आज के मुख्य समाचार

बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, झूठे विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस
Posted Date : 20-Mar-2024 4:01:02 am

बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, झूठे विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह बाद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के कथित भ्रामक विज्ञापन को लेकर यह आदेश सुनाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी योगगुरु रामदेव को नोटिस जारी कर कोर्ट में बुलाया था। कोर्ट ने तीन सप्ताह के भीतर पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण और योगगुरु रामदेव से जवाब मांगा था। इसके अलावा सुपरीम कोर्ट ने संस्था के विज्ञापन प्रकाशित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।
डॉक्टरों के संगठन का कहना है कि बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डॉक्टरों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया। इसके अलावा कोर्ट से रोक के बाद भी उन्होंने विज्ञापन प्रकाशित करवाया। कोर्ट ने भी कहा था कि, आदेश के बाद भी विज्ञापन प्रकाशित हो रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि केमिकल आधारित दवाएं से अच्छी पतंजलि की दवाएं हैं। ऐसे में पतंजलि आयुर्वेद लगातार कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है।
दरअसल पतंजलि आयुर्वेद ने कोर्ट को अंडरटेकिंग दी थी और इसके बावजूद विज्ञापन छपवाया। ऐसे में जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने नाराजगी जाहिर करते हुए रामदेव और एमडी आचार्य बालकृष्ण से जवाब मांगा। जवाब नहीं मिलने पर कोर्ट ने हाजिर होने का आदेश दे दिया और अवमानना का नोटिस भी थमा दिया। पतंजलि के विज्ञापनों में बाबा रामदेव की तस्वीर भी लगी थी। ऐसे में कोर्ट ने उन्हें भी पार्टी बनाया और पूछा कि आखिर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों ना शुरू की जाए?

 

हिंद महासागर में समुद्री डकैतों व आतंकवाद से निपटने के लिए भारत प्रतिबद्ध : पीएम मोदी
Posted Date : 20-Mar-2024 4:00:47 am

हिंद महासागर में समुद्री डकैतों व आतंकवाद से निपटने के लिए भारत प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत हिंद महासागर में जहाजों के परिवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और समुद्री डकैती व आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सोमवार को अपहृत बुल्गारियाई जहाज एमवी रुएन के सफल बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय नौसेना के प्रति बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव के आभार की सराहना करते हुए यह बात कही।
पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, राष्ट्रपति आपके संदेश की हम सराहना करते हैं। हमें खुशी है कि सात बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौट जाएंगे। भारत हिंद महासागर में नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और समुद्री डकैतों व आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। जहाज ‘रूएन’ का पिछले साल दिसंबर में अरब सागर में समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया था।
एक्स पर एक पोस्ट में, बुल्गारियाई राष्ट्रपति ने कहा, अपहृत बुल्गेरियाई जहाज रुएन और सात बुल्गारियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने के लिए भारतीय नौसेना की बहादुरी भरी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक आभार। इससे पहले, बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया गेब्रियल ने कहा था कि उन्होंने भारतीय नौसेना के ऑपरेशन पर बुल्गारिया में भारतीय राजदूत संजय राणा से बातचीत की और बुल्गारियाई नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

 

 

लोकसभा चुनावों में थी बड़ी वारदात की साजिश, पुलिस ने 4 नक्सलियों को किया ढेर; 36 लाख था इनाम
Posted Date : 20-Mar-2024 4:00:34 am

लोकसभा चुनावों में थी बड़ी वारदात की साजिश, पुलिस ने 4 नक्सलियों को किया ढेर; 36 लाख था इनाम

मुंबई ।  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज मंगलवार सुबह बड़ी मुठभेड़ हुई है। इसमें महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान 4 नक्सली मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा है।
इस जानकारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल ष्ट-60 कमांडो और बीएसएफ के कमांडो ने जंगली इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर देर तक नक्सली और पुलिस के बीच एनकाउंटर चला। बाद में पुलिस ने मौके से 4 नक्सलियों के शव बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल समेत कई हथियार जब्त भी किए। बताया जा रहा है कि मारे गए इन चारों नक्सलियों के ऊपर 36 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। फिलहाल, पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की है। गौरतलब है कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया था कि जिले के कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में चिलपरस गांव के पास सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।

 

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, 2.5 किलो अफीम, 2.25 लाख रुपए ड्रग मनी और एक कार के साथ दो गिरफ्तार
Posted Date : 20-Mar-2024 4:00:08 am

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, 2.5 किलो अफीम, 2.25 लाख रुपए ड्रग मनी और एक कार के साथ दो गिरफ्तार

जालंधर । पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके और 2.5 किलोग्राम अफीम, 2.25 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक कार जब्त करके एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।  उन्होंने बताया कि रामा मंडी पुलिस को कमल विहार में चेकिंग के दौरान सूर्या एन्क्लेव की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। वहीं स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस पार्टी ने कार का पीछा किया और उसकी जांच शुरू कर दी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तलाशी के दौरान मनदीप नांगल पुत्र बलवीर सिंह निवासी संतोखपुरा जालंधर से 1 किलो अफीम और हरजिंदर सिंह उर्फ मेजर पुत्र चरण सिंह निवासी गांव बोजा, थाना घुमान, गुरदासपुर से 1.5 किलो अफीम बरामद की गई। उन्होंने बताया कि हुंडई आई20 कार के साथ 2.25 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। स्वपन शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि हरजिंदर सिंह झारखंड से 90,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम खरीदता था और उसे यहां 1.10 से 1.30 लाख रुपये में बेचता था।
इसी तरह, पुलिस आयुक्त ने कहा कि मनदीप नांगल ने हरजिंदर से 1.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अफीम खरीदी और फिर इसे अन्य आपूर्तिकर्ताओं को 1.70 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच दिया।  उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में एनडीपीएस एक्ट 18-61-85 के तहत दिनांक 18-03-24 को मामला दर्ज कर लिया गया है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और अन्य विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

 

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब बिहार में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर
Posted Date : 20-Mar-2024 3:59:51 am

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब बिहार में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर

सीतामढ़ी । हिंदुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण होने के बाद अब उत्तर बिहार के सीतामढ़ी जिले में माता सीता का भव्य मंदिर बनाने की योजना है, जिसे उनका जन्म स्थान माना जाता है। बिहार सरकार ने सैद्धांतिक रूप से एक नया मंदिर बनाने के लिए सीतामढ़ी में मौजूदा मंदिर के आसपास 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने का फैसला किया है।
बिहार के पूर्व एमएलसी और भाजपा सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा,  माता सीता के लिए सीतामढ़ी वही है, जो राम के लिए अयोध्या है. यह हिंदुओं के लिए पवित्र भूमि है। दुनिया भर से लोग अब अयोध्या में राम मंदिर में पूजा करने आएंगे और सीता की जन्मस्थली भी देखना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, सीतामढ़ी में एक मंदिर है, जो लगभग 100 साल पहले बनाया गया था, लेकिन यह बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। हमारा प्रस्ताव एक नया मंदिर बनाने का है, जो अयोध्या में राम मंदिर जितना ही भव्य हो।

 

साबरमती-आगरा सुपरफास्ट के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री
Posted Date : 19-Mar-2024 4:18:40 am

साबरमती-आगरा सुपरफास्ट के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बचे यात्री

0-अजमेर में बड़ा रेल हादसा
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन के कम से कम चार कोच के ट्रैक से उतरने की खबर है. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार-सोमवार की रात में हुआ. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि, साबरमती से आगरा जा रही गाड़ी संख्या 12548 अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास पटरी से उतर गई. ट्रेन के चार यात्री डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए.
उन्होंने कहा, रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है. हालांकि, जिन लोगों को मामूली चोटें आईं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.  रेलवे अधिकारियों ने अजमेर स्टेशन पर एक सहायता डेस्क स्थापित की है और सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने कहा कि, आज सुबह करीब 01:04 बजे ट्रेन नंबर 12548, साबरमती-आगरा कैंट अजमेर के पास पटरी से उतर गई. इसमें इंजन और चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन लिया और ट्रैक को बहाल कर दिया. उन्होंने कहाकि डाउन ट्रैक को फिट कर दिया गया है. हादसे की वजह से छह ट्रेन प्रभावित हुईं हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए हम कुछ जरूरी उपाय कर रहे हैं.