आज के मुख्य समाचार

बीजेपी छोडक़र पांच साल बाद फिर राजद में लौटे गिरिनाथ सिंह, चतरा से हो सकते हैं उम्मीदवार
Posted Date : 03-Apr-2024 4:21:05 am

बीजेपी छोडक़र पांच साल बाद फिर राजद में लौटे गिरिनाथ सिंह, चतरा से हो सकते हैं उम्मीदवार

रांची । झारखंड के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक और बिहार-झारखंड की सरकार में मंत्री रहे गिरिनाथ सिंह ठीक पांच साल बाद भाजपा छोडक़र फिर से राजद में लौट आए हैं। उन्होंने पटना स्थित राजद कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनका स्वागत किया। माना जा रहा है कि चतरा संसदीय सीट से पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है।
गिरिनाथ सिंह लंबे समय तक झारखंड प्रदेश राजद के अघ्यक्ष रहे हैं। वह 2019 में संसदीय चुनाव के पहले राजद छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे। वह उस वक्त चतरा सीट से भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव लडऩा चाहते थे, लेकिन पार्टी ने सुनील सिंह को वहां दोबारा प्रत्याशी बनाया था। इस बार भी वह टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन निराशा हाथ लगी। गिरिनाथ सिंह ने 30 मार्च को राजद सुप्रीमो लालू यादव से पटना में मुलाकात की थी। इसके बाद से चर्चा थी कि वो आरजेडी में वापसी करेंगे।
राजद में शामिल होने के बाद गिरिनाथ सिंह ने कहा कि वह सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध पार्टी में लौट आए हैं। यह उनके लिए घर वापसी है। राजद ने झारखंड में पलामू और चतरा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने गिरिनाथ सिंह की पार्टी में वापसी करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उनका पार्टी में स्वागत किया है। संजय यादव ने कहा कि गिरिनाथ सिंह की वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

 

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के 8 डीएम और 12 एसपी का किया तबादला
Posted Date : 03-Apr-2024 4:20:46 am

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के 8 डीएम और 12 एसपी का किया तबादला

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने मंगलवार को पांच राज्यों के 8 डीएम और 12 एसपी का तबादला कर दिया है। जिन पांच राज्यों के लिए चुनाव आयोग ने यह एक्शन लिया है, उनमें असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के नाम हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने बिहार के नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी को हटा दिया है। इसके अलावा असम के उदलगुड़ी के जिलाधिकारी का ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। वहीं, ओडिशा के दो जिलाधिकारियों, पांच पुलिस अधीक्षकों और एक पुलिस महानिरीक्षक समेत आठ अफसरों का तबादला किया गया है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने झारखंड के देवघर जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला कर दिया है। वहीं, रांची (ग्रामीण) एसपी, पलामू के डीआईजी और दुमका के आईजी के खाली पदों को भरने के लिए अफसरों के नाम मांगे हैं।
चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, आंध्र प्रदेश में तीन डीईओ और पांच एसपी का तबादला किया गया है। लेकिन, सबसे ज्यादा नाम आंध्र में गुंटूर रेंज के आईजी जी पाला राजू का है।
गुंटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान अव्यवस्था का आरोप जी पाला राजू पर लगा था। इसके बाद भाजपा की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

 

माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
Posted Date : 03-Apr-2024 4:20:10 am

माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी

नई दिल्ली । भ्रामक विज्ञापन केस में अहम खबर सामने आई है। आज योगगुरु बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांग ली। उनके साथ पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी अवसर दिया। अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। आज रामदेव और बालकृष्ण दोनों ही शीर्ष अदालत पहुंचे। बाबा रामदेव के वकील ने कहा, ‘हम इस अदालत से भाग नहीं रहे हैं। क्या मैं यह कुछ पैराग्राफ पढ़ सकता हूं? क्या मैं हाथ जोडक़र यह कह सकता हूं कि जेंटलमेन खुद अदालत में मौजूद हैं और अदालत उनकी माफी को दर्ज कर सकती है।’
रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको कोर्ट में दिए गए वचन का पालन करना होगा, आपने हर सीमा को तोड़ दिया है। वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मामले को लेकर कहा कि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। हाल ही में कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण तलब किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि और आचार्य बालकृष्ण को अदालत के नोटिस का जवाब नहीं देने पर कहा कि यह पूर्ण अवहेलना है। सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही नहीं, देशभर की अदालतों से पारित हर आदेश का सम्मान होना चाहिए। आपको इस मामले में हलफनामा दायर करना चाहिए था।

 

ठग सुकेश चन्द्रशेखर का केजरीवाल को नया पत्र, करेंगे आप नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
Posted Date : 03-Apr-2024 4:19:35 am

