आज के मुख्य समाचार

शराब घोटाले मामले में अब ईडी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भेजा समन,आज होगी पूछताछ
Posted Date : 31-Mar-2024 6:01:02 am

शराब घोटाले मामले में अब ईडी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भेजा समन,आज होगी पूछताछ

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी ने तलब किया है। शनिवार को ईडी कैलाश गहलोत से पूछताछ करेगी।
जांच एजेंसी के मुताबिक, कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था और ये मसौदा साउथ ग्रुप को लीक किया गया था।
अब इस मामले में दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री तथा आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी उनसे कुछ सवालों की जानकारी चाहती है।
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और इस समय ईडी की हिरासत में हैं।
उनसे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी गिरफ्तार हो चुके हैं। एक के बाद एक दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्री और नेता भी शराब घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं।
एक तरफ सडक़ों पर उतरकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ता भी अपना विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

 

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने फाइल की चार्जशीट, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
Posted Date : 31-Mar-2024 6:00:31 am

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने फाइल की चार्जशीट, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

रांची ।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के बडग़ाईं अंचल में 8.46 एकड़ जमीन के घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में शनिवार को चार्जशीट फाइल कर दी।
सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उनकी न्यायिक हिरासत के 60 दिन आज पूरे हो गए। नियमत: किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी के 60 दिन के भीतर चार्जशीट फाइल करना अनिवार्य होता है। ईडी की टीम एक ट्रंक में चार्जशीट के कागजात लेकर शाम करीब 4.20 बजे रांची कोर्ट पहुंची। ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ कुल 5,500 पन्नों में चार्जशीट फाइल की है। इसमें मनीलॉन्ड्रिंग में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया है।
गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर 3 फरवरी से पूछताछ शुरू की थी। अदालत के आदेश पर उनकी रिमांड की अवधि दो बार बढ़ाई गई है और उनसे कुल 13 दिनों तक जमीन की खरीदारी, व्हाट्सअप चैटिंग, अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेनदेन सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने कोर्ट को बताया था कि सोरेन ने कई बिंदुओं पर सीधा और संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सोरेन जमीन पर अपनी स्वामित्व की बात से लगातार इनकार करते रहे हैं। इस पर ईडी ने उनके सामने बडग़ाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल से मिले 8.46 एकड़ जमीन के साक्ष्य को रखा था।
सोरेन फिलहाल 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की चार्जशीट के बाद उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की आगे की कार्यवाही शुरू होगी।

 

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, यात्री कैब के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत
Posted Date : 30-Mar-2024 3:12:56 am

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, यात्री कैब के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में हादसे का शिकार हो गई है। कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 10 लोगों की मौत की अशंका है।
पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन मौके पर पहुंचे लेकिन इलाके में गहरी खाई, अंधेरे और बारिश के कारण बचाव अभियान शुरू होने में समस्या आ रही है। वहीं रामबन इलाके में हुए इस बड़े हादसे में कैब में यात्रा कर रहे कई यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में दुर्घटनास्थल से कथित तौर पर 10 शव बरामद किए गए हैं।

जम्मू-श्रीनगर : रामबन सडक़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर दुख जताया है। साथ ही घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
इसके अलावा पीएमएनआरएफ से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 की मदद दी जाएगी।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तडक़े यात्रियों से भरी एक कैब रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटनास्थल से 10 शव बरामद किए गए हैं।

 

मुकेश की आवाज कहे जाने वाले सिंगर कमलेश अवस्थी का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
Posted Date : 30-Mar-2024 3:12:30 am

मुकेश की आवाज कहे जाने वाले सिंगर कमलेश अवस्थी का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर

अहमदाबाद ।  मुकेश की आवाज कहे जाने वाले सिंगर कमलेश अवस्थी का 78 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में उनके घर पर निधन हो गया। वह पिछले एक महीने से कोमा में थे। अवस्थी के निधन से संगीत जगत में एक खालीपन सा आ गया। उन्होंने ने ‘गोपीचंद जासूस’ में राज कपूर के लिए अपनी आवाज दी थी। वह ‘प्यासा सावन’ के हिट गाने ‘तेरा साथ है तोज्’ के लिए मशहूर थे। अवस्थी की एक और उल्लेखनीय प्रस्तुति फिल्म ‘नसीब’ का गाना ‘जिंदगी इम्तिहान लेती है’ थी।
1945 में सावरकुंडला में जन्मे अवस्थी ने पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने भावनगर विश्वविद्यालय और भावनगर में कला गुरु भारभाई पंड्या के मार्गदर्शन में अपने संगीत करियर की शुरुआत की। उन्हें अपने एल्बम ‘ट्रिब्यूट टू मुकेश’ से प्रसिद्धि मिली, जो महान गायक मुकेश के साथ उनकी गायन समानता को दर्शाता है।
उनकी आवाज ने उन्हें ‘मुकेश की आवाज’ का खिताब दिलाया, खासकर तब जब राज कपूर ने फिल्म ‘गोपीचंद जासूस’ के लिए उनके गायन की प्रशंसा की, और कहा कि ऐसा लगा जैसे मुकेश वापस आ गए हैं। संगीत उद्योग विशेषकर गुजराती सिनेमा में अवस्थी के योगदान ने उन्हें व्यापक प्रशंसा दिलाई। उनकी विरासत में कई गुजराती गाने और स्टेज शो में सक्रिय उपस्थिति शामिल है, जिससे उन्हें क्षेत्रीय संगीत परिदृश्य में प्रतिष्ठा मिली।

