आज के मुख्य समाचार

दर्दनाक हादसा: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
Posted Date : 04-Apr-2024 2:19:14 am

दर्दनाक हादसा: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

छत्रपति संभाजीनगर  । महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक कपड़ा दुकान में बुधवार को तडक़े भयानक आग लगने से ऊपरी मंजिल पर रह रहे एक ही परिवार के सात सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार को तडक़े तीन बजे हुई, जिसमें तीन महिलाओं, दो पुरुषों और दो बच्चों सहित सात सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सभी शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस फायर ब्रिगेड और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दुर्भाग्य से उस समय तक सात लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आगे कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है और विशेषज्ञ टीम की जांच के बाद इसका पता लगाया जाएगा।

 

लोकसभा चुनाव से ईसी ने किया बड़ा फेरबदल, पांच राज्यों में आठ जिलाधिकारियों और 12 पुलिस अधीक्षकों का तबादला
Posted Date : 04-Apr-2024 2:18:54 am

लोकसभा चुनाव से ईसी ने किया बड़ा फेरबदल, पांच राज्यों में आठ जिलाधिकारियों और 12 पुलिस अधीक्षकों का तबादला

नई दिल्ली  ।  लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आठ जिलाधिकारियों और 12 पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ एक बैठक के दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियमित समीक्षा के हिस्से के रूप में यह निर्णय लिया गया।
निर्देश के तहत, सभी स्थानांतरित अधिकारियों को अपने निकटतम कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है और इन अधिकारियों को आम चुनाव 2024 के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं सौंपी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि संबंधित राज्य सरकारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के नामों का एक पैनल आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है।

 

अयोध्या ने तोड़ा वेटिकन और मक्का का रिकार्ड, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने किए श्रीराम लला के दर्शन
Posted Date : 03-Apr-2024 4:23:30 am

अयोध्या ने तोड़ा वेटिकन और मक्का का रिकार्ड, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने किए श्रीराम लला के दर्शन

अयोध्या । श्री राम जन्म भूमि पर बने भव्य श्रीराम मंदिर में जब से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तभी से रामभक्तों का सैलाब अयोध्या में उमड़ रहा है। मात्र 48 दिन में ही 1 करोड़ रामभक्त श्री राम लला के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा 22 जनवरी से 10 मार्च तक का है। दुनिया में इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी धर्म के धर्मस्थल पर नहीं पहुंच रहे। ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी में सालभर में करीब 90 लाख लोग आते हैं जबकि मुस्लिमों के पवित्र स्थल मक्का में पिछले साल 1.35 करोड़ लोग पहुंचे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था और 25 जनवरी से देश भर से 20 आस्था स्पेशल ट्रेनें करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आती रहीं। रोजाना करीब एक लाख लोगों के अयोध्या आने की वजह से रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी की। औसतन देखा जाए तो रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं और श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं।

 

काशी विश्वनाथ में एक दिन में पहुंचे 6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु
Posted Date : 03-Apr-2024 4:23:15 am

काशी विश्वनाथ में एक दिन में पहुंचे 6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु

वाराणसी ।  6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। इस आंकड़े ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। खास बात यह है कि गैर-त्योहार के मौके पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
इससे पहले, मार्च में 95 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे।
काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विद्या भूषण मिश्रा ने कहा, 31 मार्च को 6,36,975 लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। किसी गैर-त्योहार के मौके पर पहुंचने वाले क्षद्धालुओं की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
उनके मुताबिक, इस साल मार्च महीने की तुलना में पिछले साल मार्च में करीब 37,11,060 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए थे।
सीईओ ने कहा, अगर हम त्योहार के लिहाज से देखें तो इससे पहले अगस्त महीने में 95,62,206 श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। पूरे मार्च में 95,63,432 श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुंचे।
उन्होंने कहा, 24 घंटे के दरम्यान 18 मार्च को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 5,03,024 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे। 31 जनवरी के बाद सामान्य दिनों के दौरान औसत फुटफॉल प्रति दिन 1.5 लाख से ऊपर हो गया है।
मंदिर पदाधिकारियों के मुताबिक, पुनर्निर्मित काशी विश्वनाथ धाम के खुलने से पहले मंदिर में प्रति दिन औसतन 20,000 लोग आते थे और महा शिवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर यहां 2.5 लाख से अधिक भक्त आते थे।

