आज के मुख्य समाचार

आजादी के बाद पहली बार मतदान करेंगे बूढ़ा पहाड़ के लोग
Posted Date : 07-Apr-2024 3:11:47 pm

आजादी के बाद पहली बार मतदान करेंगे बूढ़ा पहाड़ के लोग

गढ़वा। जहां कभी दहशत का माहौल था, वहां अब लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की खुशियां हैं। जी हां, देश की आजादी के बाद पहली बार बूढ़ा पहाड़ के लोग आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन की ओर से यहां के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले के डीसी और एसपी खुद यहां पहुंचकर लोगों को उनके मताधिकार के महत्व व उसके प्रयोग की जानकारी दे रहे हैं। लोगों में भी अपने इस अधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साह है।
एक वर्ष पूर्व सुरक्षा बलों ने गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों के चंगुल से आजाद कराया था। बताया जाता है कि अभी तक दहशत में रहे यहां के लोगों ने अब तक कभी मतदान ही नहीं किया है। इस बार लोकसभा चुनाव मे यहां मतदान कराने को लेकर डीसी, एसपी और सीआरपीफ के अधिकारियों ने विशेष तैयारी की है। यहां 13 मई को मतदान होना है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर डीसी और एसपी यहां खुद पहुंचे और ग्रामीणों से बगैर किसी भय के मतदान की अपील की। कभी दिन रात नक्सलियों की बंदूकों की तड़तड़ाहट और बम धमाकों की आवाजें सुनने वाले यहां के बच्चों को अब कविताएं सुनाई जा रही हैं। दहशत का स्थान अब पेंसिल ने ले लिया है।
स्कूलों में जा रहे बच्चेे अब बड़े प्यार से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों के मुख से क से कबूतर ए से एप्पल और टू वन जा टू, टू टू जा फोर आदि सुनकर अधिकारियो ने भी ख़ुशी जाहिर की। एसपी ने बताया कि उन्होंने बगैर किसी भय के लोगों से मतदान की अपील की है। उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। डीसी ने कहा कि कभी नक्सलियो के कैद में रहे इस इलाके मेें अब विकास कार्य हो रहे हैं। हमने सभी से लोकसभा चुनाव मे मतदान की अपील की है।
कभी भाकपा माओवादियों के इस गढ़ में आज शांति का संगीत सुनाई दे रहा है। हालांकि अभी भी सुरक्षा जवान 24 घंटे अलर्ट पर रहतेे हैं। लोगों में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने को लेकर उत्साह व उमंग है।

 

केदारनाथ समेत चारधाम के लिए कल से शुरु होगी रजिस्ट्रेशन, 10 मई से शुरू हो रही है यात्रा
Posted Date : 07-Apr-2024 3:08:37 pm

केदारनाथ समेत चारधाम के लिए कल से शुरु होगी रजिस्ट्रेशन, 10 मई से शुरू हो रही है यात्रा

नई दिल्ली। केदारनाथ आपदा के बाद से लगातार हर साल सालों की संख्या में भक्त उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा कर रहे हैं। उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा में भक्त यमुनोत्री, गंगोत्री, केदरानाथ और बदरीनाथ की यात्रा करते हैं। कई भक्त जहां सभी धामों की यात्रा करते हैं, तो कई भक्त एक या दो धाम की यात्रा भी करने के लिए आते हैं।
गंगोत्री और बदरीनाथ में आप जहां सडक़ के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं, तो वहीं यमुनोत्री और केदरानाथ में आपको चलना पड़ता है। भक्तों को सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के दौरान चलना पड़ता है। हालांकि आप हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ आसानी से पहुंच सकते हैं। इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शरू हो रही है।
वहीं, चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को आठ अप्रैल 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि कि सरकार की ओर से किसी भी यात्री को पंजीकरण के बिना चार धाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे में चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह जरूरी है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। चारधाम के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार पंजीकरण के बाद पर्ची पर यात्रियों को आवश्यक मोबाइल नंबर भी मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को बह्ममुहूर्त का तीर्थ यात्रियों के लिए खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों का ऐलान बसंत पंचंमी के दिन हुआ था। जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्ष्य तृतीया के दिन खुलेंगे।

 

हिंदू विवाह की वैधता के लिए कन्यादान की रस्म जरूरी नहीं : हाईकोर्ट
Posted Date : 07-Apr-2024 3:06:51 pm

