आज के मुख्य समाचार

एनआईए पर हमले के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगी सीएपीएफ की 100 और कंपनियां
Posted Date : 10-Apr-2024 4:22:30 am

एनआईए पर हमले के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगी सीएपीएफ की 100 और कंपनियां

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी कार्रवाई कर रही है। चुनाव आयोग ने आज (9 अप्रैल) गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) की 100 और कंपनियां तैनात करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। अधिकारियों को 15 अप्रैल या उससे पहले पश्चिम बंगाल में ष्ट्रक्कस्न की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (ञ्जरूष्ट) के नेताओं ने एक बार फिर से बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। इस मामले में डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष सहित टीएमसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की।
टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान मांग की कि सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदला जाए। मालूम हो कि टीएमसी लगातार आरोप लगाती रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के इशारे पर विपक्षी दलों को निशाना बना रही हैं।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में शनिवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (हृढ्ढ्र) की एक टीम पर हमला हुआ। एनआईए अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर पर 2022 में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे, तभी उग्र भीड़ ने उनकी कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गाड़ी की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक अधिकारी घायल हो गए।

 

अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज
Posted Date : 10-Apr-2024 4:22:10 am

अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति-2021-22 कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने और उनकी हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की एकल पीठ ने केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए ईडी द्वारा उन्हें (केजरीवाला) गिरफ्तार करने और फिर विशेष अदालत के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेजने के आदेश को वैध ठहराते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करने से स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया।
उच्च न्यायालय की एक पीठ ने कहा कि ईडी की ओर से अदालत के समक्ष पेश दस्तावेजों से प्रथम दृष्ट्या पता चलता है कि आरोपी केजरीवाल उक्त आबकारी नीति तैयार करने की साजिश रचने में शामिल थे और इस रची गई साजिश से प्राप्त आय का उन्होंने इस्तेमाल किया है। एकल पीठ ने कहा कि केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर उस नीति को बनाने और रिश्वत मांगने में भी कथित तौर पर शामिल थे। उच्च न्यायालय ने इससे पहले तीन अप्रैल को दोनों पक्षों की दलीलें विस्तारपूर्वक सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा अपनी गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की मूल संरचना का ‘उल्लंघन’ है। इसलिए उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित किया जाना चाहिए।
केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह अभी भी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। कावेरी बावेजा की विशेष अदालत ने एक अप्रैल को उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। ईडी ने केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति 2021-2022 (विवाद के बाद रद्द कर दी गई थी) के माध्यम से गलत तरीके से करोड़ों रुपए हासिल करने के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाला साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया है।
सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में की गई कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एक आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था। इसी आधार पर ईडी ने 22 अगस्त 2022 को धनशोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसौदिया, सांसद संजय सिंह सहित अन्य ने अवैध कमाई के लिए ‘साजिश’ रची थी।
गौरतलब है कि इस मामले में आप सांसद संजय सिंह को उच्चतम न्यायालय ने दो अप्रैल को राहत दी। शीर्ष अदालत ने उन्हें जमानत की अनुमति दी थी और संबंधित विशेष अदालत को जमानत की शर्ते तय करने का निर्देश दिया था। इस आदेश के मद्देनजर राऊज एवेन्यू स्थित काबेरी बावेजा की विशेष अदालत ने तीन अप्रैल को उन्हें सशर्त तिहाड़ जेल से रिहा करने का आदेश पारित किया था। इसके बाद सिंह को गुरुवार रात रिहा कर दिया था।

 

घर में लगी भीषण आग, चार बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले
Posted Date : 10-Apr-2024 4:21:49 am

घर में लगी भीषण आग, चार बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

सासाराम ।  बिहार के रोहतास जिले के कछवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और चार बच्चे बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में एक दो साल की बच्ची मोती कुमारी के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इब्राहिमपुर में एक टीन वाले करकट के मकान में एक परिवार के लोग खाना खाकर दोपहर में सो रहे थे। कहा जा रहा है कि इसी दौरान पास स्थित बिजली ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकली तथा घर में आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक छह लोगों की मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतकों में देव चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्रियां, एक पुत्र मोहा कुमार तथा पुष्पा देवी की ननद माया देवी शामिल है। बताया जाता है कि देव चौधरी की एक छोटी पुत्री मोती कुमारी को घायल अवस्था में इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, उसके बाद पता चल सकेगा कि आज बिजली ट्रांसफॉर्मर से लगी है या घर के चूल्हे की चिंगारी से।

 

अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का शव बरामद, मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए गया था विदेश
Posted Date : 10-Apr-2024 4:21:08 am

अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का शव बरामद, मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए गया था विदेश

हैदराबाद । पिछले माह से लापता हैदराबाद का 25 वर्षीय छात्र अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में मृत पाया गया। हैदराबाद के पास नाचराम निवासी मोहम्मद अब्दुल अरफात ओहियो के क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। वह सात मार्च से परिवार के संपर्क में नहीं था। यहां उसके परिवार को फिरौती के लिए फोन आया था।
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल क्लीवलैंड,ओहियो में मृत पाए गए। मोहम्मद अरफ़ात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत की जांच सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्य दूतावास स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है। दूतावास ने कहा, हम उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता दे रहे हैं।
21 मार्च को, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पोस्ट किया कि वह लापता हुए अरफात के परिवार और अमेरिका में अधिकारियों के संपर्क में है और उसे जल्द से जल्द ढूंढने के लिए स्थानीय एजेंसियों के साथ काम कर रहा है। हैदराबाद के पास मल्काजगिरी जिले में रहने वाले अरफात के परिवार को एक अज्ञात शख्स का फोन आया था। उसने दावा किया था कि अरफात का ड्रग्स बेचने वाले एक गिरोह ने अपहरण कर लिया है और उसे रिहा करने के लिए 1,200 अमेरिकी डॉलर की मांग की।
अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा कि उन्हें 17 मार्च को फोन आया था। फोन करने वाले ने फिरौती नहीं देने पर अरफात की किडनी बेचने की धमकी दी थी। अरफात मई 2023 में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गया था। उसके परिवार का कहना है कि उसने सात मार्च के बाद से उनसे बात नहीं की।
सलीम को फिरौती का फोन आने के बाद उन्होंनेे मामले की जानकारी अमेरिका में अपने रिश्तेदारों को दी। उन्होंने क्लीवलैंड पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। परिवार ने अरफात का पता लगाने में मदद के लिए 18 मार्च को शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास को पत्र लिखा था। सलीम ने अपने बेटे को ढूंढने में मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी गुहार लगाई थी। कहा जाता है कि अरफ़ात पांच मार्च को रिज़र्व स्क्वॉयर स्थित अपने निवास से निकला और वापस नहीं लौटा।

 

तटीय कर्नाटक में माओवादियों के सक्रिय होने की जानकारी, सुरक्षा बल अलर्ट
Posted Date : 09-Apr-2024 4:13:31 am

तटीय कर्नाटक में माओवादियों के सक्रिय होने की जानकारी, सुरक्षा बल अलर्ट

बेंगलुरू । तटीय कर्नाटक के गांवों में माओवादी गतिविधियों का पता चलने के बाद नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला कि छह माओवादियों की एक टीम हथियार के साथ गुरुवार और रविवार के बीच एक घर में गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि माओवादी जूते व वर्दी पहने हुए थे और उनके पास बड़े बैग थे, इनमें हथियार होने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि माओवादी हाल ही में दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक के बिलिनेले गांव में चेरू के पास एक घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने लाइट बंद कर दी और घर के लोगों से अपने सेल फोन भी बंद करने को कहा।
उन्होंने परिवार से टेलीविजन की आवाज़ बढ़ाने के लिए भी कहा। इस दौरान टीम के कुछ सदस्य घर के आगे- पीछे नजर रख रहे थे। माओवादियों ने परिवार को चावल और चिकन करी पकाने के लिए कहा।
भोजन के दौरान उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक भी देखा था। उन्होंने अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य उपकरण चार्ज किए। वे कन्नड़, हिंदी और अन्य भाषाओं में बात कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि रात का खाना खाने और अपने उपकरणों को चार्ज करने के बाद वे जंगल में गायब हो गए।
मामले की जानकारी होने पर एएनएफ ने क्षेत्र में और दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिक्कमगलुरु जिलों के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में 10-12 साल बाद मोआवादियों की सक्रियता देखी जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। हाल ही में पड़ोसी उडुपी जिले में भी माओवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी।

 

आईजीआई एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को किया गिरफ्तार
Posted Date : 09-Apr-2024 4:13:09 am

आईजीआई एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली ।  दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढऩे से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले दिसंबर 2023 में एक फोन कॉल के जरिए एयपोर्ट और पहाडग़ंज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह फोन कॉल दिल्ली पुलिस को मिली थी। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है और ये दुनिया के कई प्रमुख शहरों को राजधानी से जोड़ता है।