आज के मुख्य समाचार

तीन वाहनों से 11.90 लाख कैश बरामद, अब तक 61.26 लाख जब्त
Posted Date : 11-Apr-2024 4:44:18 am

तीन वाहनों से 11.90 लाख कैश बरामद, अब तक 61.26 लाख जब्त

ग्रेटर नोएडा । चुनाव को लेकर पुलिस और एफएसटी टीम ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। टीम ने जेवर विधानसभा क्षेत्र में डाढा गोल चक्कर पर तीन वाहनों को रोका। वाहों को चेक किया गया। इसमें से कुल 11.90 लाख रुपए जब्त किए गए। तीनों चालक कैश के बारे में जानकारी नहीं दे सके। यह जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा में अब तक पुलिस ने करीब 61.26 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चेकिंग के दौरान जिस पहले वाहन को रोका गया। उसमें से 10 लाख रुपए बरामद किए गए। वाहन का नंबर डीएल 14 सीएच 0001 है। इसे दिल्ली निवासी राजन यादव पुत्र राजेंद्र यादव चला रहा था।
दूसरे वाहन डीएल 3सीसीएम 1785 में एक लाख रुपए मिले। इसे नई दिल्ली सहदेव सिंह चला रहा था। तीसरे वाहन यूपी 16 डीएफ 7473 से कुल 40 हजार रुपए बरामद किये गये हैं। इसे गौतम बुद्ध नगर के ग्राम कासना निवासी विजय चपराणा चला रहा था।
बरामद कैश के संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक गौतम बुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीमों ने 61.26 लाख रुपए जब्त किए हैं। वहीं साक्ष्य देने के बाद करीब 7.50 लाख रुपए लौटा भी दिए गए हैं। इनमें से 2.5 लाख रुपये एक कंपनी के वेतन के थे।

 

पांच किलो सोने के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार
Posted Date : 11-Apr-2024 4:44:06 am

पांच किलो सोने के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार

इंदौर । विदेश से तस्करी कर लाए करीब पांच किलो सोने के साथ डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात डीआरआइ ने कार्रवाई की। शारजाह से आने वाली उड़ान संख्या आइएक्स-256 से आरोपी सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था। डीआरआइ को इस संबंध में गोपनीय सूचना मिली थी।
आरोपी मूलत: गुजरात का रहने वाला है। डीआरआई के अनुसार उड़ान से उतरने के बाद शक के आधार पर एक्जिट लाँबी में उसे रोका गया और पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि वह सोना लेकर आया है। आगे की जांच में उसके पास से 4.94 किलो सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 94 लाख है।
सोने को छुपाने के लिए इसे उसने पेस्ट के रूप में बदल लिया था। अपने अंतर्वस्त्र के साथ जूते के सोल में भी सोना छुपाया हुआ था। सोने को जब्त करने के साथ ही उसे कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई पता लगा रही है कि यह व्यक्ति किस गिरोह के लिए कोरियर का काम करता है। मामले में सूचना देने वाले को डीआरआई ने इनाम देने की बात कही है।
डीआरआई और कस्टम्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में सोने की तस्करी के मामले बढ़ेंगे। दरअसल, सोने के दाम उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को सोना 73 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के दाम पर भारतीय बाजारों में बिक रहा था।
दुबई और इंदौर के सोने के दाम में टैक्स-ड्यूटी के कारण प्रति दस ग्राम करीब आठ हजार रुपए का अंतर आ रहा है। ऐसे में तस्कर ऊंची कीमतों और मुनाफे को देखते हुए विदेश से अधिक सोना लाने की कोशिश करेंगे। डीआरआई ने कहा है कि सोने, मादक पदार्थ जैसी किसी भी तस्करी की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा।

 

वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण के कारण प्रतिदिन 3,500 लोगों की मौत, डब्ल्यूएचओ ने सतर्क किया
Posted Date : 11-Apr-2024 4:43:49 am

वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण के कारण प्रतिदिन 3,500 लोगों की मौत, डब्ल्यूएचओ ने सतर्क किया

