड़ा सहित छह नक्सली गिरफ्तार

रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित छह नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और जशपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से एक एके-47 के अलावा 90 कारतूस, एक मैग्जीन और नक्सली ड्रेस सहित कई सामान बरामद किए गए हैं। टुनेश लकड़ा पर झारखंड पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। इन सभी को झारखंड के गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ के जशपुर एवं बलरामपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया।
टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के विरूद्ध बलरामपुर में 13 और झारखंड के भी कई थानों में हमला, मुठभेड़, डकैती, आगजनी, अपहरण जैसे कुल 18 मामले दर्ज हैं।
टुनेश के अलावा जिन पांच अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें रंजीत कुमार महतो, हेरमन कुमार गन्नुम, राम लकड़ा, तब्बसुम अहमद और गुलाम शहजादा शामिल हैं।

 

अतीक की मौत के बाद पहली बार कोर्ट में पेश हुआ दूसरा बेटा
Posted Date : 13-Mar-2024 5:35:18 pm

अतीक की मौत के बाद पहली बार कोर्ट में पेश हुआ दूसरा बेटा

0-अगली सुनवाई 21 मार्च को
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद दूसरे बेटे अली को आज हत्या के एक मामले में कोर्ट में पेश किया गया। भारी सुरक्षा के बीच नैनी जेल से उसे कचहरी पहुंचाया गया। सुनवाई के बाद न्यायाधिकारी में 21 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी।
माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली को जिला कोर्ट में पेश किया गया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एसीजेएम 07 कोर्ट में पेशी कराई गई। हत्या, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के तीन मुकदमों पेशी कराई गई।
इन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। कोर्ट ने अली अहमद को डिस्चार्ज अप्लीकेशन दाखिल करने की मोहलत दी। मामले की अगली सुनवाई, 21 मार्च को होगी।
पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट केस में भी माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों उमर और अली को भी आरोपी बनाया है
पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद बड़े बेटे उमर और प्रयागराज की नैनी जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद को बी वारंट तामील
कराया है।

पीएम मोदी दक्षिणी सूबों से करेंगे सियासी अभियान का आगाज
Posted Date : 13-Mar-2024 5:34:33 pm

पीएम मोदी दक्षिणी सूबों से करेंगे सियासी अभियान का आगाज

0-विकसित भारत की रूपरेखा तैयार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये के कैपेक्स बजट से कुछ ही कम था। इसी के साथ पीएम मोदी 15 मार्च से अब दक्षिण भारत से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमी-कंडक्टर इकाइयों का अनावरण किया। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने 8.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अब एक बार ध्यान से देखिए तो 2022-23 के लिए भारत का कुल कैपेक्स बजट 10 लाख करोड़ रुपये था, वहीं इसे 2023-24 के लिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है।
पीएम मोदी की तरफ से हाल के दिनों में जितनी भी परियोजनाओं का शिलान्यास और अनावरण किया गया, उन्हें वह विकसित भारत की दिशा में उठाया गया कदम बताते रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और उत्तर-पूर्व सहित पूरे भारत में फैली कई परियोजनाओं का तोहफा राष्ट्र को दिया।
वैसे इस महीने पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं की सौगात दी, उसमें सबसे बड़ा सेट बिहार के बेगूसराय से 2 मार्च को राष्ट्र को दिया गया, जो 1.48 लाख करोड़ रुपये की तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाएं थीं। इसके बाद बुधवार को 1.25 लाख करोड़ रुपये की सेमी-कंडक्टर यूनिट की परियोजना का तोहफा राष्ट्र को समर्पित किया गया। इससे पहले 12 मार्च को अहमदाबाद में 1.06 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं और 11 मार्च को गुरुग्राम से 1 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं पीएम मोदी द्वारा शुरू की गईं।
पीएम मोदी शुरू से ही यह कहते रहे हैं कि उनकी सरकार के दौरान ज्यादातर परियोजनाएं ऐसी रही हैं, जिसकी आधारशिला उन्होंने रखी और उनका उद्घाटन भी उन्होंने ही किया है। मतलब, पीएम मोदी इस बात के जरिए हमेशा यह बताते रहे हैं कि कैसे उनकी सरकार के दौरान परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाता है और उसे बिना लटकाए, अटकाए और भटकाए समय पर पूरा किया जाता है।
ऐसे में अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च से अपना चुनावी दौरा दक्षिण भारतीय राज्यों से शुरू करेंगे। इसे शुरुआती चुनावी दौरा इसलिए कहना उचित रहेगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद अपना चुनावी अभियान शुरू करती रही है। लेकिन, इस बार पीएम मोदी की यह शुरुआत चुनाव की घोषणा से पहले हो रही है।
भाजपा चुनावों की घोषणा से पहले ही 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित कर चुकी है, और पार्टी ने बुधवार को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। ऐसे में पार्टी द्वारा तय पीएम मोदी का यह दौरा इसी वजह से ज्यादा खास है।
सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 15 और 17 मार्च को केरल में होंगे, जहां वह एक रोड शो भी कर सकते हैं। वहीं, पीएम मोदी का 15, 17 और 18 मार्च को कर्नाटक में भी रहने की उम्मीद है। पीएम 15 से 18 मार्च के बीच तमिलनाडु में भी रह सकते हैं।
दक्षिण भारतीय राज्यों की 129 लोकसभा सीटों पर इस बार के आम चुनाव के लिए भाजपा का फोकस बना हुआ है।