आज के मुख्य समाचार

शास्त्री नगर में आग लगने से दो बच्चियों समेत चार की मौत
Posted Date : 15-Mar-2024 2:06:42 am

शास्त्री नगर में आग लगने से दो बच्चियों समेत चार की मौत

नयी दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में बृहस्पतिवार तडक़े भीषण आग लगने के बाद दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (30), उसकी पत्नी सुमन (28), पांच और तीन साल की दो बच्चियों के तौर पर हुई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अस्पताल से सूचना मिली कि चार लोगों- दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई है. मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की एक टीम, दमकल की चार गाडिय़ां, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें चार मंजिल हैं और भूतल पर कार पार्किंग है.
उन्होंने बताया कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘गली संकरी होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचने और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे. हरेक मंजिल की तलाशी ली गई. तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चियों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया.

 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर से शुरू हो जाएगी उड़ान
Posted Date : 15-Mar-2024 2:05:58 am

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सितंबर से शुरू हो जाएगी उड़ान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पिकअप भवन सभागार में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है, जो निर्धारित समय पर पूरा हो जाएगा। सितंबर 2024 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मंत्री ने पूरी टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मंत्री नंदी ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश का जेवर क्षेत्र एनसीआर का सबसे विकसित क्षेत्र होगा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एयर कार्गो का हब बनेगा। एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी की स्थापना क्षेत्र के चौतरफा विकास को गति देगी। यह क्षेत्र युवाओं के लिए विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार का सृजन करेगा।
सीईओ यीडा अरूण वीर सिंह ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को 43,750 करोड़ रुपए के निवेश के लक्ष्य दिए गए थे। जिसके सापेक्ष यीडा ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक 45,148 करोड़ का निवेश जीबीसी में धरातल पर उतारने का कार्य किया। इससे करीब 1 लाख 32 हजार 663 से अधिक रोजगार सृजन की संभावना है।
सीईओ यीडा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए यीडा ने 9,992 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। सरकार की ओर से बजट मिलने के कारण 13,271 एकड़ लैंड बैंक एक्वायर करने का लक्ष्य है। अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट के आधार पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 64.7 प्रतिशत और लीज रेट लेकर रजिस्ट्री कराई जा रही है। वहीं, पेनाल्टी पर छूट दी जा रही है, जिसका लाभ 24 हजार से अधिक भवन स्वामियों को मिल रहा है।

 

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुए आईएनएस अग्रे और आईएनएस अक्षय
Posted Date : 13-Mar-2024 5:39:13 pm

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुए आईएनएस अग्रे और आईएनएस अक्षय

0-समंदर में बढ़ी सेना की ताकत, 
नईदिल्ली। भारतीय नौसेना ने दो नए शिप लॉन्च किए हैं। समुद्र में सेना की ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना के बेड़े में दो नए जहाज शामिल किए गए हैं। समुद्री अभियानों को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा इन दो नए जहाजों को लॉन्च किया गया है। तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना के लिए बनाए गए दो नए जहाजों को बुधवार को यहां लॉन्च किया गया। इन जहाजों की खास बात ये होगी कि इनके द्वारा तटीय जल में समुद्री अभियानों में तीव्रता लाई जाएगी। 
इन जहाजों को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित किया गया है। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की पत्नी नीता चौधरी द्वारा लॉन्च किया गया था। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। 
दोनों जहाजों के नाम आईएनएस अग्रे और आईएनएस अक्षय है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि इन जहाजों की प्राथमिक भूमिका तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियान चलाना है। इस समारोह के दौरान एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिनके पास आधुनिक जहाजों, पनडुब्बियों और एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की क्षमता है।

 

पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Posted Date : 13-Mar-2024 5:38:06 pm

पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0-राष्ट्र को दिया 1.25 लाख करोड़ का तोहफा
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को 1.25 लाख करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी गुजरात में आयोजित समारोह- इंडिया टेकएड में वर्चुअल तरीके से जुड़े. इस दौरान पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएगा. पीएम मोदी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभर में इनदिनों तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.
बता दें कि मोदी सरकार देश में देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए इको-सिस्टम मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पहले इकाइयां स्थापित करने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए पीएम मोदी ने 13 मार्च को इंडियाज टेकेड में 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन सेमीकंडक्टर उद्योग पर फोकस करने की नीति से देश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार पैदा होंगे. 
पीएम मोदी ने इस दौरान युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं. आज सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपये के तीन बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है. गुजरात के धौलेरा और सारण में सेमीकंडक्टर सुविधा हो, असम के मौरीगांव में सेमीकंडक्टर सुविधा हो. ये भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग का एक बड़ा ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम देश के नौजवानों के सपनों का कार्यक्रम है. आज के आयोजन भले ही सेमीकंडक्टर की शुरुआत का हो लेकिन भविष्य के भारत के असली स्टेकहोल्डर्स अगर कोई है तो ये मेरे सामने बैठे हुए मेरे युवा, मेरे नौजवान, मेरे स्टूडेंट्स, यही मेरे भारत की शक्ति हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए ग्लोबल सप्लाई चैन में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है. अपनी इन प्रयासों से उनका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा.