ठग सुकेश चन्द्रशेखर का केजरीवाल को नया पत्र, करेंगे आप नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने तीन पेज का लेटर जारी किया है।
सुकेश ने आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ द्वारा किए गए दावे का खंडन किया और जेल प्रशासन में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए।
सुकेश ने कहा, प्रिय केजरीवाल जी, दो दिन पहले जब मैंने आपके प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ द्वारा की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी के बारे में सुना, तो मैं अचंभित हो गया कि आप ऐसे कार्टूनों को कहां से खोज लाते हैं, जिन्हें कोई जानकारी नहीं होती, वो सिर्फ एक लिखी लिखाई पटकथा सामने लाकर पढ़ती हैं।
वहीं, अब सुकेश ने प्रियंका कक्कड़ के बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।
बयान में कहा गया है, प्रियंका जी, मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा कानूनी नोटिस मिल गया है, लेकिन यह केवल शुरुआत है, कानूनी रूप से और भी बहुत कुछ आपके रास्ते पर है।
चन्द्रशेखर ने अपने पास मौजूद कथित सबूतों का भी उल्लेख किया, जिसमें व्हाट्सएप चैट और अन्य रिकॉर्डिंग शामिल हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे गहलोत और जैन द्वारा इस्तेमाल किए गए भ्रष्टाचार और दबाव की रणनीति का पर्दाफाश हो जाएगा।
चंद्रशेखर ने आगे कहा, जो भी हो, प्रियंका जी, मैंने 50 करोड़ रुपये तत्कालीन जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन को दिया था और उनके निर्देश पर तत्कालीन डीजी जेल संदीप गोयल को भी पैसे दिए गए थे।
बयान में दिल्ली सरकार से जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की गई है, जेलों के प्रबंधन और उसके अधिकारियों द्वारा सत्ता के कथित दुरुपयोग की आलोचना की गई है।
सुकेश ने आगे कहा, तो प्रियंका जी, आज आप सभी बार-बार चिल्लाते रहते हैं कि मैं कुख्यात ठग हूं, लेकिन कृपया अपने केजरीवाल जी और जैन साहब से पूछें कि वे 2015 से मेरी सेवाओं और मुख्य रूप से मेरे पैसे का खुशी से उपयोग क्यों कर रहे थे, कुछ तो शर्म करो। भारत और मुख्य रूप से दिल्ली के लोगों को मूर्ख मत बनाओ, सभी जानते हैं कि असली ओजी कॉनमैन कौन हैं।
कथित ठग ने भविष्य में अपने दावों का समर्थन करने के लिए सबूत प्रकट देने का वादा किया।
प्रियंका कक्कड़ ने हाल ही में कहा था, बीजेपी की प्रतिशोधात्मक राजनीति अब इस निचले स्तर पर पहुंच गई है कि एक कुख्यात ठग की बात पर विश्वास किया जाता है और उस व्यक्ति का कुछ नहीं जिसने दुनिया को दिल्ली की प्रसिद्ध मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा दी।
चन्द्रशेखर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी है।

 

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे सभी दर्शन के लिए
Posted Date : 03-Apr-2024 4:19:11 am

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे सभी दर्शन के लिए

ड्रमंडगंज, मीरजापुर  । जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मंगलवार, 2 मार्च 2023 को हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बधवा कुसियरा निवासी शंकर कोल पुत्र मुन्नी लाल कोल 48 वर्ष  समीप के ही मन्दिर से भजन किर्तन के लिये परिवार के कुल 10 सदस्यों को ट्रैक्टर-ट्राली से लेकर जा रहे थी कि जाते समय जोगीबीर बन्धी के पास अचानक ट्रैक्टर पलट गया। परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों सहित सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक सियाराम उर्फ कलेक्टर पुत्र मुन्नी लाल 55 वर्ष व साधना कोल पुत्री रमेश कोल 03 वर्ष को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। जबकि मधु कोल 10 वर्ष व 2. रंजना कोल 8 वर्ष पुत्रीगण रमेश कोल जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी के शव को कब्जे में ले लिया गया। जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। घायलों की चीख पुकार तथा दो बच्चियों की मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो उठा था। जानकारी होने के बाद घायलों का हाल-चाल लेने डीएम के निर्देश पर अस्पताल पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, एसडीम लालगंज गुलाबचंद्र ने परिजनों को ढांढस बढ़ाया तथा हर मदद संभव सहयोग के प्रयास का आश्वासन दिया है।

 

देश में अप्रैल से लेकर जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, लंबी रहेंगी गर्मी की लहरें
Posted Date : 02-Apr-2024 3:15:26 am

देश में अप्रैल से लेकर जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, लंबी रहेंगी गर्मी की लहरें

नईदिल्ली । मौसम विभाग ने इस साल गर्मियों में अधिक दिनों के लिए गर्मी की लहर चलने का अनुमान लगाया है। मध्य, उत्तरी मैदान और दक्षिणी भारत के हिस्से इस लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशख मृत्युंजय मोहपात्र ने कहा कि अप्रैल से लेकर जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।आईएमडी ने प्रशासन और राज्य सरकारों से अत्यधिक गर्मी की लंबी अवधि से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
आईएमडी ने कहा कि अप्रैल से जून के दौरान मध्य भारत, उत्तरी मैदानों और दक्षिण भारत में 2 से 8 दिन की गर्मी की लहर चलने का अनुमान है।गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश की पहचान ऐसे इलाकों के तौर पर हुई है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।इसके अलावा पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में भी सामान्य से ऊपर तापमान बने रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि देश में पडऩे वाली भीषण गर्मी का सबसे ज्यादा कहर गरीबों पर पड़ेगा।गर्मी की लहर के दौरान अधिक समय तक अत्यधिक तापमान के कारण कई स्वास्थ्य खतरे हो सकते हैं, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को। आईएमडी ने कहा कि इस गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन को सक्रिय होकर कदम उठाने होंगे। उसने बताया कि गर्मी की लहर से निपटने के लिए 23 राज्य कार्य-योजना तैयार कर चुके हैं।