आज के मुख्य समाचार

तेजी से बढ़ रहा धरती का तापमान, मार्च 2024 रहा अब तक का सबसे गर्म महीना
Posted Date : 11-Apr-2024 4:41:53 am

तेजी से बढ़ रहा धरती का तापमान, मार्च 2024 रहा अब तक का सबसे गर्म महीना

0-ग्लोबल वार्मिंग की चेतावनी

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ की जलवायु एजेंसी ने आज बताया कि अल नीनो और मानव-जनित जलवायु परिवर्तन के संयुक्त प्रभाव के कारण मार्च 2024 अब तक का सबसे गर्म महीना रहा. यह पिछले साल जून से लगातार दसवां महीना है जिसने तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया है.
कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा ने कहा कि मार्च में औसत तापमान 14.14 डिग्री सेल्सियस था, जो 1850-1900 के पूर्व-औद्योगिक संदर्भ अवधि के औसत से 1.68 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह मार्च 1991-2020 के औसत से 0.73 डिग्री सेल्सियस और मार्च 2016 में बने पिछले उच्चतम तापमान से 0.10 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
पिछले 12 महीनों (अप्रैल 2023-मार्च 2024) का वैश्विक औसत तापमान भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यह 1991-2020 के औसत से 0.70 डिग्री सेल्सियस और 1850-1900 के पूर्व-औद्योगिक औसत से 1.58 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा ने कहा कि जनवरी में पहली बार पूरे एक साल के लिए वैश्विक औसत तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा को पार कर गया. हालांकि, पेरिस समझौते में निर्दिष्ट 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा का स्थायी उल्लंघन कई वर्षों में दीर्घकालिक तापमान वृद्धि को संदर्भित करता है.
जलवायु वैज्ञानिकों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से बचने के लिए देशों को वैश्विक औसत तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक काल से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने की आवश्यकता है.
पृथ्वी का वैश्विक सतह तापमान 1850-1900 के औसत की तुलना में लगभग 1.15 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है, जो कि पिछले 1,25,000 वर्षों में सबसे हालिया हिमयुग से पहले नहीं देखा गया था. इस तापमान वृद्धि को दुनिया भर में रिकॉर्ड सूखे, जंगल की आग और बाढ़ का कारण माना जा रहा है.
वैश्विक औसत तापमान में वृद्धि का कारण वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों, मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन की तेजी से बढ़ती सांद्रता है.

 

भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी को सरकार को चुकाने होंगे 1 करोड़ 64 लाख रुपये, सुप्रीमकोर्ट ने कहा- खुद ही चुकाएं हाउस अरेस्ट का बिल
Posted Date : 11-Apr-2024 4:41:24 am

भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी को सरकार को चुकाने होंगे 1 करोड़ 64 लाख रुपये, सुप्रीमकोर्ट ने कहा- खुद ही चुकाएं हाउस अरेस्ट का बिल

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी गौतम नवलखा से साफ कहा कि आपने स्वयं घर में नजरबंदी का अनुरोध किया था। ऐसे में आप नजरबंदी के दौरान महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुरक्षा के लिए मुहैया कराए गए पुलिस कर्मियों का खर्च उठाने के दायित्व से बच नहीं सकते हैं। नवलखा नवंबर 2022 से मुंबई में सार्वजनिक पुस्तकालय में नजरबंद हैं।
न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने यह टिप्पणी तब की जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि नवलखा पर एजेंसी का लगभग 1.64 करोड़ रुपये बकाया है। इस राशि का भुगतान गौतम नवलखा को कडऩा पड़ेगा। पीठ ने नवलखा की ओर से पेश वकील से कहा, अगर आपने इसके लिए (घर में नजरबंदी) मांगा है, तो आपको (सुरक्षा कवर की लागत) चुकानी होगी। आप अपने दायित्व से बच नहीं सकते।”
नवलखा के वकील ने नजरबंदी के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की लेकिन रकम को लेकर आपत्ति जताई है। एनआईए का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा, हर बार वे ऐसा कहते हैं, मैं मुद्रा कागज देखना चाहता हूं, आपकी फाइल नहीं।
हाउस अरेस्ट के दौरान चौबीसों घंटे पुलिस कर्मियों की रही तैनाती
एसवी राजू ने कहा कि 1.64 करोड़ रुपये बकाया हैं और नवलखा को उनकी नजरबंदी के दौरान प्रदान की गई सुरक्षा के लिए भुगतान करना होगा। राजू ने कहा कि नजरबंदी के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। नवलखा नवंबर 2022 से मुंबई की एक सार्वजनिक लाइब्रेरी में नजरबंद हैं।
अगस्त 2018 में गिरफ्तार किए गए नवलखा ने शीर्ष अदालत का रुख कर अनुरोध किया था कि उन्हें महाराष्ट्र की तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत के बजाय घर में नजरबंद रखा जाए। जिसके बाद 10 नवंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने नवलखा को बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण घर में नजरबंद करने की अनुमति दी थी।

 

नैनीताल में खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत, दो घायल
Posted Date : 10-Apr-2024 4:24:17 am

नैनीताल में खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत, दो घायल

नैनीताल । नैनीताल के बेतालघाट के पास सोमवार देर रात एक वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में 10 लोग सवार थे।
बेतालघाट क्षेत्र के मल्लागांव से नेपाली मूल के मजदूरों को टनकपुर ले जा रही बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार रात करीब 12 बजे तक सभी आठ शव बरामद कर लिया।
देर रात ग्रामीणों ने जब गाड़ी गिरने की आवाज सुनी, तो वे मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना एसडीआरएफ के जवानों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला। इनमें से आठ की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल थे। इनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे नेपाल के करीब दस मजदूर बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ऊंचाकोट से बोलेरो जीप बुक कराकर टनकपुर के लिए रवाना हुए थे। मल्लागांव के पास पहुंचने पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह गहरी खाई में गिर गया।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना के शिकार चालक के अतिरिक्त सभी लोग महेन्द्रनगर, नेपाल के निवासी थे।
बेतालघाट एसओ अनीस अहमद ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रात करीब 12 बजे तक बोलेरो चालक बेतालघाट निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार समेत आठ शव खाई से निकाल लिए गए।
नेपाली मूल के ये मजदूर टनकपुर के लिए निकले थे। ये सभी बेतालघाट में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे।
हादसे मे घायलोंं की पहचान छोटू चौधरी उर्फ जनरल और शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी के रूप में हुई। इसी प्रकार मृतकों की पहचान विशराम चौधरी (50), अंतराम चौधरी (40), गोपाल बसनियत (60), उदयराम चौधरी (55 ), विनोद चौधरी (30), तिलक चौधरी (45), धीरज चौधरी (45) और वाहन चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम के रूप में हुई।

 

बस व ट्रक की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 24 घायल
Posted Date : 10-Apr-2024 4:23:58 am

बस व ट्रक की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौत, 24 घायल

सभी श्रद्धालु उन्नाव से विंध्याचल दर्शन को जा रहे थे
प्रतापगढ़ 09 अप्रैल । श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार सभी यात्री उन्नाव से विंध्याचल धाम दर्शन को जा रहे थे। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने बस से सभी यात्रिओं को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी होने पर डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल भी घटना स्थल पहुंचकर बचाव व राहत के निर्देश दिए। हादसा हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती गांव के पास रात करीब 1 बजे हुआ है।
जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के बिंदिया गांव के रहने वाले करीब 50 लोग सोमवार की रात मां विंध्यावासिनी की दर्शन के लिए विंध्याचल जा रहे थे। दर्शनार्थियों से भरी बस लखनऊ हाईवे के हथिगवां थाना क्षेत्र के फूलमती गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गयी। टक्कर से बस पलट गई। बस व ट्रक की भीषण टक्कर की आवाज दूर तक गयी। श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। हादसे में उन्नाव जनपद के धाता निवासी रामनारायण की 12 साल की बेटी संध्या, 50 वर्षीय कृष्ण कुमार सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
सूचना पाकर डीएम व एसपी के साथ पुलिस के आला अफसर और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गए। बस में सवार 25 घायल श्रद्धालुओं को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से 12 यात्रियों को गंभीर हालत में प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।

 

दर्दनाक हादसा: कार और बस के बीच भीषण टक्कर- पांच लोगों की मौत
Posted Date : 10-Apr-2024 4:23:28 am

दर्दनाक हादसा: कार और बस के बीच भीषण टक्कर- पांच लोगों की मौत

चेन्नई । तमिलनाडु के तिरुपुर में मंगलवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ घायल भी हुए हैं।
जिस कार में ये लोग सवार थे, उसकी बस से टक्कर हो गई। इसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों को गंभीर अवस्था में तिरुपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्षतिग्रस्त कार को तोडऩा पड़ा।

 

बड़ी सफलता : नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री सील, 6 गिरफ्तार, दो करोड़ का 100 टन माल बरामद
Posted Date : 10-Apr-2024 4:22:46 am

बड़ी सफलता : नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री सील, 6 गिरफ्तार, दो करोड़ का 100 टन माल बरामद

नोएडा ।  नोएडा पुलिस की सीआरटी (क्राइम रिस्पांस टीम) और सेक्टर-126 थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपए कीमत की 100 टन नकली तंबाकू जब्त की है। इसके साथ ही 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गैंग आलू सप्लाई की आड़ में नकली तंबाकू को दिल्ली से कर्नाटक तक तीन गुना दाम पर बेचा करता था। तंबाकू की 138 बोरियों के साथ इसे सप्लाई करने वाला ट्रक और एस्कॉर्ट करने वाली एक कार बरामद की गई है। इसकी फैक्ट्री दिल्ली के वजीराबाद में थी, जिसे सील किया गया है।
पुलिस के मुताबिक नकली तंबाकू की तस्करी करने वाले गिरोह का एक ट्रक और एक कार जब्त करने के साथ छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज सरोज, रमेश भट्टी (ट्रक चालक), सैय्यद जबी उल्ला, परम, शिवम जायसवाल और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है।
गैंग नकली तंबाकू को विकास उर्फ चाचा से खरीदकर तीन गुना दाम में ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते थे, जहां पर तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। गैंग के सदस्य केरल और कर्नाटक में फेमस हंस छाप तंबाकू ब्रांड की कॉपी कर पैकिंग को बनाते थे।