 

गाजा के अस्पताल में दूसरी बार भडक़ी लड़ाई, 200 से अधिक लोगों की मौत- 800 लड़ाके गिरफ्तार
Posted Date : 30-Mar-2024 3:12:12 am

गाजा के अस्पताल में दूसरी बार भडक़ी लड़ाई, 200 से अधिक लोगों की मौत- 800 लड़ाके गिरफ्तार

यरुशलम  । गाजा सिटी के अल शिफा अस्पताल और इसके आसपास के इलाकों में भीषण लड़ाई जारी है। साढ़े पांच महीने के युद्ध में गाजा सिटी में दूसरी बार लड़ाई भडक़ी है। हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाके अस्पताल के भीतर और अन्य ठिकानों से इजरायली सैनिकों और उनके टैंकों पर रॉकेट और मोर्टार से हमले कर रहे हैं। 18 मार्च को अस्पताल परिसर में घुसे इजरायली सैनिकों ने अभी तक वहां पर 200 से ज्यादा लड़ाकों को मारा है।
इजरायली सैनिकों ने अस्पताल परिसर से 800 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में करीब 500 की हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के तौर पर पुष्टि हो चुकी है। गाजा के सबसे बड़े इस अस्पताल में हजारों बेघर लोगों ने शरण ले रखी है। इनके बीच छिपे लड़ाकों ने जब इजरायली सैनिकों पर हमले शुरू किए तब अस्पताल परिसर में इजरायली सेना घुसी थी। लड़ाई में अस्पताल परिसर में शरण लिए आमजनों और मरीजों के घायल होने की सूचना है। लड़ाई के चलते उनके इलाज में बाधा आ रही है। समुचित इलाज के अभाव में पांच लोगों के मरने की सूचना है।
अस्पताल में मौजूद आमजनों और मरीजों के लिए खाने की किल्लत भी पैदा हो गई है। गाजा के कई अन्य स्थानों पर भी लड़ाई जारी है, मरने वाले कुल फलस्तीनियों की संख्या बढक़र 32,552 तक पहुंच गई है। इस बीच फलस्तीन प्राधिकार के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गुरुवार को नया मंत्रिमंडल घोषित किया। करीब 20 वर्षों से प्राधिकार का नेतृत्व कर रहे अब्बास ने मार्च के शुरू में अपने निकट सहयोगी मुहम्मद मुस्तफा को प्रधानमंत्री बनाया था। अब वह विदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

 

दर्दनाक हादसा : बस पुल से खाई में गिरी, 45 की मौत; सिर्फ एक बच्ची की बच सकी जान
Posted Date : 30-Mar-2024 3:11:57 am

दर्दनाक हादसा : बस पुल से खाई में गिरी, 45 की मौत; सिर्फ एक बच्ची की बच सकी जान

केपटाउन  । दक्षिण अफ्रीका में ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को लेकर जा रही बस एक पहाड़ी दर्रे पर बने पुल से नीचे गिर गई। पुल से गिरने के बाद बस में आग लग गई जिसके चलते कम से कम 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस पड़ोसी देश बोत्सवाना से मोरिया शहर जा रही थी। देश के उत्तरी लिम्पोपो प्रांत के प्राधिकारियों ने बताया कि हादसे में केवल 8 साल की एक बच्चा जीवित बची है जिसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्ची को भी हालांकि गंभीर चोटें आई हैं।
लिम्पोपो प्रांतीय सरकार ने बताया कि बस ममातलकाला पुल से 164 फुट नीचे खाई में गिर गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। प्रांतीय सरकार ने बताया कि तलाश अभियान जारी है लेकिन कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है और वे अभी बस में ही फंसे हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि उनका मानना है कि बस पड़ोसी देश बोत्सवाना से मोरिया शहर जा रही थी जो मशहूर ईस्टर तीर्थस्थल है। उनके मुताबिक ऐसा लगता है कि बस के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उसकी भी मौत हो गयी।
राष्ट्रीय परिवहन विभाग ने बताया कि परिवहन मंत्री सिंडिसिवे चिकुंगा एक सडक़ सुरक्षा अभियान के लिए लिम्पोपो प्रांत में मौजूद थीं और उन्होंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि चिकुंगा ने पीडि़तों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार ईस्टर की छुट्टियों के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं के खतरे से अक्सर आगाह करती रहती है क्योंकि यह सडक़ यात्रा के लिए व्यस्त और खतरनाक समय होता है। पिछले साल ईस्टर वीकेंड के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।