आज के मुख्य समाचार

बंगाल में चक्रवाती तूफान ने मचाया कोहराम, 5 की हुई मौत, पीएम मोदी ने की ये अपील
Posted Date : 02-Apr-2024 3:15:08 am

बंगाल में चक्रवाती तूफान ने मचाया कोहराम, 5 की हुई मौत, पीएम मोदी ने की ये अपील

कोलकात्ता । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को आए तूफान के कारण मरने की वालों की संख्या बढक़र पांच हो गई है। इस तूफान में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिला मुख्यालय शहर के अधिकतर हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने से कई झोपडिय़ां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बनर्जी ने रविवार देर रात जिले का दौरा किया और लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक, हमारे पास पांच लोगों की मौत होने की खबर है। घायलों की संख्या काफी अधिक है। मैंने घायलों और तूफान में मारे गए लोगों के परिजन से मुलाकात की। राज्य प्रशासन पीडि़त परिवारों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करेगा।’’ मुआवजे के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा, ‘‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। आपको जिला प्रशासन से बात करनी होगी।’’ तूफान के कारण राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं एवं कई एकड़ क्षेत्र में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
जलपाईगुड़ी में आए चक्रवाती तूफान और पीडि़त परिवारों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया। उन्होंने लिखा, मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। अधिकारियों से बात की और उनसे भारी बारिश से प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने को कहा। मैं भी सभी से और भाजपा बंगाल के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि प्रभावित लोगों की सहायत करें।

 

आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, बैंक ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी
Posted Date : 02-Apr-2024 3:14:47 am

आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, बैंक ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज 90वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में आरबीआई के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां 90 रुपये का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। आरबीआई के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे।
इसके साथ ही कार्यक्रम में महाराष्ट्र के गवर्नर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत कराड भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का रिजर्व बैंक एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचा है। आरबीआई ने अपने 90 साल पूरे किए हैं। एक संस्थान के रूप में आरबीआई आजादी के पहले और आजादी के बाद का गवाह है। आज पूरी दुनिया में आरबीआई की पहचान उसके प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट की वजह से बनी है। मैं आप सभी को आरबीआई की स्थापना के 90 साल पूरे होने की बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि आरबीआई ने समय-समय पर अपनी विश्वसनीयता साबित की है और विश्व के कई बड़े देशों के केंद्रीय बैंक के सामने आरबीआई ने अपने कामकाज को बेहतर साबित किया।
पीएम मोदी ने कहा, अगले 10 साल के टारगेट को तय करते हुए हमें एक बात और ध्यान रखनी है। वो है भारत के युवाओं की आकांक्षाओं को। भारत आज दुनिया के सबसे युवा देश में से एक है। इस युवा आकांक्षाओं को पूरा करने में आरबीआई का अहम रोल है। आज देश देख रहा है- जब नीयत सही होती है, तो नीति सही होती है। जब नीति सही होती है, तो निर्णय सही होते हैं और जब निर्णय सही होते हैं, तो नतीजे सही मिलते हैं।
उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जब 2014 में रिजर्व बैंक के ‘अस्सी-वें’ वर्ष के कार्यक्रम में आया था, तब हालात एकदम अलग थे। भारत का पूरा बैंकिंग सेक्टर समस्याओं और चुनौतियों से जूझ रहा था। एनपीए को लेकर भारत के बैंकिंग सिस्टम की स्थिरता और उसके भविष्य को लेकर हर कोई आशंका से भरा हुआ था और आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक मजबूत और टिकाऊ प्रणाली माना जा रहा है। जो बैंकिंग सिस्टम कभी डूबने की कगार पर था, वो बैंकिंग सिस्टम अब प्रॉफिट में आ गया है और क्रेडिट में रिकॉर्ड वृद्धि दिखा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय जो लोग आरबीआई से जुड़े हैं, उन्हें मैं बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं। आज आप जो नीतियां बनाएंगे, जो काम करेंगे उनसे आरबीआई के अगले दशक की दिशा तय होगी। ये दशक इस संस्थान को उसके शताब्दी वर्ष तक ले जाने वाला दशक है और ये दशक विकसित भारत की संकल्प यात्रा के लिए भी उतना ही अहम है।

