आज के मुख्य समाचार

एल्विश यादव को बड़ी राहत, मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट मामले में कोर्ट से मिली जमानत
Posted Date : 24-Mar-2024 4:16:09 am

एल्विश यादव को बड़ी राहत, मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट मामले में कोर्ट से मिली जमानत

गुरुग्राम ।  बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट मामले में शनिवार को गुरुग्राम की एक अदालत ने जमानत दे दी। उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस एल्विश यादव को गुरुग्राम कोर्ट ले कर आई, जहां गुरुग्राम पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद यादव को मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार की अदालत में पेश किया गया।
सेक्टर -53 पुलिस स्टेशन के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) राजेंद्र कुमार ने आईएएनएस को बताया, एल्विश यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है। उन्हें शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे अदालत में पेश किया गया और उनके वकीलों द्वारा जमानत बांड भरने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
गुरुग्राम पुलिस ने यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट मामले में यादव का बयान दर्ज किया। बयान दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने एल्विश को जमानत दे दी। एसएचओ ने पहले कहा था कि एल्विश को 18 मार्च को हुए हमले के मामले में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। हालांकि एल्विश को पहले ही नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने एल्विश यादव के प्रोडक्शन वारंट के लिए गुरुग्राम कोर्ट में भी आवेदन किया था, जहां 27 मार्च को यादव की पेशी तय थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें नोएडा कोर्ट से जमानत मिल गई।
हालांकि इस बीच एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच हुए समझौते की बात भी सामने आई है। यह बताया गया कि एल्विश ने मैक्सटर्न से माफी मांग ली। एल्विश ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें ब्रदरहुड लिखा हुआ था। यह घटना 8 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 53 इलाके में एक शॉपिंग मॉल में हुई थी। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश यादव को दिल्ली के एक कंटेंट क्रिएटर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद, एल्विश और अन्य के खिलाफ सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

कैश फॉर क्वेरी मामला: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने ठिकानों पर की छापेमारी
Posted Date : 24-Mar-2024 4:15:50 am

कैश फॉर क्वेरी मामला: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने ठिकानों पर की छापेमारी

कोलकाता । टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज महुआ के आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापामारी की है। टीएमसी नेता पर यह कार्रवाई कैश फॉर क्वेरी मामले में की गई है। सीबीआई इस मामले में टीएमसी नेता के कोलकाता स्थित आवास और अन्य स्थानों पर तलाशी ले रही है।
इससे पहले गुरुवार को उनके खिलाफ सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज किया था। दिल्ली से सीबीआई की एक टीम महुआ के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके स्थित फ्लैट पर पहुंची है।
इससे पहले लोकपाल ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में ष्टक्चढ्ढ को महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। लोकपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाए। इसके साथ ही लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

 

सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, ईडी की कस्टडी को बताया गैरकानूनी; अर्जेंट हियरिंग की भी मांग
Posted Date : 24-Mar-2024 4:15:28 am

सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, ईडी की कस्टडी को बताया गैरकानूनी; अर्जेंट हियरिंग की भी मांग


नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर किया है। याचिका में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी को गैर कानूनी बताते हुए गिरफ्तारी को चैलेंज किया है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने अर्जेंट हियरिंग की भी मांग की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी है। सीएम केजरीवाल की दलील है कि गिरफ्तारी और रिमांड दोनों के आदेश अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। सीएम केजरीवाल ने इस मामले में 24 मार्च, रविवार तक तत्काल सुनवाई की मांग की है।
बता दें कि ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि कथित आबकारी घोटाला मामले में अपराध से अर्जित कमाई की ‘‘बड़ी लाभार्थी’’ रही आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा धनशोधन कराए जाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का फायदा उठाया। राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने केजरीवाल की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों के साथ सांठगांठ करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं।’’मामले में ईडी की दो साल की जांच के दौरान यह पहली बार है जब एजेंसी ने दावा किया है कि आप ‘‘प्रमुख लाभार्थी’’ थी।
केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग करने वाली ईडी की याचिका पर दलीलों के दौरान, मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दावा किया कि आबकारी नीति मामले में 200 से अधिक छापों के बावजूद आप नेता की अपराध में संलिप्तता दिखाने वाली कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