सुप्रीम कोर्ट 15 मार्च को करेगा चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति कानून से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई
Posted Date : 13-Mar-2024 5:37:49 pm

सुप्रीम कोर्ट 15 मार्च को करेगा चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति कानून से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित नए कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं को स्वीकार कर लिया।कोर्ट 15 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें एवं कार्यकाल) अधिनियम, 2023 से संबंधित इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ये याचिकाएं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ जया ठाकुर ने दायर की हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एडीआर की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने न्यायाधीश संजीव खन्ना, दीपांकर दत्ता और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ के समक्ष याचिकाओं का उल्लेख किया तो उन्होंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।पीठ ने उनसे एक उल्लेख पर्ची पेश करके उचित प्रक्रिया का पालन करने को कहा था, लेकिन बुधवार को न्यायाधीश खन्ना ने भूषण को बताया कि उन्हें अभी मुख्य न्यायाधीश से संदेश मिला है कि मामला शुक्रवार को सूचीबद्ध किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में कुछ दिन शेष हैं और 2 चुनाव आयुक्तों के पद रिक्त पड़े हैं।इनमें से चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दिया था, वहीं अनूप चंद्र पांडे पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए थे।अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही आयोग में बचे हैं।खबर है कि 15 मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाकी 2 आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अहम बैठक करने वाले हैं।
21 दिसंबर, 2023 को ये अधिनियम संसद से पारित हुआ था।नए कानून के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सलाह पर होगी, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) की जगह एक कैबिनेट मंत्री होंगे।इससे समिति में सरकार का बहुमत होगा और वो अपनी मर्जी के चुनाव आयुक्त नियुक्त करेगी।विपक्ष ने सीजेआई को समिति से हटाने का विरोध किया है।

 

बंगलूरू कैफे ब्लास्ट मामले के संदिग्ध से मिलने वाले शख्स को किया गिरफ्तार
Posted Date : 13-Mar-2024 5:37:36 pm

बंगलूरू कैफे ब्लास्ट मामले के संदिग्ध से मिलने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

0-एनआईए को बड़ी सफलता
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एनआईए के मुताबिक धमाके के अलग-अलग पहलुओं पर हो रही जांच के दौरान बेल्लारी में धमाके के मुख्य संदिग्ध को हिरासत में लिया।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एनआईए ने ब्लास्ट मामले में संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी। इसके बाद इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच के दौरान सैयद शब्बीर नाम के संदिग्ध को कर्नाटक के बेल्लारी जिले से हिरासत में लिया गया।
हृढ्ढ्र को मिली बड़ी सफलता के मामले में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक पुलिस ने बताया है कि बंगलूरू कैफे ब्लास्ट मामले के संदिग्ध से मिलने वाले शख्स शब्बीर को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शब्बीर को भी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट मामले में एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने बेल्लारी में एक मार्च को धमाके के मुख्य संदिग्ध से मुलाकात की थी। शब्बीर ने बेल्लारी में कथित तौर पर उससे बातचीत की थी।
इससे पहले संदिग्ध को आखिरी बार विस्फोट के लगभग आठ घंटे बाद 1 मार्च को बेल्लारी बस स्टैंड पर देखा गया था। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध एनआईए के रिकॉर्ड के मुताबिक विस्फोट के पांच दिन बाद एनआईए ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) मॉड्यूल के चार लोगों को हिरासत में लिया। एनआई की जांच के बारे में सूत्रों ने बताया कि रामेश्वरम कैफे धमाके के संदिग्ध ने कैफे से लगभग 3 किमी दूर जाने के बाद अपनी पोशाक बदल ली। पहले से पहनी गई बेसबॉल टोपी और शर्ट बदलकर उसने एक कैजुअल टी-शर्ट पहन ली।
गौरतलब है कि धमाके के आठ दिन बाद रामेश्वरम कैफे नौ मार्च के दिन दोबारा खोला गया। रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने बताया था कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं।