आज के मुख्य समाचार

पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही करीब 40 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
Posted Date : 19-Mar-2024 4:13:06 am

पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही करीब 40 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

2 अभियुक्त 535 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी के लिए प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक व 1 कार के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर 18 मार्च । अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दौराने चैकिंग 2 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 40 लाख रूपये कीमत की 535 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट व 1 कार को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पकडे गये शातिरमनी राणा  पुत्र जगतराम निवासी तुगालागेट मन्दिर वाली गली थाना  सदर जनपद अमृतसर, पंजाब,  गुरआशिष पुत्र पवन कुमार निवासी स्काई नेट टावर्स पटियाला रोड जिकरपुर थाना जिकरपुर मोहाली, पंजाब है। जिनके कब्ज ेसे 535  पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू मार्का फोर सैल इंन पंजाब ;कीमत करीब 40 लाख रूपयेद्ध तस्करी में प्रयुक्त 1 ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट, एक फोरच्यूनर कार घटना में प्रयुक्त बरामद किया। पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में शराब की डिमाण्ड बढ जाती है जिस कारण हम लोग पंजाब राज्य से ट्रक में अवैध शराब भरकर प्लाई के नीचे छिपा कर पंजाब से हरियाणा, उत्तरप्रदेश के रास्ते होते हुए बिहार राज्य लेकर जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए हम लोग ट्रक के ऊपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थें। जिसमे मनी राणा का कार्य शराब को ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाने का है तथा गुरआशिष का कार्य बिहार में बिक्री कराने का है। इस कार्य में हमारे साथी रोहित खुराना पुत्र सेवाराम निवासी स्टेट कालोनी थाना सदर, अमृतसर पंजाब,  सोनू पुत्र नामालूम निवासी तरनतारण, राजेश पुत्र नामालूम निवासी भिवानी हरियाणा भी शामिल है जो हमें अमृतसर से शराब भरकर देते है जिसें हम बिहार पहुंचाने का कार्य करते है। जिसको पहुचानें के लिए हमे पैसें दिए जाते है। आज भी हम ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसमें अवैध शराब भरकर ले जा रहे थे जिसे आपने पकड लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. आनन्द देव मिश्र थना बुढाना, प्र. नि. महेश नन्दन लाल आबकारी, प्र. नि. राजीव कुमार सर्विलांस सेल, उ.नि. संदीप कुमार थाना बुढना, है. कां. संजय कुमार, कां. मोहित कुमार, नकुल सागवान, कां. अंकित कुमार, अंकुर कुमार थाना बुढाना शामिल रहे।

 

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, हथियार लाइसेंस मामले में एससी ने मंजूर की जमानत याचिका
Posted Date : 19-Mar-2024 4:12:39 am

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, हथियार लाइसेंस मामले में एससी ने मंजूर की जमानत याचिका

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को माफिया डॉन से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत याचिका मंजूर कर ली। अब्बास अंसारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शूटिंग प्रतियोगिताओं के बहाने विदेशी बंदूकें खरीदने का मामला दर्ज किया था। न्यायमूर्ति बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, कैद की अवधि और आरोपों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, हम पाते हैं कि याचिकाकर्ता जमानत पाने का हकदार है।
पीठ में न्यायमूर्ति संदीप मेहता भी शामिल थे। शीर्ष अदालत ने अब्बास अंसारी को ट्रायल कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अब्बास अंसारी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि याचिकाकर्ता को मौजूदा मामले में झूठा फँसाया गया है। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से, वह अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण पीडि़त है।
दूसरी ओर, अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) गरिमा प्रसाद ने आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। शीर्ष अदालत ने जनवरी में जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया था और चार सप्ताह की अवधि के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब माँगा था।
पिछले साल नवंबर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अब्बास की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। उस पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन द्वारा जारी आयात परमिट का उल्लंघन करते हुए एक पिस्तौल, एक राइफल और छह बैरल के आयात का आरोप है। इसके अलावा उसने प्रतिबंधित बोर वाले दो बैरल और बिना परमिट के तीन अतिरिक्त बैरल तथा एक पिस्तौल के आयात का भी आरोप है।
उच्च न्यायालय ने कहा था कि अब्बास ने एक रिवॉल्वर का विज्ञापन लाइसेंस लिया था और उसके पास 4,431 कारतूस थे। हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने कहा था कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा विधायक होने के नाते अब्बास से किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में देश के कानूनों का अधिक सम्मान करने की उम्मीद की जाती है।
अब्बास के खिलाफ 2019 में लखनऊ के महानगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के साथ शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में मामले की जाँच उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौंप दी गई। जाँच से पता चला कि अब्बास ने मुख्तार अंसारी के अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए शूटिंग प्रतियोगिताओं के नाम पर कथित तौर पर सिल्वेनिया से अत्याधुनिक हथियार खरीदे, लेकिन हथियारों का इस्तेमाल किसी प्रतियोगिता में नहीं, बल्कि अवैध गतिविधियों में किया गया था।

 

यात्री बस की टैंकर से जबरदस्त भिड़ंत, 21 लोगों की दर्दनाक मौत- 11 गंभीर रूप से घायल
Posted Date : 19-Mar-2024 4:12:01 am

यात्री बस की टैंकर से जबरदस्त भिड़ंत, 21 लोगों की दर्दनाक मौत- 11 गंभीर रूप से घायल

कंधार  । अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बीती रात एक सडक़ दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मावलवी मोहम्मद कासिम रियाज ने यह जानकारी दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह गेरेशक जिले में हुई जब हेरात जा रही एक यात्री बस, एक टैंकर और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई, जिससे 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना हो सकता है। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना में 21 लोगों की मौत और 38 घायलों की गिनती की है।
यातायात पुलिस महानिदेशालय के अनुसार, पिछले 10 महीनों में अफगानिस्तान में सडक़ दुर्घटनाओं के कारण 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं।

 

इंडियन नेवी 14 ने अरब सागर में भी पेश की बहादुरी की मिसाल, चालक दल के 17 सदस्यों को बचाया- 35 समुद्री डाकुओं ने किया सरेंडर
Posted Date : 18-Mar-2024 3:15:31 am

इंडियन नेवी 14 ने अरब सागर में भी पेश की बहादुरी की मिसाल, चालक दल के 17 सदस्यों को बचाया- 35 समुद्री डाकुओं ने किया सरेंडर

नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी बहादुरी की एक और मिसाल कायम की है। ढ्ढहृस् कोलकाता ने शनिवार को पिछले साल 14 दिसंबर को अपहृत पूर्व-एमवी रुएन से चालक दल के 17 सदस्यों को सफलतापूर्वक बचाते हुए सभी 35 सोमाली समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया। इंडियन नेवी का 40 घंटे का ऑपरेशन शाम को खत्म हुआ और चालक दल के सभी सदस्यों को बिना किसी चोट के बचा लिया गया।
नौसेना के अनुसार, आईएनएस कोलकाता ने समुद्री डाकू जहाज रुएन को भारतीय तट से लगभग 2600 किमी दूर रोका था और आईएनएस सुभद्रा, हेल आरपीए, पी8आई समुद्री गश्ती विमान और मार्कोस – प्रहार को सी-17 विमान द्वारा हवा में गिराया। इस कार्रवाई के कारण समुद्री डाकू जहाज रुकने के लिए मजबूर हो गया। जहाज से अवैध हथियार, गोला-बारूद और प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई।
नौसेना के प्रवक्ता विवेक मधवाल ने कहा, ‘आईएनएस कोलकाता ने पिछले 40 घंटों में ठोस कार्रवाई करके सभी 35 समुद्री डाकुओं को सफलतापूर्वक घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया तथा बंधक बनाए गए जहाज से चालक दल के 17 सदस्यों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की।’

 

वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी पर ईडी ने कसा शिकंजा, एक करोड़ की संपत्ति जब्त
Posted Date : 18-Mar-2024 3:15:13 am

वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी पर ईडी ने कसा शिकंजा, एक करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तराखंड में वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी की लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूडक़ी का परिचालन करने वाली वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी की यह जमीन उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भूमि और भवन के रूप में है।
प्रवर्तन निदेशालय ने एससी/एसटी छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में यह कार्रवाई की है। ईडी ने वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जाँच शुरू की था। जांच में पता चला कि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूडक़ी ने 2013-14 से 2016-17 की अवधि के लिए समाज कल्याण विभाग, हरिद्वार से एससी/एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी तरीके से भारी मात्रा में छात्रवृत्ति की रकम प्राप्त की थी। यह भी पता चला है कि संस्थान ने एससी/एसटी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए झूठे दावे किए थे। इसके बाद छात्रों के निजी खर्च और कॉलेज की ट्यूशन फीस दिखाकर छात्रवृत्ति की रकम कॉलेज के खाते में जमा करा दी गई। फिर इस राशि को वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने निकाल लिया।
सरकारी खजाने को इस वजह से काफी नुकसान हुआ है। ईडी की जाँच में पता चला कि गलत तरीके से प्राप्त रकम को या तो वर्धमान एजुकेशनल सोसायटी के बैंक खातों या कॉलेज के अन्य खातों में भेज दिया गया और ट्रस्टियों के खर्चों के लिए उपयोग किया गया। यह भी पता चला है कि रकम की नकद निकासी भी की गई। इसी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।

 

तीन दिवसीय ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में एक हजार स्टार्टअप व पांच हजार उभरते उद्यमी लेंगे भाग
Posted Date : 18-Mar-2024 3:14:57 am

तीन दिवसीय ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में एक हजार स्टार्टअप व पांच हजार उभरते उद्यमी लेंगे भाग

नई दिल्ली । राजधानी के भारत मंडपम व भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) में 18-20 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में 1,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक, 5,000 भावी उद्यमी और 40 हजार आगंतुक भाग लेंगे।
इस मौके पर 34 से अधिक डीप-टेक स्टार्टअप नैसकॉम पवेलियन में अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर अपनी भूमिका को बताने के लिए वरिष्ठ महिला नेता भी भाग लेंगी।
नैसकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष के अनुसार, ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में, हम सिर्फ स्टार्टअप का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं; बल्कि हम एक ऐसा माहौल तैयार कर रहे हैं, जहां महिलाएं हर परिस्थिति में रचनात्मकता के साथ नेतृत्व करती हैं और उद्योगों के विकास में योगदान देती हैं।
‘स्टार्टअप महाकुंभ’ ने गूगल प्ले स्टोर पर अपना आधिकारिक ऐप भी लॉन्च किया है, जहां सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकेंगी।
यह आयोजन एआई और सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास), डी2सी/उपभोक्ता ब्रांड, एग्रीटेक, फिनटेक, डीपटेक, बायोटेक और फार्मा, इनक्यूबेटर, क्लाइमेट टेक, ई-स्पोर्ट्स और बी2बी मैन्युफैक्चरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में व्यावहारिक चर्चा का अवसर प्रदान करेगा।