आज के मुख्य समाचार

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं एक करोड़ लोग; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
Posted Date : 05-Apr-2024 1:15:16 am

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं एक करोड़ लोग; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट

इस्लामाबाद  । पाकिस्तान की आर्थिक हालत लगातार खराब होती जा रही है। अब एक बार फिर ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान कंगाल होने की राह पर है और इसका सबसे बुरा प्रभाव वहां की आम आवाम को उठाना पड़ सकता है। रिपोर्ट विश्व बैंक की तरफ से आई है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।
विश्व बैंक ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि नकदी संकट से जूझ रहे देश में एक करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं। विश्व बैंक की यह आशंका 1.8 प्रतिशत की सुस्त आर्थिक वृद्धि दर के साथ बढ़ती मुद्रास्फीति पर आधारित है जो चालू वित्त वर्ष में 26 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया कि पाकिस्तान अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने से चूक सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने प्राथमिक बजट लक्ष्य से पीछे रहते हुए लगातार तीन साल तक घाटे में रह सकता है।
रिपोर्ट के मुख्य लेखक सैयद मुर्तजा मुजफ्फरी का कहना है कि हालांकि खराब आर्थिक हालत से निकलने के लिए प्रयास जारी हैं लेकिन यह अभी शुरुआती अवस्था में है। गरीबी उन्मूलन के जो प्रयास हो रहे हैं वो पर्याप्त नहीं हैं। आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है। लगभग 9.8 करोड़ पाकिस्तानी के पहले से ही गरीबी रेखा के नीचे हैं, गरीबी की दर लगभग 40 प्रतिशत पर बनी हुई है। रिपोर्ट में गरीबी रेखा के ठीक ऊपर रह रहे लोगों के लिए भी चेतावनी है।
विश्व बैंक ने आगाह किया है कि बढ़ती परिवहन लागत के साथ-साथ जीवनयापन खर्च बढऩे कारण स्कूल ना जाने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। किसी तरह गुजर-बसर कर रहे परिवारों के लिए बीमारी की स्थिति में इलाज में देरी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गरीबों और हाशिये पर खड़े लोगों को कृषि उत्पादन में लाभ से फायदा होने की संभावना है। लेकिन यह लाभ लगातार बढ़ रही महंगाई, व्यापार और परिवहन जैसे अधिक रोजगार देने वाले क्षेत्रों में सीमित वेतन वृद्धि से बेअसर होगा।

 

सर्वे में चौंकाने वाला दावा: ब्रिटेन के आम चुनाव में पीएम ऋषि सुनक को मिलेगी करारी हार
Posted Date : 05-Apr-2024 1:14:56 am

सर्वे में चौंकाने वाला दावा: ब्रिटेन के आम चुनाव में पीएम ऋषि सुनक को मिलेगी करारी हार

लंदन  ।  ब्रिटेन में 18 हजार से अधिक लोगों पर हुए एक सर्वे में बताया गया है कि इस साल होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा। जबकि विपक्षी लेबर पार्टी 403 सीटों के साथ सत्ता पर काबिज होगी। बहुमत के लिए महज 326 सीटों की ही आवश्यकता होती है।
यूगाव की ओर से जारी सर्वे में कहा गया है कि सत्तारूढ़ सुनक के नेतृत्व वाले दल को हाउस ऑफ कॉमंस में 210 सीटों के नुकसान से महज 155 सीटों पर ही जीत हासिल होगी। सर्वे के अनुसार यह 1997 में तत्कालीन पीएम जॉन मेजर की हार से भी बुरी होगी, जब टोनी ब्लेयर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने उन्हें केवल 165 सांसदों तक ही सीमित कर दिया था। वहीं, स्कॉटलैंड में लेबर पार्टी के आसानी से सबसे बड़ा दल बनने की उम्मीद है।
बताया जाता है कि 41 प्रतिशत वोट लेबर पार्टी को और 24 प्रतिशत वोट कंजरवेटिव पार्टी को जाएंगे। लिबरल डेमोक्रैट्स को 12 प्रतिशत, ग्रींस को सात प्रतिशत वोट और बाकी अन्य दलों को मिलेंगे। भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक का कार्यकाल हर हाल में पांच साल में पूरा होना है, इसलिए किसी भी हालत में जनवरी, 2025 से पहले आम चुनाव हो जाने हैं। यह सर्वेक्षण सात से 27 मार्च के बीच 18,761 ब्रिटिश वयस्कों पर किया गया है।