हिंदू विवाह की वैधता के लिए कन्यादान की रस्म जरूरी नहीं : हाईकोर्ट

इलाहाबाद। यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने एक मामले में फैसला लेते हुए कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के अनुसार हिंदू विवाह में कन्यादान की रस्म निभाना आवश्यक नहीं है। एक्ट के अनुसार यदि शादी में कन्यादान की रस्म नहीं निभाई जाती तो वह शादी अधूरी नहीं मानी जाएगी। जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने 22 मार्च को एक मामले में फैसला सुनाते हुए हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 7 का हवाला दिया और कहा कि हिंदू विवाह में कन्यादान करना एक आवश्यक रस्म नहीं है। कोर्ट ने कहा कि यदि कोई युवक और युवती हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 7 के तहत बताई गई बातों को मानकर उसके अनुसार विवाह करते हैं तो उनकी शादी वैध होगी, भले ही उसमें कन्यादान की रस्म न निभाई गई हो।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में यह फैसला रिव्यू पिटीशन में सुनाया, जहां याचिकाकर्ता कन्यादान को हिंदू विवाह का जरूरी हिस्सा मानकर इसके लिए कोर्ट में गवाह पेश करने की बात कही। याचिकाकर्ता ने कहा कि विवाह में कन्यादान की रस्म पूरी की गई थी या नहीं इसकी जांच के लिए गवाह पेश किए जाने चाहिए, जिस पर कोर्ट ने साफ किया कि हिंदू विवाह में कन्यादान की रस्म समापन के लिए जरूरी नहीं है। कोर्ट ने कहा कि कन्यादान हुआ है या नहीं हुआ है यह किसी भी मामले के निर्णय को प्रभावित नहीं करेगा।
हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 7 के अनुसार किसी भी हिंदू विवाह को वैध होने के लिए, सप्तपदी के अनुसार विवाह करना आवश्यक है। हिंदू विवाह में विवाह के दौरान जैसे ही सप्तपदी की रस्म पूरी होती है, वैसे ही विवाह वैध और बाध्यकारी होता है। जब विवाह के दौरान युवक और युवती अग्नि के सामने सात फेरे लेते हैं और वचन से एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध जाते हैं तब ही हिंदू विवाह पूरा हो जाता है। हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में विवाह के समापन के लिए कन्यादान की रस्म का जिक्र नहीं है। 

 

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओ का सामूहिक उपवास
Posted Date : 07-Apr-2024 3:06:17 pm

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओ का सामूहिक उपवास

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी कैबिनेट के सदस्य, आम आदमी पार्टी के विधायक, सांसद और कार्यकर्ता रविवार को सामूहिक उपवास कर रहे हैं। गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली सीएम को कथित आबकारी नीति घोटाले से जड़े मनी लाउंड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखडक़लां में ‘आप’ के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी उपवास कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर दिल्ली कैबिनेट के मंत्रियों के अलावा सुबह से ही आम आदमी पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं का जुटना जारी है।
दिल्ली कैबिनेट में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानियों, जिला तथा ब्लॉक मुख्यालयों, गांव व कस्बों में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम रखा गया है।
गोपाल राय ने बताया कि भारत के अलावा अमेरिका के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी; कनाडा में टोरंटो; ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न; ब्रिटेन में लंदन समेत विदेशों में भी कई स्थानों पर सामूहिक उपवास हो रहा है।
जंतर-मंतर पर आयोजित उपवास कार्यक्रम में शामिल दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली वासियों में बहुत रोष है। वे नाराज हैं। लोग जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जेल से कब बाहर आएंगे। आतिशी का कहना है कि केजरीवाल ने दिल्ली में बच्चों को अच्छी शिक्षा, लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराई है। यही कारण है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं। दिल्ली समेत पूरे देश के लोग उनकी गिरफ्तारी का जवाब अपने वोट से देंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल उनके समर्थन में ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ नाम से एक अभियान शुरू कर चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया। लोगों से केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए इस व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भेजने की अपील की गई थी।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और लोकसभा प्रत्याशियों ने केजरीवाल के समर्थन में कई कैंडल मार्च भी निकले हैं।

 

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार लोगों की मौत- 30 से अधिक घायल
Posted Date : 07-Apr-2024 3:05:37 pm

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, चार लोगों की मौत- 30 से अधिक घायल

चित्रदुर्ग। कर्नाटक में एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है। बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस होलालाकेरे शहर के पास पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।
यह घटना होलालकेरे टाउन के बाहरी इलाके में अंजनेय मंदिर के पास हुई। इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए और इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

सरकारी स्कूल में हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगा ‘डीजल’
Posted Date : 07-Apr-2024 3:04:47 pm

सरकारी स्कूल में हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगा ‘डीजल’

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में बच्चों ने पानी पीने के लिए हैंडपंप चलाया तो उसमें से डीजल निकलने लगा। लोगों ने बताया कि हैंडपंप से निकल रहे पीने के पानी से डीजल की बदबू आ रही है और हल्का से रंग भी दिखाई दे रहा है।
यह मामला संभल जिले के कुढफ़तेहगढ़ थाना के गांव धर्मपुर रत्ता में एक सरकारी स्कूल में सामने आया है। स्कूल में लगे हैंडपंप से डीजल निकल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप में पानी के साथ डीजल निकल रहा है। पानी में डीजल की गंध के बाद बच्चों ने हैंडपंप का पानी पीना छोड़ दिया है। स्कूल के शिक्षक भी इस बात से हैरान हैं कि आखिर हैंडपंप के पानी से डीजल की बदबू कैसे आने लगी।