 

बड़े ब्रांडों का भरोसा: माई इनबॉक्स मीडिया वैश्विक टेक लीडर के रूप में मना रहा 14 साल का जश्न
Posted Date : 02-Apr-2024 3:14:25 am

बड़े ब्रांडों का भरोसा: माई इनबॉक्स मीडिया वैश्विक टेक लीडर के रूप में मना रहा 14 साल का जश्न

  • 20 देशों में 25 हजार से अधिक ग्राहकों के साथ बन गया है एक वैश्विक ताकत
  • दुनिया भर में आज 9 कार्यालय और 100 से अधिक है कर्मचारी

नई दिल्ली। आईटी और दूरसंचार समाधानों में अग्रणी बहुराष्ट्रीय निगम यानि मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन (एमएनसी) माई इनबॉक्स मीडिया (एमआईएम) ने अपनी 14 वर्ष की सफल यात्रा को चिन्हित किया है। 2010 में दिल्ली में पांच लोगों की एक छोटी टीम के साथ स्थापित  रूद्बरू 20 देशों में 25,000 से अधिक ग्राहकों के साथ एक वैश्विक ताकत बन गया है। 100 से अधिक कर्मचारियों वाली टीम और दुनिया भर में 9 कार्यालयों की उपस्थिति से उनकी प्रभावशाली वृद्धि रेखांकित होती है। एमआईएम का मुख्य मिशन व्यवसायों को सशक्त बनाना है। वह प्रत्येक ग्राहक की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए कस्टम-अनुरूप आईटी और संचार समाधान प्रदान करके इसे हासिल करता है। ग्राहकों की चुनौतियों का सीधे समाधान करने के लिए 50 से अधिक अनुप्रयोगों को विकसित करने के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ उनकी विशेषज्ञता परामर्श से परे फैली हुई है।
कंपनी के पास एक प्रतिष्ठित ग्राहक वर्ग है जिसमें सोनी, एतिहाद, बीएमडब्ल्यू, टाइटन, होंडा, एसबीआई, लेंसकार्ट और कई अन्य उद्योग दिग्गज शामिल हैं। यह भरोसा इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति एमआईएम की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। श्री यूसुफ हसन के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत कंपनी एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देती है जो आशा और कड़ी मेहनत के संयोजन को अपनी सबसे बड़ी संपत्ति मानती है।अब एमआईएम की नजरें और अधिक विस्तार पर टिकी हैं। वे वैश्विक नेता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए नए देशों में अपनी पहुंच बढ़ाने के अवसरों का सक्रिय रूप से प्रयास कर रहे हैं। इस महत्वाकांक्षा को एक समर्पित टीम द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है जो अपने ग्राहकों को लगातार मूल्य प्रदान करने में बहुत गर्व महसूस करती है।एमआईएम के प्रवक्ता का कहना है, हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमारे ग्राहकों की ज़रूरतें होती हैं। हम विशिष्ट रणनीतियों को तैयार करने के लिए कार्रवाई योग्य डेटा का लाभ उठाने में विश्वास करते हैं जो यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहक न केवल अपने लक्ष्य प्राप्त करें बल्कि अपने संबंधित उद्योगों में अव्वल भी बनें। निरंतर विकास के प्रति एमआईएम का समर्पण उनकी मार्केट विशेषज्ञ , डिजाइनरों और डेवलपर्स की टीम में स्पष्ट है। यह संयुक्त विशेषज्ञता उन्हें उद्योग-परिभाषित समाधान प्रदान करने की अनुमति देती है जो व्यवसायों को आगे बढ़ाती है।
उपलब्धियों की समृद्ध विरासत और भविष्य के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ, माई इनबॉक्स मीडिया संभावनाओं से भरे रास्ते पर चल रहा है। वे नए क्षितिज पर पहुंचने और वैश्विक तकनीकी परिदृश्य में एक प्रमुख शक्ति के रूप में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए तैयार है।