 

बड़ी सफलता : गोगी-कपिल मान गैंग के दो वांटेड शार्पशूटर गिरफ्तार, 2 अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद
Posted Date : 04-Apr-2024 2:22:18 am

बड़ी सफलता : गोगी-कपिल मान गैंग के दो वांटेड शार्पशूटर गिरफ्तार, 2 अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद

नई दिल्ली  ।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि जितेंद्र गोगी-कपिल मान गिरोह के दो वांछित शार्पशूटरों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एक मामले में गवाहों को मारने की योजना बना रहे थे। उनके पास से आठ गोलियों वाली .32 बोर की दो अर्ध-स्वचालित अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद की गईं।
आरोपियों की पहचान हिमांशु (23) और अभिमन्यु उर्फ अभि (22) के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी हैं। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) मनोज सी. ने कहा कि 30-31 मार्च की रात जहांगीरपुरी और रोहिणी के आसपास के इलाकों में हिमांशु और अभिमन्यु की गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई थी।
डीसीपी ने कहा, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, कैलाश फार्म रोड, श्मशान घाट मोड़, अलीपुर के पास एक जाल बिछाया गया। दोनों बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार थे, उन्हें रोका गया और उन्हें सफलतापूर्वक काबू कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि हिमांशु ने अपने दोस्तों सुमित, हर्ष और सागर के साथ मिलकर 2021 में अपने गांव असौधा में दो लोगों की हत्या की थी।
डीसीपी ने कहा, नतीजतन, उनके खिलाफ हरियाणा के रोहतक में एफआईआर दर्ज की गई। फिर, वह एक सामान्य संपर्क के माध्यम से गोगी गिरोह के मुख्य सदस्यों में से एक और वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद कपिल मान उर्फ कल्लू के संपर्क में आया। मान ने अपने मामले में एक गवाह को मारने के लिए अपने स्रोतों के माध्यम से अवैध हथियारों की व्यवस्था की। डीसीपी ने कहा, मान द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करने के बाद, हिमांशु अपने ससुर को मारने की भी योजना बना रहा था।

 

एनडीए की मेरिट सूची में सैनिक स्कूल कपूरथला के तीन छात्र रैंकिंग में शीर्ष पर
Posted Date : 04-Apr-2024 2:21:55 am

एनडीए की मेरिट सूची में सैनिक स्कूल कपूरथला के तीन छात्र रैंकिंग में शीर्ष पर

कपूरथला  । सैनिक स्कूल कपूरथला के तीन सैन्य छात्रों ने एनडीए के लिए हुई संघीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ (टॉप) स्थान प्राप्त पाया है। इन तीनों छात्रों के नाम कैडेट मनन शर्मा, कैडेट अरमान बाथ एवं कैडेट दिव्यम जोशी है जो एनडीए के लिए 152 वीं कोर्स के लिए चयनित हुए हैं। जानकारी हो कि कैडेट मनन शर्मा सैनिक स्कूल कपूरथला में सत्र- 2022 -2023 में स्कूल एडजुडेंट (स्कूल उप कप्तान) थे । उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की जारी मेरिट सूची में उक्त तीनों छात्रों ने शीर्ष रैंकिंग में जगह प्राप्त की है।
सैनिक स्कूल कपूरथला की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने छात्रों की इन शानदार सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सफल छात्रों के सहयोगी माता-पिता, स्कूल में तैनात अधिकारियों के टीम और समर्पित शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी है। और कहा है कि इन सभी की सराहनीय प्रतिबद्धता ने इन छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जानकारी हो कि स्कूल के गौरवशाली इतिहास तथा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता हेतु ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने निरंतर समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रधानाचार्या ने अपने सहयोगी टीम और स्कूल छात्रों से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खडक़वासला और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में अपनी उपलब्धियों की सूची को और भी अधिक ऊंचाइयों के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।
विदित हो कि स्कूल के छात्रों का मार्गदर्शन तथा उन्हें प्रशिक्षित करने में जिन लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनमें पूर्व छात्र ग्रुप कैप्टन बलजीत सिंह सगू (सेवानिवृत्ति ), ग्रुप कैप्टन आर लाल (सेवानिवृत्ति), पूर्व एस एस बी- जीटीओ, विंग कमांडर तिवारी (सेवानिवृत्ति), कुछ पूर्व एस एस बी मनोवैज्ञानिक के साथ स्कूल में तैनात अधिकारियों एवं स्कूल एनडीए सेल के सदस्य शामिल हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि सैनिक स्कूल कपूरथला नेतृत्व का सृजन करने, उनमें साहस और ईमानदारी की उत्कृष्टता के मूल्यों को स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

