आज के मुख्य समाचार

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन : यासीन मलिक की पार्टी पर 5 साल का बैन, गृह मंत्री अमित शाह ने दी चेतावनी
Posted Date : 17-Mar-2024 1:47:32 am

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन : यासीन मलिक की पार्टी पर 5 साल का बैन, गृह मंत्री अमित शाह ने दी चेतावनी

नई दिल्ली । कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन पर प्रतिबंध बढ़ाते हुए, केंद्र सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि ‘जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट’ पांच साल की अवधि के लिए एक ‘गैरकानूनी संगठन’ होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल है।
उन्होंने आगे कहा कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे। गृह मंत्रालय  ने 2019 में आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत मलिक के संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस कदम से कुछ दिन पहले, सरकार ने यूएपीए की धारा 3(1) के तहत जमात-ए-इस्लामी  पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 

ईडीकी बड़ी कार्रवाई : बिहार में दो बड़े बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, इस मामले में चल रही है जांच
Posted Date : 17-Mar-2024 1:46:35 am

ईडीकी बड़ी कार्रवाई : बिहार में दो बड़े बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, इस मामले में चल रही है जांच

आरा । प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है। कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव स्थित आवास पर सुबह छह बजे से छापामारी चल रही है। बालू से जुड़े कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई मानी जा रही है। पुंज सिंह का कारोबार बिहार के अलावा झारखंड के धनबाद तक फैला हुआ है। बिहार में एक हफ्ते के अंदर ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
इसके अलावा आरा शहर के आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक दूसरे बड़े कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी सुबह से छापेमारी चलने की सूचना मिल रही है। विधि व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों को लगाया गया है। कोईलवर के धनडीहा गांव स्थित कारोबारी के आवास में दस जवानों समेत चार अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है। आरा के आनंद नगर स्थित आलीशान मकान में भी छह सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।

 

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल
Posted Date : 17-Mar-2024 1:46:11 am

प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल

नई दिल्ली । चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनुराधा पौडवाल ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अनुराधा पौडवाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का परिवार और बड़ा हो गया है। देश-विदेश में जब भी भक्ति गीत की बात होती है तो अनुराधा पौडवाल से बड़ा कोई और नाम नहीं है। उन्होंने 35 वर्षों से भक्ति गीत गाया है।
अरुण सिंह ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर, काशी कॉरिडोर और उज्जैन महाकाल के क्षेत्र सहित कई अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास हुआ है, उससे प्रभावित होकर अनुराधा पौडवाल ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है और उनके आने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी।
भाजपा में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा है कि उन्हें आज खुशी है कि वह आज उन लोगों को जॉइन कर रही हैं, जिनका सनातन से गहरा नाता है। यह उनका सौभाग्य है कि वह आज भाजपा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए एक भजन की कुछ पंक्तियां भी गाईं।

 

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर
Posted Date : 17-Mar-2024 1:45:23 am

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए 23 से 27 मार्च तक सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया की यात्रा पर जाएंगे।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की यात्रा क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत का अवसर प्रदान करेगी।
रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए डॉ. जयशंकर ने आखिरी बार अक्टूबर 2023 में सिंगापुर का दौरा किया था और राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की थी।
डॉ. जयशंकर के निमंत्रण पर मलेशिया के तत्कालीन विदेश मंत्री जाम्ब्री अब्दुल कादिर नवंबर 2023 भारत आए थे और नई दिल्ली में छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की थी।
जून 2023 में फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक ए. मनालो और जयशंकर ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता की थी।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस दौरान आपसी चिंता के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक और ठोस चर्चा की थी।
0

चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी सौगात, देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
Posted Date : 16-Mar-2024 2:12:08 am

चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी सौगात, देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी. 
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है. 
उन्होंने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था कि विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई. भारत में पेट्रोल के दाम बढऩे के बजाय पिछले ढ़ाई सालों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!
हरदीप पुरी ने आगे लिखा, भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे. यानि भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता को बरकरार रखा. भारत इकलौता ऐसा देश था जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए. हमने जहां से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं. 
 हरदीप पुरी ने लिखा, 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन 94 प्रति लीटर है लेकिन इटली में 168.01- यानी 79 प्रतिशत अधिक; फ्रांस में 166.87 यानी 78 प्रतिशत अधिक; जर्मनी में 159.57 यानी 70 प्रतिशत अधिक और स्पेन में 145.13 यानी 54 प्रतिशत अधिक और ऐसे ही डीजल के दामों की तुलना कीजिए तो यदि भारत की औसत 87 प्रति लीटर है तो इटली में 163.21 यानी 88 प्रतिशत अधिक; फ्रांस में 161.57 यानी 86 प्रतिशत अधिक; जर्मनी में 155.68 यानी 79 प्रतिशत अधिक और स्पेन में 138.07 यानी 59 प्रतिशत अधिक! 

 

मीरजापुर में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो और बाइक में टकराई, तीन की हुई मौत
Posted Date : 16-Mar-2024 2:11:51 am

मीरजापुर में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो और बाइक में टकराई, तीन की हुई मौत

ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बडक़ा मोड़ घुमान के पास शुक्रवार को दोपहर चीनी लादकर घाटी में नीचे उतरते समय ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई टक्कर से बोलेरो पलट गई ट्रक आगे चल रही बाइक से टकराते हुए बडक़ा मोड़ घुमान के पास पलट गया। घटना में बोलेरो में सवार पांच लोग घायल हुए हैं जबकि बाइक पर सवार दो बालिका व उसकी मां की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में भर्ती करवाया। जहां गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिसमें बाइक में सवार तीन लोगों की उपचार के दौरान मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गूढ़ निवासी नरेंद्र शुक्ला अपनी बोलेरो गाड़ी से परिवार सहित गैपुरा, मीरजापुर के नदिनी गांव अपनी बेटी पारो पाठक के घर जा रहे थे कि जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बडक़ा मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचे तो पीछे से महाराष्ट्र के लातूर जिले से चीनी लादकर आ रहे ट्रक का घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो गया। ट्रक ने अनियंत्रित होकर बोलेरो में टक्कर मार दिया जिससे बोलेरो पलट गई। इसके बाद ट्रक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक डिवाइडर में टकरा गई। घटना में 27 वर्षीय बाइक चालक दूधनाथ उर्फ गोविंद मौर्य निवासी मिसिरगवां थाना हनुमना जिला मऊगंज, बाइक पर पीछे बैठी मौसेरी बहन 28 वर्षीया  सविता उर्फ कंचन मौर्या पत्नी फूलचंद निवासी गुर्गी थाना हलिया और उसकी तीन वर्षीया बेटी अनुष्का की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल छह वर्षीया पुत्री उषा का उपचार मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी सविता अपनी दो बेटियों के साथ अपनी मौसी के घर मध्य प्रदेश के मिसिरगवां गांव में बीते 11 मार्च को शादी समारोह में गई थी। जहां शुक्रवार दोपहर मौसेरे भाई गोविंद के साथ बाइक से अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने घर गुर्गी जा रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। वहीं बोलेरो में सवार 50 वर्षीय नरेंद्र शुक्ला उनकी 47 वर्षीया पत्नी सीता शुक्ला 16 वर्षीया पुत्री अंतिमा व 10 वर्षीया पुत्री पायल तथा बोलेरो चालक अतुल चर्तुवेदी घायल हो गए। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में उपचार करवाया गया बोलेरो में सवार सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।  ट्रक चालक 50 वर्षीय मारूति बापूराव बेकरे बाल बाल बच गया है, जबकि ट्रक में सवार 25 वर्षीय खलासी ओमकार निवासी हरंगूल जिला लातूर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी बाइक चालक गोविंद मौर्य उसकी मौसेरी बहन सविता और उसकी छह वर्षीया बेटी अनुष्का की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है। हादसे कुल दस लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल एक बालिका और ट्रक खलासी का मंडलीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।अन्य घायलों की हालत सामान्य है।