आज के मुख्य समाचार

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए को बड़ी सफलता, दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 13-Apr-2024 6:02:27 am

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए को बड़ी सफलता, दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसी एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट केस के दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। देर शाम तक जांच एजेंसी इसका खुलासा कर सकती है। एनआईए ने इन दोनों आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
एनआईए ने इस मामले में भगोड़े अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने खफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक मुसाविर हुसैन शाजिब वह शख्स है जिसने कैफे में आईईडी रखा था। अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के चंगुल से भागने का मास्टरमाइंड है।
बताया जाता है कि दोनों आरोपी अपनी झूठी पहचान के आधार पर कोलकाता के पास छिपे हुए हुए थे। एनआईए ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों के ठिकानों का पता लगाया और पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक इस यह सफलता केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस के समन्वित प्रयासों से मिली है।

 

तेलंगाना में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 5 की मौत
Posted Date : 13-Apr-2024 6:02:03 am

तेलंगाना में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 5 की मौत

हैदराबाद।  तेलंगाना में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पहली दुर्घटना में, एक महिला और उसकी तीन महीने की बेटी की मौत हो गई जब उनकी कार हनमकोंडा जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई। आत्मकुर मंडल के गुड्डेपाडु गांव के पास हुई दुर्घटना में दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना सूर्यापेट जिले में हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे वह पीछे से एक खड़ी डीसीएम से टकरा गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद नवीद (25), निखिल रेड्डी (26) और राकेश (25) के रूप में हुई है। घायल को सूर्यापेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को संदेह है कि टक्कर का कारण तेज रफ्तार थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों घटनाएं मध्य रात्रि में हुई।

 

हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत
Posted Date : 13-Apr-2024 6:01:46 am

हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। यहां एक गाड़ी 500 मीटर ऊपर सडक़ से खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल्लू पुलिस के एसपी गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने हादसे की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में यह हादसा शुक्रवार को हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद की एक तस्वीर सामने आई है। गाड़ी करीब 500 मीटर ऊपर सडक़ से खाई में गिरी है। कार में चार लोग सवार थे, जो कि अलग अलग जगहों पर गिर गए। हादसे में 40 वर्षीय चालक सुरेंद्र कुमार गांव विसाल, 43 वर्षीय वीर सिंह गांव खनेरी, 36 वर्षीय सुशील कुमार गांव बिसाल डाकघर देगीहर, 34 वर्षीय संजीव कुमार गांव खनेरी डाकघर खनेरी की घटना में मौत हुई है।

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई रुकेगी नहीं : केंद्रीय एजेंसियों पर विपक्ष के हंगामे के बीच बोले पीएम मोदी
Posted Date : 13-Apr-2024 6:01:24 am