 

मानसा बस स्टैंड पर बच्चे की लाश मिलने के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा, मां ही निकली हत्यारिन
Posted Date : 04-Apr-2024 2:21:31 am

मानसा बस स्टैंड पर बच्चे की लाश मिलने के मामले में दिल दहला देने वाला खुलासा, मां ही निकली हत्यारिन

मानसा  । स्थानीय बस अड्डे पर दो दिन पहले जिस बच्चे का शव मिला था उस मामले में अहम खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही करवाई। इस बाबत एसपी (डी) ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि संदीप कौर पत्नी हरप्रीत सिंह बिलासपुर ने अपने भतीजे की पहचान अगमजोत सिंह (7) के रूप में बताते हुए अपनी भाभी वीरपाल कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी तलवंडी साबो पर आरोप लगाए। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि कथित आरोपी वीरपाल कौर का पति 3 साल से बठिंडा जेल में था। इसलिए वीरपाल कौर अपनी मर्जी से किसी और के साथ जिंदगी व्यतीत करना चाहती थी और इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में बाकी खुलासे होंगे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही यहां बस स्टैंड पर 10 साल के बच्चे की लाश को अज्ञात व्यक्ति बस स्टैंड की मेज पर रखकर फरार हो गए थे। तब लोगों ने कहा था कि यहां पर कुछ लोग बैठे हुए थे जिनके साथ दो महिलाएं और एक पुरुष था। उनसे पहले मेज के आसपास कोई नहीं था। जब वह व्यक्ति यहां से चले गए तब पता चला कि यहां एक बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली।

 

11 राज्यों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक : रिपोर्ट
Posted Date : 04-Apr-2024 2:20:04 am

11 राज्यों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक : रिपोर्ट

नई दिल्ली  । बुधवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में ग्यारह राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है। केरल में इनकी संख्या सर्वाधिक है। रिपोर्ट में 2024 के आम चुनावों में महिलाओं की भूमिका और भागीदारी को दर्शाया गया है।
नई दिल्ली स्थित सार्वजनिक नीति अनुसंधान और परामर्श फर्म क्वांटम हब की एक रिपोर्ट से पता चला है कि केरल में पुरुष मतदाताओं की तुलना महिलाओं की संख्या अधिक है। कुल मतदाताओं में 51 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसके बाद गोवा, मिजोरम, मणिपुर और तमिलनाडु का स्थाना आता है।
इसके विपरीत, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी सबसे कम है।
इस आम चुनाव में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी भी दो दशकों में सबसे अधिक – 48.6 प्रतिशत है। 2019 के बाद से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में नई महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।
टीक्यूएच कंसल्टिंग की सह संस्थापक अपराजिता भारती ने कहा, निर्वाचक मंडल के रूप में महिलाएं पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं। यह क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के चुनाव पूर्व वादों में भी परिलक्षित होता है।
उन्होंने कहा, हम महिला मतदाताओं के बढ़ते महत्व को उजागर करने और ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं। देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति के लिए राजनीतिक भागीदारी और प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण है।
रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों जैसी सेवा और विदेशी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व क्रमश: 3.5 और 11 प्रतिशत है।