 

दिल्ली : सिलेंडर लीकेज से लगी आग, मां-बेटी घायल
Posted Date : 03-Apr-2024 4:22:17 am

दिल्ली : सिलेंडर लीकेज से लगी आग, मां-बेटी घायल

नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में गैस लिकेज की वजह से एक महिला और उसकी 9 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11:30 बजे टैगोर गार्डन इलाके में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की दो गाडिय़ां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
ओमवती (35) और उनकी बेटी हेमलता को बचा लिया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ओमवती 75 फीसद झुलस चुकी है, वहीं हेमलता भी 20 फीसद झुलस चुकी है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि आग लगने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंची।
डीसीपी ने कहा, फायर टेंडर, बीएसईएस लाइनमैन और डीडीएमए के तीन व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे। सभी एजेंसियां स्थिति को काबू करने के प्रयास में जुट गईं। दरअसल, आग तीसरी मंजिल में लगी थी और गलियां संकरी होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
डीसीपी ने कहा कि ओमवती और हेमलता को फौरन उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
डीसीपी ने आगे कहा, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गैस लिकेज होने की वजह से आग लगी थी। फिलहाल, स्थिति काबू में है।

 

दर्दनाक हादसा : आटो सवार सात लोगों की मौत
Posted Date : 03-Apr-2024 4:21:31 am

दर्दनाक हादसा : आटो सवार सात लोगों की मौत

  • -डंपर की टक्कर से हुई बड़ी दर्घटना
  • -मृतकों के परिवार में मचा हाहाकार
  • -कन्नौज, भरुआ सुमेरपुर व चित्रकूट के हैं मृतक
  • -एसपी ने घटना स्थल व अस्पताल पहुंच लिया जायजा

चित्रकूट  । डम्पर व आटो की आमने सामने भिड़ंत होने पर आटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई। एक यात्री के गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर किया गया है। घटना से जिले में सनसनी फैल गई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों मेें कोहराम मच गया। पुलिस ने डम्पर और आटो को कब्जे में लिया है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। एसपी, अपर एसपी समेत भारी पुलिस बल घटना स्थल व अस्पताल पहुंचकर जरूरी प्रबंध कराया। डंपर चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया।
ये हृदयविदारक हादसा जिला मुख्यालय के अमानपुर में सवेरे करीब 5:40 बजे हुआ। बताया गया कि रेलवे स्टेशन से सवारियां बैठाकर बिना नंबर प्लेट की सीएनजी आटो चित्रकूट जा रही थी। इसी बीच भरतकूप की ओर से गिट्टी लादकर आ रहे डम्पर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे आटो में सवार कन्नौज जिले के गुलसरायगंज निवासी अनिरुद्ध कुमार (24) पुत्र शिवराज, अखिलेश (22) पुत्र हरिभान सिंह, ककरहा थाना तिरवां कन्नौज निवासी अतर सिंह पुत्र रामसेवक वर्मा, भरुवा सुमेरपुर निवासी धर्मेन्द्र सोनी (30) पुत्र स्व राम कुमार, बहन निधि सोनी (25), सुमित साहू (14) पुत्र सुनील, कोतवाली कर्वी क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी निर्भय कुशवाहा (23) पुत्र अखिलेश, अहमदगंज बेड़ीपुलिया निवासी सूरज (17) पुत्र प्रेमलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर आनन फानन पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने अनिरुद्ध कुमार, अखिलेश, अतर सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, निधि सोनी को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों को गंभीर दशा के चलते प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां रास्ते में निर्भय व सूरज ने दम तोड़ दिया। घायल सुमित साहू को गंभीर दशा के चलते परिजन कानपुर इलाज को ले गए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल, कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह समेत सीतापुर, शिवरामपुर, भरत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर परिजनों को ढाढस बंधाया है। घटना की जानकारी होने पर कन्नौज व भरुआ सुमेरपुर के मृतक व घायलों के परिजन मुख्यालय आए। घटना देख दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौप दिया।