 

व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा
Posted Date : 02-Apr-2024 3:13:31 am

व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट से आज मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने सोमवार को कहा कि व्यास जी तहखाने में पूजा जारी रहेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने व्यास तहखाने में पूजा करने के वाराणसी कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने तहखाने में पूजा के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर निचली अदालत के याचिकाकर्ता शैलेंद्र व्यास को नोटिस जारी किया। ज्ञानवापी परिसर में व्यास तहखाने में पूजा के खिलाफ लगाई गई याचिका पर अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि उससे पहले तहखाने में शृंगार गौरी की पूजा होती थी, मगर 1991 में जब पूजास्थल अधिनियम बना, तो राज्य सरकार ने उसे बंद करा दिया। दरअसल हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मंदिर तोड़ कर हुआ है, इसलिए उस पर उसे स्वामित्व दिलाया जाए। यह मामला लंबा खिंचता गया। व्यास तहखाना भगवान नंदी के ठीक सामने स्थित है। यह व्यास परिवार का तहखाना है। मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर में साल 1993 तक यहां पूजा होती थी लेकिन नवंबर 1993 में सरकार द्वारा यहां पूजा बंद करा दी गई और पुजारियों को हटा दिया गया।

 

केंद्र सरकार की पीएलआई पहल लाई रंग, एप्पल ने 1.5 लाख से अधिक लोगों को दिया रोजगार
Posted Date : 02-Apr-2024 3:13:07 am

केंद्र सरकार की पीएलआई पहल लाई रंग, एप्पल ने 1.5 लाख से अधिक लोगों को दिया रोजगार

नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि 2021 में उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी मिलने के बाद से एप्पल ने 1,50,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया है, जिससे यह देश का सबसे बड़ा ब्लू-कॉलर जॉब क्रिएटर बन गया है। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार और मोदी सरकार में राज्य मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तनकारी पीएलआई नीतियों के कारण कुल 4 लाख से अधिक नई नौकरियों के साथ लगभग 3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आईफोन फैक्ट्रियां जून-सितंबर के बीच 10,000 से अधिक लोगों को सीधे तौर पर नौकरियां देने के लिए तैयार हैं। वित्त वर्ष 24 में आईफोन का उत्पादन फरवरी के एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जिसमें 70 प्रतिशत निर्यात और कुल बाजार मूल्य 1.6 लाख करोड़ रुपये था। केंद्रीय मंत्री ने बताया, आईओएस ऐप डेवलपमेंट अब 1 मिलियन से अधिक नौकरियों का समर्थन करता है। एप्पल ने अपने 50 मिलियन डॉलर के आपूर्तिकर्ता कर्मचारी विकास कोष के हिस्से के रूप में महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक शिक्षा पहल शुरू की है।
भारत में एप्पल का राजस्व वित्त वर्ष 2023 में लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढक़र 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढक़र 2,229 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले पांच वर्षों में भारत में एप्पल के शुद्ध लाभ की सबसे बड़ी बढ़त है।
शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग निकाय इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने पिछले महीने कहा था, भारत पिछले 10 वर्षों में 20 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब है, जबकि यह चालू वित्त वर्ष में 1.20 लाख करोड़ रुपये के फोन निर्यात को पार कर गया है, जो एक दशक में निर्यात में 7,500 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

 

केजरीवाल ने पूछताछ में लिया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम, ईडी का बड़ा दावा
Posted Date : 02-Apr-2024 3:12:22 am

केजरीवाल ने पूछताछ में लिया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम, ईडी का बड़ा दावा