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई रुकेगी नहीं : केंद्रीय एजेंसियों पर विपक्ष के हंगामे के बीच बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार का प्रहार जारी रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम ने कहा, अब ये जो नैरेटिव आपको सुनने में आया है कि सिर्फ राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, ये वो लोग चला रहे हैं जिन पर जांच की तलवार लटकी है। मैं आपको एक और तथ्य बताता हूं, जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। ईडी के पास भ्रष्टाचार के जितने मामले हैं, उनमें से केवल तीन फीसदी ही राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के हैं। बाकी 97 फीसदी मामले अधिकारियों और अन्य अपराधियों से संबंधित हैं। इनके विरुद्ध भी कार्रवाई हो रही है। जिन लोगों को भ्रष्ट व्यवस्था में फायदा दिखता है, वो लोगों के सामने गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं। ईडी ने कई भ्रष्ट अफसरों को भी गिरफ्तार किया है। भ्रष्ट नौकरशाहों, आतंकी फंडिंग से जुड़े अपराधियों, मादक पदार्थों के तस्करों की भी हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने गरीबों का पैसा बिचौलियों की जेब में जाने से बचाने के लिए डीबीटी योजना लागू की। आज इस वजह से 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी नाम और ऐसे लाभार्थी जो पैदा भी नहीं हुए थे, वो कागजों से हटे हैं। ऐसा कर सरकार ने पौने तीन लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए। 2014 से पहले ईडी ने सिर्फ पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी, जबकि पिछले 10 वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच हुई।
एंटी इंकबेंसी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष पहले ही अपनी हार मान चुका है। वह उत्साहहीन है। ऐसे में विपक्ष के बहुत से नेता प्रचार में जाने से बच रहे हैं। कई लोगों ने अभी से ईवीएम का बहाना भी अपनी पोटली से निकाल लिया है। जनता भी सडक़ों पर उतरकर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे लगा रही है। आपने पिछली बार पूरे विश्व में ऐसा कब देखा था कि किसी सरकार के 10 साल पूरे होने के बाद भी जनता पूरे जोश के साथ उसी सरकार को वापस लाने में जुटी हो
पीएम ने आगे कहा, भारत के लोग देख रहे हैं कि आज हमारा देश, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी और तेज गति से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत में है। भारत के अंतरिक्ष अभियान, मेक इन इंडिया अभियान और अभूतपूर्व ढंग से बुनियादी ढांचे केविस्तार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। रेल, सडक़ और एयरपोर्ट के विकास से लोगों को सुविधा हुई है। रियल टाइम डिजिटल पेमेंट में हम दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले बहुत आगे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। कश्मीर अनुच्छेद 370 की बेडिय़ों से आजाद होकर देश की विकासगाथा का हिस्सा बन गया है और सबसे बड़ी बात, पहली बार देश के लोगों को भाजपा मॉडल और कांग्रेस मॉडल की तुलना करने का स्पष्ट मौका मिला है। पांच से छह दशक तक कांग्रेस ने भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार चलाई थी। भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अभी सिर्फ एक दशक हुआ है। जब उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार थी, तो वो अपने परिवार को मजबूत करने में लगे रहे। आज जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है तो हमारी प्राथमिकता देश को मजबूत करना है। गांव, गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना है। दोनों का फर्क देश ही नहीं बल्कि विश्व देख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना, 11 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बनना और चार करोड़ गरीबों को अपना पक्का मकान मिलना, ये दिखाता है कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब की सेवा के लिए समर्पित है। और पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है, वो सिर्फ ट्रेलर है।
अगली सरकार में गन्ने के साथ उसके बाइ-प्रोडक्ट्स के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, इथेनॉल ब्लेंडिंग से गन्ना किसानों की आय तो बढ़ी ही है, साथ ही सतत विकास के हमारे प्रयासों को भी मजबूती मिली है। हमने पेट्रोल में 10 फीसदी तक इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पांच महीने पहले ही हासिल कर लिया था। फिलहाल हम 12 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुके हैं। हम 20 फीसदी तक इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य की ओर बिल्कुल सही तरीके से बढ़ रहे हैं। सरकार ने इथेनॉल डिस्टिलरीज में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश भी किया है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुआ है।
पहाड़ों में हर रोज 230 लोगों के गांव छोडऩे के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, जिन्होंने दशकों तक पहाड़ी इलाकों की उपेक्षा की उनके समय में ये कहावत ठीक बैठती थी, कि पहाड़ का पानी और जवानी उसके काम नहीं आती। लेकिन मैंने इस कहावत को बदलने का संकल्प लिया है। केंद्र और उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने पहाड़ी इलाकों के विकास पर विशेष फोकस रखा है। यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कनेक्टिविटी के बेहतर अवसर देने का प्रयास किया है। रोड, रेलवे, रोपवे और एयरवेज को बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।
मैं आपको केदारनाथ का उदाहरण देता हूं। 2012 में वहां साढ़े पांच लाख श्रद्धालु आए थे, जो कि एक रिकॉर्ड था। 2013 में आई प्राकृतिक आपदा ने वहां बहुत नुकसान पहुंचाया। वहां की हालत देखकर लोग उम्मीद छोड़ चुके थे कि वो कभी केदारनाथ जा पाएंगे। लेकिन हमारी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का संकल्प लिया। इसी का परिणाम है कि 2023 में करीब 20 लाख यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। अगर मैं पूरी चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को जोड़ लूं तो ये संख्या 55 लाख से ज्यादा हो जाएगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी हमारी सरकार का लगातार फोकस रहा है। उत्तराखंड के दूर-दराज के गांवों तक भी 4जी मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी दी जा चुकी है। यहां बीएसएनएल करीब 500 नए 4जी टावर लगा रही है, साथ ही 60 से ज्यादा टावर अपग्रेड किए जा रहे हैं। इससे जिन गांवों में अभी तक 2जी या 3जी सर्विस मिल रही है, उन्हें 4जी की सुविधा मिलने लगेगी। इस प्रोजेक्ट पर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं।