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वायरल हेपेटाइटिस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ रही है और इस संक्रामक बीमारी से वैश्विक स्तर पर रोजाना 3,500 और प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मौत हो रही है. ‘डब्ल्यूएचओ 2024 ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट’ में कहा गया है कि 187 देशों के नए डेटा से पता चलता है कि वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 2019 में 11 लाख से बढक़र 2022 में 13 लाख हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 83 प्रतिशत मौत हेपेटाइटिस बी के कारण और 17 प्रतिशत मौत हेपेटाइटिस सी के कारण हुईं.
विश्व हेपेटाइटिस शिखर सम्मेलन में जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण के कारण वैश्विक स्तर पर रोजाना 3,500 लोग मर रहे हैं. हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण के करीब दो तिहाई मामले सामूहिक रूप से बांग्लादेश, चीन, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपीन, रूस और वियतनाम में हैं. 
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 2025 तक इन 10 देशों में संक्रमण की रोकथाम, निदान और उपचार तक लोगों की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना और इस दिशा में अफ्रीकी क्षेत्र में गहन प्रयास करना सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के वास्ते वैश्विक प्रतिक्रिया को पटरी पर लाने के लिए आवश्यक हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने भी हेपेटाइटिस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की और इससे निपटने में देशों की मदद करने की प्रतिबद्धता जताई.

तमिलनाडु में दर्दनाक सडक़ हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
Posted Date : 11-Apr-2024 4:43:36 am

तमिलनाडु में दर्दनाक सडक़ हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0-सामने आया एक्सीडेंट का भयानक
चेन्नई। तमिलनाडु के थिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक कार दुर्घटना में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई. उनकी कार एक दोपहिया वाहन से टकराकर पलट गई.
यह घटना बुधवार सुबह हुई जिसमें दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें शिवराकोट्टई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान कनागावेल (62), कृष्णकुमार (56), पांडी (35), नागाजोथी (28), शिव आधमिका (8) और शिवा श्री (7) के रूप में हुई है.
मृतक एक उत्सव में भाग लेने के बाद तिरुनेलवेली से अपने मूल स्थान मदुरै जा रहे थे. मदुरै एसपी बी.के. अरविंद ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और पीडि़तों के शवों को सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

 

रागोड़ा में मिट्टी की खुदाई कर रही तीन महिलाओं की दबकर मौत,  चार घायल,सीओ थाना प्रभारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
Posted Date : 11-Apr-2024 4:43:05 am

रागोड़ा में मिट्टी की खुदाई कर रही तीन महिलाओं की दबकर मौत, चार घायल,सीओ थाना प्रभारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

बहरागोड़ा ।  बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के पास चाकुलिया-बहरागोड़ा मुख्य सडक़ के किनारे खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से मिटटी की खुदाई कर रही तीन महिला श्रमिको की मिटटी में दबकर मौत हो गयी तथा चार महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गयी.मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को उठा कर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ सभी की चिकित्सा चल रही है. 
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की सभी महिलाएं घर लेपन के लिए खोड़ी मिट्टी प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने के लिए खुदाई कर रही थी. इस दौरान अचानक मिट्टी में धंसान शुरू हो गया और भारी मात्रा में मिटटी का ढेर महिलाओं  के ऊपर गिर गया. जिसके बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही दबकर मौत हो गयी और तीन महिलाएं घायल हो गयी. 
सभी मजदूर महिलाएं भूतिया पंचायत के पानियाखुंदर गांव निवासी है. घटना की  सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार व बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोले शंकर महतो तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने जेसीबी मंगवाकर मृतकों को मिट्टी से बाहर निकाला.

 

10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम के कपाट
Posted Date : 11-Apr-2024 4:42:31 am

10 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम के कपाट

उत्तरकाशी । 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह तारीख घोषित हुई है। विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे।
इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे।
प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां की शुरू की। इस बार भी तीर्थयात्रियों को यात्रा करने से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा।