आज के मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी, 102 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू; 19 अप्रैल को मतदान
Posted Date : 21-Mar-2024 2:53:16 am

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी, 102 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू; 19 अप्रैल को मतदान

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों का ऐलान चंद दिन पहले हो चुका है। अब पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले चरण में होने वाले 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। हालांकि, बिहार के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 28 मार्च रखी गई है। जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है। इसके अलावा बिहार में नामांकन वापस लेने के लिए दो अप्रैल की तारीख निर्धारित है।
हालांकि, एक त्योहार के कारण बिहार में पहले चरण में होने वाले लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च रखी गई है। बिहार की 40 में से चार सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। दरअसल, पहले चरण में जिन 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होगा। उनमें पुडुचेरी, मिजोरम, मेघालय, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नगालैंड, अंडमान निकोबार शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को सात अलग-अलग चरणों में चुनाव होंगे। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

 

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर
Posted Date : 21-Mar-2024 2:52:40 am

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर

कुशीनगर। जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सहुआडीह रेगुलेटर के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर दो मोटर साइकिलो के आमने-सामने टक्कर में सर्वेश पुत्र भोला 22 वर्ष व परदेशी पुत्र नगेशर की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर पीछे सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिश्रौली पुलिस कागजी कोरम पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनकी स्थिति नाज़ुक देख डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रौली विश्राम पट्टी गांव निवासी सर्वेश व सोहरौना गांव निवासी चंदेश अपनी मोटर साइकिल से पडरौना से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। अभी सहुआडीह रेगुलेटर से कुछ ही दूर पश्चिम पहुंचे ही थे कि पडऱौना से मिश्रौली की तरह जा रहे  एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर पडरौना की ओर आ रहे थे कि आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें मिश्रौली विश्राम पट्टी निवासी सर्वेश व रामकोला थाने के गांव धुआंटीकर निवासी परदेशी की घटना स्थल पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे चंदेश निवासी सोहरौना, रमाकांत निवासी धुआं टीकर, बैजनाथ निवासी भुवनी घुघुली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागज़ी कोरम पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां उनकी हालत नाज़ुक देख डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

 

स्टार्टअप महाकुंभ में मोदी बोले: भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे
Posted Date : 21-Mar-2024 2:52:08 am

स्टार्टअप महाकुंभ में मोदी बोले: भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया... इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं।
स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं। कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है,और यही सपने हैं, यही शक्ति है,इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा। मोदी ने कहा, हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं... कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है... और यही सपने हैं, यही शक्ति है... इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ... 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने ढ्ढञ्ज और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, स्टार्टअप महाकुंभ भारत के अभिनव प्रतिभा, कैन डू स्पिरिट और प्रभाव करने की प्रबल इच्छा शक्ति का एक प्रतीक है। 21वीं सदी स्टार्टअप की सदी है और स्टार्टअप इसे भारत की सदी बनाएगा, ये मेरा पक्का विश्वास है।

 

अपने दफ्तर में ही 2 लाख रुपए रिश्वत ले रहा था जीएसटी का डिप्टी कमिश्नर, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
Posted Date : 21-Mar-2024 2:51:34 am

अपने दफ्तर में ही 2 लाख रुपए रिश्वत ले रहा था जीएसटी का डिप्टी कमिश्नर, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

लखनऊ । विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडेय को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को विजिलेंस टीम सेल्स टैक्स मुख्यालय पहुंची और धनेंद्र पांडेय को 2 लाख रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। पांडेय एडम डाटा सर्विसेज से रिश्वत की रकम ले रहे थे। सेल टैक्स ऑफिस में विजिलेंस टीम की दबिश से हडक़ंप मच गया। कुछ देर तक तो वहां काम कर रहे अन्य अधिकारी और कर्मचारी तो कुछ समझ ही नहीं पाए कि मामला क्या है, लेकिन बाद में धीरे-धीरे जब कर्मचारियों और अधिकारियों को डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र कुमार पांडे की गिरफ्तारी की जानकारी हुई तो सभी सकते में रह गए।

 

नागरिकता देने पर रोक नहीं...  सीएए पर केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
Posted Date : 20-Mar-2024 4:01:45 am

नागरिकता देने पर रोक नहीं... सीएए पर केन्द्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता संशोधन नियम 2024 (11 मार्च 2024 को अधिसूचित) के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की याचिकाओं पर मंगलवार केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई की तारीख नौ अप्रैल मुकर्रर की। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद केन्द्र सरकार को राहत दी है। ष्ट्र्र नोटिफिकेशन पर फिलहाल रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। पीठ के समक्ष केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील देते हुए कहा, 237 याचिकाएं हैं। रोक (सीएए पर) लगाने की मांग करते हुए 20 आवेदन हैं। मुझे जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए।
अधिनियम (सीएए) किसी की नागरिकता नहीं छीनता है। याचिकाकर्ताओं के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं है। पीठ उनकी इस गुहार पर कहा कि वह इस मामले में अगली सुनवाई नौ अप्रैल को करेगी। याचिकाएं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और अन्य की ओर से दायर की गई थी। शीर्ष अदालत ने 15 मार्च को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की शीघ्र सुनवाई की गुहार स्वीकार करते हुए मामले को 19 मार्च के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था।

 

सेलम में पीएम मोदी का दिखा अनोखा अंदाज, 11 शक्ति अम्माओं का मंच पर किया सम्मान
Posted Date : 20-Mar-2024 4:01:28 am

सेलम में पीएम मोदी का दिखा अनोखा अंदाज, 11 शक्ति अम्माओं का मंच पर किया सम्मान

नई दिल्ली । जहां एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शक्ति से लड़ाई वाले बयान को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु के सेलम रैली में ‘नारी शक्ति’ के सम्मान में अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, पीएम मोदी ने यहां रैली को संबोधित करने से पहले मंच पर ’11 शक्ति अम्माओं’ को सम्मानित किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर पीएम मोदी सभी ‘शक्ति अम्माओं’ का हाथ जोडक़र अभिवादन कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ‘मिशन दक्षिण’ पर हैं। इससे पहले उन्होंने केरल के पलक्कड़ में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया था। पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के जयकारे भी लगाए। पहली बार दक्षिण के राज्यों में पीएम मोदी के रोड शो में इतनी बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी जब लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तो लोग भावुक हो गए थे।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के शक्ति से लड़ाई वाले बयान पर फिर एक बार उनपर जमकर निशाना साधा। मंच से पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं।
उन्होंने कहा, अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन, इंडी एलायंस के प्लान मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं, ये तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है।
पीएम मोदी ने कहा, इंडी एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान डीएमके और कांग्रेस का इंडी एलायंस कभी नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन, हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते। इन्होंने तमिल संस्कृति के प्रतीक पवित्र सेंगोल की संसद में स्थापना का विरोध किया।