आज के मुख्य समाचार

विंध्याचल देवी धाम : 10 जोन 21 सेक्टर में विभाजित कर सम्पादित किया जायेगा चैत्र नवरात्र मेला
Posted Date : 05-Apr-2024 6:01:10 pm

विंध्याचल देवी धाम : 10 जोन 21 सेक्टर में विभाजित कर सम्पादित किया जायेगा चैत्र नवरात्र मेला

मीरजापुर । मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 8/9 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियां प्रगति पर हैं। मेला के तैयारियों के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में मण्डलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर बिन्दुवार कार्य प्रगति की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं के सुविधा के लिये जिस विभागीय अधिकारी को जो दायित्व सौपा गया है वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी व सेवा भाव के साथ अधिकतम 6 अप्रैल 2024 तक समस्त तैयारियां पूर्ण कर पूर्णता का प्रमाण पत्र अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। मण्डलायुक्त ने नगर पालिका विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि पूरे मेला क्षेत्र व गलियों की सफाई व्यवस्था, शिफ्टवार सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये सफाई सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार अस्थायी पेयजल व्यवस्था के लिये टैंकरो की साफ सफाई, खराब हैण्डपम्पो की मरम्मत तथा अस्थायी नलों की टोटियों आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाए। बैठक में बताया गया कि सफाई व्यवस्था विगत एक सप्ताह से मेला क्षेत्र में कराया जा रहा हैं। अस्थायी पेयजल व्यवस्था हेतु नगर पालिका के द्वारा टैंकरो में से सभी की साफ सफाई व पेेंटिंग सुनिश्चित करा ली गयी हैं। इसी प्रकार मेला में अधिष्ठापित 152 नग हैण्डपम्प का निरीक्षण कर समस्त हैण्डपम्पों के मरम्मत कार्य करा दिया गया है तथा 34 नग स्थायी स्टैण्ड पोस्टो की भी मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। मेला क्षेत्र के घाटो पर बने अस्थायी शौचालयों हेतु 15 नग अस्थायी स्टैण्ड पोस्टो का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है जो शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। मेला क्षेत्र में प्रकाश बिन्दुओं का निरीक्षण कर 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जा चुका हैं शेष अपूर्ण कार्य समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। मेला क्षेत्र में कुल 6 मोबाइल शौचालय की व्यवस्था पर मण्डलायुक्त ने इसे बढ़ाते हुये 12 मोबाइल शौचालय करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि मेला क्षेत्र मे 11 स्थलों पर स्वास्थ्य टीम, चिकित्सकों स्वास्थ्य स्टाफ व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहेगी इसके अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन व 21 सेक्टरो में विभाजित कर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी हैं। उन्होंने पुरानी व नई वीआईपी मार्ग, कोतवाली मार्ग, पक्का घाट मार्ग से आने वाले दर्शनार्थियों के दर्शन के सुविधा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग के स्थलों का चिहिन्त कर कार्य कराया जा रहा है जो समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विन्ध्य विकास परिषद के द्वारा तीनों मन्दिरों के रंगाई पुताई का कार्य कराया गया तथा तीनो मन्दिरों पर एक जनरेटर की व्यवस्था की गयी है इसके अतिरिक्त एक-एक अतिरिक्त जनरेटर इमरजेंसी के लिये की जायेगी। उन्होंने विभागवार कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने खाद्य सुरक्षा तथा बाट माप के अधिकारियों को गहन जांच करने का निर्देश देते हुये विद्युत सुरक्षा के अधिशासी अभियन्ता के विद्युत वायरिंग आदि की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मन्दिर परिसर में कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ का सेवन कर प्रवेश नहीं करेगा यदि पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी देवी महिमा की दुनिया में अच्छा संदेश जाए ताकि यहां पर पर्यटको की संख्या बढ़े इसके दृष्टिगत सभी पण्डा समाज के सदस्य व पुरोहित तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा भी यात्रियों के साथ सद्व्यवहार किया जाए किसी भी स्तर पर मारपीट व दुव्र्यवहार की शिकायत पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कि वाहन स्टैण्डो पर रेट लिस्ट चस्पा किया जाए आने वाले दर्शनार्थियो से उचित मूल्य ही लिया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को सेवा भाव के रूप में करते हुये ड्यूटी का निर्वहन करे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चहुओर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी इसके अतिरिक्त सिविल ड्रेस में पुलिस व एलआईओ के भी जवान तैनात किये जायेंगे। उन्होंने ने कहा कि पुलिस अधिकारी आने वाले पुलिस कर्मियों को अच्छी तरह से ब्रीफ कर दे कि श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे भटके हुये श्रद्धालुओं को उचित मार्ग पर भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पण्डा समाज के पदाधिकारियों से कहा कि निकास द्वार से प्रवेश एवं मेला के दौरान गर्भ गृह में चरण स्पर्श पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा किसी भी स्तर पर शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सीसीटी कैमरे से भी इसकी निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला के पूर्व समस्त विभागो द्वारा कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक रेलवे को निर्देशित किया कि मेला के दौरान यात्रियों के रूकने व ध्वनि विस्तारक यंत्र गाडिय़ों के आने  जाने की उद्घोषणा, शौचालय पेयजल आदि मूल भूत सुविधाए उपलब्घ कराना सुनिश्चित करायें। जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती को रोडवेज परिसर में मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या कराने का भी निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि पर्याप्त मात्रा में बाहर से आने वाले व स्थानीय पुलिस की तैनाती की जायेगी। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर कारीडोर में एक कंट्रोल रूम व खोया पाया केन्द्र के अलावा चार प्रमुख स्थलों यथा-कालीखोह, अष्टभुजा, गंगा घाट तथा अटल चैराहे उप कंट्रोल रूम व खोया पाया केेन्द्र बनाकर निगरानी की जायेगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पायें। उन्होंने पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, इंजीनियर जिला पंचायज शोभा राम वर्मा, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी व पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी और बेटी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी
Posted Date : 05-Apr-2024 5:59:56 pm

दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी और बेटी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी

नई दिल्ली ।  दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां 42 वर्षीय एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और इसके बाद अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। फिर उस शख्स ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इन सभी के शव के बारे में इनके बेटे के जरिए पता चला, जो काम के बाद अपने घर लौटा था। मृतक की पहचान अजय, टीना (38) और वर्षा के रूप में हुई। यह सभी निहाल विहार के गली नंबर 5 में रहते थे।
इस जानकारी को साझा करते हुए पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह 9:30 बजे पीसीआर को कॉल के जरिए इस घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को अजय पंखे से लटकता हुआ मिला। उसका शव लहूलुहान अवस्था में दिखा। टीना और वर्षा का शव बेड पर पड़ा हुआ था। दोनों का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि हमलावर ने उन्हें चाकू मारकर मौत के घाट उतारा है। वहीं, उनका रूम भी अंदर से बंद पड़ा हुआ था।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिरम ने कहा, फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। मामले की जांच जारी है। मृतक अजय हलवाई का काम करता था, जिसका 22 वर्षीय बेटा कुशल है, जो कि इलेक्ट्रिशियन है। कुशल काम से वापस लौटा तो उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के शव लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए देखे। डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अजय ने ही अपनी पत्नी और बेटी की हत्या किसी धारदार हथियार से की। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। डीसीपी ने कहा, इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

 

गोद भरने की गारंटी देने वाले बाबा की हार्ट अटैक से मौत, अश्लील वीडियो वायरल होने पर गया था जेल
Posted Date : 05-Apr-2024 5:59:37 pm

गोद भरने की गारंटी देने वाले बाबा की हार्ट अटैक से मौत, अश्लील वीडियो वायरल होने पर गया था जेल

बाराबंकी । बाराबंकी जिले में हर्रई गांव के चर्चित बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ स्वामी परमानंद का दिल का दौरा पडऩे से लखनऊ के लारी हॉस्पिटल में निधन हो गया। यह बाबा परमानंद नि:संतान दंपत्तियों को पुत्र रत्न का आशीर्वाद देने के लिए काफी फेमस थे। देवा के हर्रई गांव स्थित मां काली शक्ति के संस्थापक राम शंकर तिवारी एक वायरल हुए अश्लील वीडियो आदि के मामले में 2016 में जेल गए थे। अभी कुछ ही दिनों पहले जमानत से बाहर आए हुए थे। स्वामी परमानंद बीमार चल रहे थे।
बता दें, बाबा परमानंद कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था और तभी से बीमार चल रहा था। बाबा परमानंद हर्रई गांव में मां काली शक्ति धाम नाम से आश्रम बनाकर वहां आने वाली नि:संतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति का आशीर्वाद देता था। वहां आने वाले लोगों का मानना था कि बाबा के आशीर्वाद से उन्हें संतान की प्राप्ति हुई है। उनके भक्तों में आईपीएस, आईएएस और मंत्री तक शामिल थे. इसी दौरान 2016 में बाबा परमानंद के कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए।
इन वीडियो में बाबा अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे। यह वीडियो उनके आश्रम के ही थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। वीडियो वायकल होने के बाद परमानंद बाबा तब लगातार सुर्खियों में भी बने हुए थे।

 

जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 31 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क
Posted Date : 05-Apr-2024 5:58:58 pm

जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 31 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क

रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। जमीन घोटाले में जेल में बंद सोरेन के खिलाफ ईडी ने जांच तेज कर दी है। ईडी ने हेमंत सोरेन के कथित स्वामित्व वाले 8.86 एकड़ जमीन को कुर्क कर लिया, जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये जमीन रांची के बरियातू में है।
ईडी ने गुरुवार को बताया कि पूर्व ष्टरू सोरेन और उनके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। जमीन घोटाले में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के बाद ईडी ने इसकी जांच शुरू की। इस मामले में अधिकारियों समेत कई लोगों के खिलाफ घोटाले का आरोप है। ईडी ने कहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी झारखंड के राजस्व विभाग के पूर्व अधिकारी एवं सरकारी रिकॉर्ड संरक्षक प्रसाद हैं।
प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। प्रसाद अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सोरेन समेत कई लोगों को अपराध की कमाई करने, जमीन पर अवैध कब्जे, अधिग्रहण समेत जैसी गतिविधियों में उनकी मदद की है। ईडी की जांच में पाया गया है कि जमीन के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ किया गया ताकि इसका फायदा भूमाफिया उठा सके।
बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ 5500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। झारखंड के पूर्व सीएम सोरेन 64 दिनों सेन्यायिक हिरासत में हैं। इसके अलावा भानु प्रताप प्रसाद, जो पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक रहे हैं, वो भी जेल की सलाखों के पीछे हैं। वहीं बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हालांकि, इस मामले में ईडी ने इनसे कई बार पूछताछ की है। बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। सोरेन फिलहाल रांची के होटवार की बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में हैं।

 

उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकवादी ढेर
Posted Date : 05-Apr-2024 5:58:19 pm

उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर  | जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया। सेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
अधिकारियों ने बतााया कि सहुरा नाला में घुसपैठ करने वाले समूह के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। अब दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह नियंंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरे को बाद में ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया, घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। मौके पर तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकवादी की पहचान की कोशिश हो रही है।
सेना के सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है और एक आतंकवादी मारा गया है। सेना के सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों का एक समूह जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, उसे भारतीय सेना के जवानों की प्रभावी गोलीबारी के कारण वापस खदेड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई। सेना के सूत्रों ने आगे बताया कि गोलीबारी के बाद अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया।
एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 5 मार्च को तडक़े इलाके में आतंकवादी गतिविधियों का पता चला था। एक गुप्त सूचना के बाद, घुसपैठियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी जिसके बाद गोलीबारी हुई। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद अतिरिक्त बल घटनास्थल पर भेजा है। इससे पहले, गैंगस्टरों और पुलिस के बीच गोलीबारी की घटना के दौरान घायल हुए पुलिस सब-इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 3 अप्रैल को, कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी की घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप एक पीएसआई दीपक शर्मा घायल हो गए और गोलीबारी में एक गैंगस्टर की मौत हो गई।

 

नौसेना ने नौ समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस के हवाले किया
Posted Date : 05-Apr-2024 1:25:44 am

नौसेना ने नौ समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस के हवाले किया

नई दिल्ली । भारतीय नौसेना ने सोमालिया के पूर्व में समुद्र में एक अभियान के दौरान पकड़े गये नौ समुद्री लुटेरों को गुरुवार को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। इन समुद्री लुटेरों ने 23 पाकिस्तानी चालक दल वाली एक मछली पकडऩे वाली नौका का अपहरण कर लिया था जिसके बाद नौसेना ने नौका को बचाने के लिए एक अभियान चलाया था।
नौसेना ने कहा, आईएनएस त्रिशूल 03 अप्रैल 24 को मुंबई पहुंचा और सभी नौ समुद्री लुटेरों को भारतीय कानूनों, विशेष रूप से समुद्री डकैती रोधी अधिनियम 2022 के अनुसार, आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।
अधिकारियों ने कहा, 29 मार्च 2024 को सोमालिया के पूर्व में समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के दौरान भारतीय नौसेना के जहाजों आईएनएस त्रिशूल और आईएनएस सुमेधा की मजबूत कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप एफवी (मछली पकडऩे वाली नौका) अल कंबार और 23 पाकिस्तानी नागरिकों के चालक दल को सफलतापूर्वक बचाया गया था। समुद्री डकैती में शामिल सभी नौ समुद्री लुटेरे भारत में आगे पारगमन के लिए पकड़े गए थे।
नौसेना के अनुसार, उसने नौ सशस्त्र समुद्री लुटेरों को विशेषज्ञ टीमों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया। मछली पकडऩे की गतिविधियां जारी रखने के लिए नौका को मंजूरी देने से पहले 23 पाकिस्तानी नागरिकों वाले चालक दल की गहन चिकित्सा जांच की गई।
नौसेना ने बताया कि 28 मार्च की देर शाम ईरानी मछली पकडऩे वाली नौका ‘अल-कंबर’ पर संभावित समुद्री डकैती की घटना के इनपुट के आधार पर समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अरब सागर में तैनात दो भारतीय नौसेनिक जहाजों को अपहृत नौका को रोकने के लिए भेजा गया था। घटना के समय मछली पकडऩे वाला जहाज सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में था। बताया गया था कि उस पर नौ सशस्त्र समुद्री डाकू सवार थे।