 

शराब घोटाले में के. कविता को बड़ा झटका, कोर्ट ने सीबीआई को दी 3 दिनों की रिमांड पर
Posted Date : 13-Apr-2024 6:00:01 am

शराब घोटाले में के. कविता को बड़ा झटका, कोर्ट ने सीबीआई को दी 3 दिनों की रिमांड पर

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को बीआरएस एमएलसी के. कविता को तीन दिन के लिए 15 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। राउज़ एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुनाया। सीबीआई ने कविता को गुरुवार को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को पांच दिन की हिरासत मांगी, लेकिन अदालत ने तीन दिन की ही हिरासत मंजूर की।
सीबीआई ने कहा कि जांच से पता चला है कि दक्षिण भारत के एक शराब व्यापारी ने 2021-22 के उत्पाद शुल्क नीति के तहत समर्थन मांगने के लिए 16 मार्च, 2021 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की थी। केजरीवाल ने कथित तौर पर समर्थन का आश्वासन दिया और कहा था कि आम आदमी पार्टी को फंडिंग के लिए कविता उनसे संपर्क करेंगी। सीबीआई ने दावा किया है, कविता ने 19 मार्च को व्यापारी को फोन किया और 20 मार्च को हैदराबाद में उनसे मुलाकात की, जहां उन्होंने शराब नीति पर केजरीवाल की टीम के साथ संपर्क का हवाला दिया।
सीबीआई की जांच में पता चला कि उनके सीए बुची बाबू के मोबाइल से चैट से मेसर्स इंडोस्पिरिट में उनकी संलिप्तता का संकेत मिलता है। अन्य साझेदारों में राघव मगुंटा और आरोपी समीर महेंद्रू शामिल थे। इसने कहा, ब्लैकलिस्टिंग और गुटबंदी के आरोप के बावजूद, मनीष सिसोदिया के दबाव में मेसर्स इंडोस्पिरिट को एल-1 लाइसेंस दिया गया। इसके अलावा, विजय नायर के प्रभाव में मेसर्स इंडोस्पिरिट्स मेसर्स पेरनोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए थोक व्यापारी बन गया, जिसकी दिल्ली में 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।
सीबीआई ने आगे कहा है कि जांच से पता चला है कि जून-जुलाई 2021 में, कविता ने शरत चंद्र रेड्डी पर तेलंगाना में कृषि भूमि के लिए बिक्री समझौते को लेकर दबाव डाला, बावजूद इसके कि उन्हें जमीन के बारे में जानकारी नहीं थी। कविता ने जोर देकर कहा कि उन्होंने जमीन के लिए 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया और अरबिंदो समूह की कंपनी माहिरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बिक्री की सुविधा प्रदान की।
भुगतान बैंक लेनदेन के माध्यम से किया गया – जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में 7 करोड़ रुपये और नवंबर 2021 के मध्य में फिर से 7 करोड़ रुपये। सीबीआई ने हिरासत के लिए अपनी याचिका में कहा, कविता को इस मामले में हिरासत में पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार करना जरूरी था ताकि उन्हें सबूतों और गवाहों के साथ सामना कराया जा सके और शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के संबंध में रची गई बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके।

 

गाजा में आवासीय इमारत पर इजरायल ने किया घातक हवाई हमला, 29 लोगों की मौत; दर्जनों घायल
Posted Date : 13-Apr-2024 5:59:10 am

गाजा में आवासीय इमारत पर इजरायल ने किया घातक हवाई हमला, 29 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

गाजा  ।  गाजा में शुक्रवार को एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए। हवाई हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए। रिपोर्ट में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में 60 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं। गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में अल-बलाद और अल-अमल से 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में इजराइल की ओर से जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 33,545 लोग मारे गए हैं।