नई दिल्ली । आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर अर्जी में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में दावा किया है कि आरोपियों में से एक विजय नायर आप नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था, उन्हें नहीं। आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को जांच एजेंसी ने दक्षिण के समूह के सदस्यों के. कविता, सरथ रेड्डी, राघव मगुंटा, और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी तथा अन्य आप नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था।
ईडी की न्यायिक हिरासत की अर्जी में कहा गया है, गिरफ्तार व्यक्ति (सीएम केजरीवाल) से हिरासत में पूछताछ के दौरान, उनके कई बयान दर्ज किए गए। हिरासत में पूछताछ के दौरान वह गोल-मोल जवाब देते और जानकारी छिपाते पाए गए। ईडी ने बताया कि विजय नायर की बातचीत और रिपोर्टिंग की सीमा के बारे में पूछे जाने पर, सीएम केजरीवाल ने कहा कि नायर उन्हें नहीं बल्कि मंत्रियों आतिशी और भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे और संचार प्रभारी के साथ उनकी बातचीत सीमित थी।
ईडी ने अदालत को बताया, हालांकि, विजय नायर के बयानों से पता चलता है कि वह एक कैबिनेट मंत्री के बंगले में रहे और सीएम के कैंप कार्यालय से काम किया। गिरफ्तार व्यक्ति को यह समझाने के लिए भी कहा गया था कि जो व्यक्ति आप के अन्य नेताओं को रिपोर्ट करता था, वह उसके कैंप कार्यालय से क्यों काम करेगा, जो वैसे भी दिल्ली के सीएम के काम के लिए है, न कि पार्टी के लिए। वित्तीय जांच एजेंसी ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल ने यह दावा करके इस सवाल को टाल दिया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सीएम के कैंप कार्यालय में कौन काम करता है।
उल्लेखनीय है कि विजय नायर आप के कोई छोटे-मोटे स्वयंसेवक नहीं हैं, बल्कि इसके मीडिया और संचार प्रमुख हैं। उन्हें (सीएम केजरीवाल को) अलग-अलग व्हाट्सएप चैट भी दिखाई गईं, जिसमें विजय नायर की संलिप्तता दिखाई गई, जो गिरफ्तार व्यक्ति का करीबी सहयोगी था और गिरफ्तार व्यक्ति के साथ बहुत करीब से रहता था और काम करता था। अर्जी में आगे कहा गया है, गिरफ्तार व्यक्ति ने उसे दिखाए गए डिजिटल सबूतों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाकर उससे पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का भी खुलासा नहीं किया, जो साक्ष्य संग्रह को बाधित करता है और गिरफ्तार व्यक्ति के असहयोग को भी दर्शाता है।
ईडी ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान सीएम केजरीवाल को शराब कारोबार में शामिल अन्य सह-आरोपियों के साथ विजय नायर की 10 से अधिक बैठकों के सबूत दिखाए गए, जिनमें निर्माता, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और यहां तक कि दिनेश अरोड़ा और अभिषेक बोइनपल्ली जैसे बिचौलिए भी शामिल थे।
केंद्रीय एजेंसी ने कहा, गिरफ्तार व्यक्ति को यह बताने के लिए कहा गया था कि विजय नायर किस अधिकार के साथ इन बैठकों में शामिल हुए थे। गिरफ्तार व्यक्ति ने इन व्यक्तियों के बारे में अनभिज्ञता का दावा करके सवाल को टाल दिया। यह स्पष्ट है कि विजय नायर जैसा वरिष्ठ पदाधिकारी, जिसने गिरफ्तार व्यक्ति के साथ मिलकर काम किया था, पार्टी प्रमुख की मंजूरी के बिना खुद को मुखर नहीं कर पाएगा। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इन साजिशों/बैठकों का अंतिम लाभ आम आदमी पार्टी को गोवा चुनाव अभियान में मिला था।
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि आप सुप्रीमो ने एक आवेदन दायर कर तीन किताबें रामायण और भगवद गीता और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड – उपलब्ध कराने की मांग की। कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत समाप्त होने पर उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था। विशेष न्यायाधीश बावेजा ने 28 मार्च को पर्याप्त कारण की बात कहते हुए उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी। उसने उसे अपने परिवार के सदस्यों और वकीलों से मिलने की अनुमति दी थी।