 

 

आतंकी हमले से दहला मॉस्को, सिटी मॉल में पांच बंदूकधारियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 60 लोगों की मौत
Posted Date : 24-Mar-2024 4:13:41 am

आतंकी हमले से दहला मॉस्को, सिटी मॉल में पांच बंदूकधारियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 60 लोगों की मौत

मॉस्को  ।  मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 60 से अधिक हो गई है। शनिवार को आईसीआर ने कहा, प्रारंभिक रूप से पुष्टि की गई है कि आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह बताया गया था कि कम से कम 40 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हमले में 100 से अधिक घायल हो गए। बॉडी कवच पहने और असॉल्ट राइफल से लैस तीन से पांच अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को मॉस्को के एक मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद आग लग गई। क्रोकस सिटी मॉल नरसंहार में हमले की जांच सुरक्षा एजेंसी, एफएसबी कर रही है। मॉल शहर की सीमा के ठीक बाहर मॉस्को क्षेत्र में पड़ता है। यहां स्थानीय समय के अनुसार, रात 8 बजे के आसपास हमला किया गया। आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद वहां अफरा तफरी फैल गई। हमलावरों ने संगीत समारोह में आए लोगों को निशाना बनाया और घटनास्थल के वीडियो में चारों ओर शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर इमारत में आग लगाने के लिए हथगोले भी फेंके। अधिकारियों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की, जिसमें कई एम्बुलेंस के साथ-साथ भारी हथियारों से लैस पुलिस इकाइयों को तैनात किया गया। भीषण आग को बुझाने में मदद के लिए एक हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जख़ारोवा ने कहा: रूसी विदेश मंत्रालय को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर हुई भयानक त्रासदी के बाद दुनिया भर से आम नागरिकों से संवेदना व्यक्त करने वाले फोन आ रहे हैं। वे इस खूनी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

 

देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, एक की मौत; 40 लोगों के दबे होने की आशंका
Posted Date : 23-Mar-2024 2:04:04 am

देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, एक की मौत; 40 लोगों के दबे होने की आशंका

सुपौल । बिहार के सुपौल जिले में आज सुबह बड़ा पुल हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सुपौल में बन रहे बकौर निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिर जाने की वजह से यहां अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है।
जानकारी के अनुसार, पुल का पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर गिर गया गया है, जिस वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी लोगों को निकाल लिया गया है।1200 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। पुल के इस तरह गिरने के बाद लोग अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इस घटना के बाद कंपनी के लोग मौके से गायब हो गए हैं। इस पुल के निर्माण का कांट्रैक्ट ट्रांस रेल कंपनी के पास है। इसको भारत माला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा था। इस ब्रिज की लंबाई 10.5 किलोमीटर है। सुपौल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

 

पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च सम्मान, किया 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित
Posted Date : 23-Mar-2024 2:03:35 am

पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च सम्मान, किया 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित

नई दिल्ली ।  दो दिन के भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए हैं।
भूटान दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को वहां के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया। बता दें कि अपनी स्थापना के बाद से यह पुरस्कार केवल चार प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया गया है। ऐसे में पीएम मोदी भूटान के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
इससे पहले 2008 में महामहिम रॉयल क्वीन दादी आशी केसांग चोडेन वांगचुक, परम पावन जे थ्रिज़ुर तेनजिऩ डेंडुप (भूटान के 68वें जे खेंपो) और 2018 में परम पावन जे खेंपो त्रुलकु न्गावांग जिग्मे चोएद्रा को यह सम्मान दिया जा चुका है।
इस सम्मान को पाने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा कि, भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।