आज के मुख्य समाचार

मुंबई की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 516 किलो ड्रग्स
Posted Date : 17-Aug-2022 4:45:51 am

मुंबई की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 516 किलो ड्रग्स

मुंबई। मुंबई पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 516 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1026 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई, जब कुछ ही दिन पहले मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने गुजरात की सीमा से लगे पालघर जिले के नाला सोपारा कस्बे से 1,403 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की थी। बता दें कि एएनसी ने 3 अगस्त की रात नाला सोपारा के चक्रधर नगर क्षेत्र में सीताराम बिल्डिंग से एक व्यक्ति को 702 किलोग्राम मेफ्रेडोन के साथ पकड़ा और दो पेडलर को गिरफ्तार किया था। जब्त ड्रग्स की कीमत 1,403.5 करोड़ रुपये बताई गई थी।
ड्रग्स की बरामदगी दो अन्य ड्रग पेडलर्स और एक महिला से पूछताछ के बाद संभव हुई, जिन्हें एएनसी ने 29 मार्च को उत्तर-पूर्वी मुंबई के गोवंडी से पकड़ा था। गिरफ्तार तीनों में से एक को 250 ग्राम मेफ्रेडोन, जिसकी कीमत 37.50 लाख रुपये और दूसरे को 2.70 किलोग्राम मेफ्रेडोन के साथ, (जिसकी कीमत 4.14 करोड़ रुपये है) पकड़ा गया था।

 

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर भीषण हादसा, पूर्व एमएलए विनायक मेटे की मौत- एसयूवी के उड़े परखच्चे
Posted Date : 15-Aug-2022 7:23:22 am

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर भीषण हादसा, पूर्व एमएलए विनायक मेटे की मौत- एसयूवी के उड़े परखच्चे

मुंबई । मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सडक़ हादसे में पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत हो गई। बताया गया कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बेहद गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। यह तब हुआ जब मेटे का ड्राइवर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया।
दरअसल, यह घटना पनवेल के पास माडप टनल में हुई है। मीडिया ने बताया कि पूर्व विधायक विनायक मेटे अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में विनायक मेटे के सिर में गंभीर चोट आई थी।
घटना के बाद तत्काल उन्हें पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। रायगढ़ के जिला कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि शिव संग्राम पार्टी के प्रमुख विनायक मेटे की रविवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक मेटे की सहयोगी और भाजपा विधायक भारती लावेकर ने कहा कि वह एक बैठक के लिए मुंबई आ रहे थे और बाद में उनके स्वतंत्रता दिवस की एक रैली में शामिल होने के लिए अपने गृहनगर बीड जाना था।
विनायकराव मेटे तीन बार विधायक रह चुके हैं। मेटे शिवसंग्राम पार्टी के अध्यक्ष थे। उनका जन्म 30 जून 1970 को बीड में हुआ था। विनायक मेटे 2016 में बीजेपी कोटे से निर्विरोध एमएलसी चुने गए थे। वे गोपीनाथ मुंडे के बेहद करीबी माने जाते थे। 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा से भी हाथ मिलाया था।

 

15 अगस्त से पहले दिल्ली, पंजाब और असम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Posted Date : 15-Aug-2022 7:22:58 am

15 अगस्त से पहले दिल्ली, पंजाब और असम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली । 15 अगस्त से पहले तीन राज्यों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अलग-अलग लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद किए हैं। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पालम इलाके से रविवार को पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
15 अगस्त से पहले राजधानी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों के घर पहुंची थी। तलाशी में उनके पास से एक दर्जन पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प भी मिले। पूछताछ में वे इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से हथियार तस्करी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। एएसपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह खेप लखनऊ के लिए थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 15 अगस्त को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। टीम ने दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस ने दोनों आतंकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब में भी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
पंजाब में रविवार को पाक-आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े 4 मॉड्यूल सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। पंजाब के डीजीपी के मुताबिक इनके पास से 3 ग्रेनेड, एक आईईडी, दो 9एमएम पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
असम में उल्फा (आई) का कैडर गिरफ्तार
असम में चराइदेव जिले के सोनारी से एक उल्फा (आई) कैडर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्वतंत्रता दिवस पर इनका कोई बड़ा प्लान तो नहीं है।
असम में भारतीय सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से कैडर पकड़ा गया है।

 

ऑपरेशन सरहद : इंटेलीजेंस टीम ने पकड़े आईएसआई के 2 जासूस, पाकिस्तान भेजते थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी
Posted Date : 15-Aug-2022 7:22:43 am

ऑपरेशन सरहद : इंटेलीजेंस टीम ने पकड़े आईएसआई के 2 जासूस, पाकिस्तान भेजते थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी

जयपुर । स्वतंत्रता दिवस से पहले जयपुर इंटेलीजेंस (सीआईडी) की टीम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें भीलवाड़ा से नारायणलाल गाडरी और पाली के जैतारण से कुलदीप सिंह शेखावत को पकड़ा गया है। ऑपरेशन सरहद के नाम से चलाए जा रहे इस अभियान में इस साल में अब तक 6 जासूस पकड़े जा चुके हैं जिनमें तीन सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।
भीलवाड़ा और पाली से गिरफ्तार किये गये दोनों स्थानीय जासूसों को सेना की सामरिक महत्व की सूचनाायें देने की एवज में मोटी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर भेजी जा रही थी। उनसे जयपुर में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी कुलदीप सिंह शेखावत से पूछताछ में सामने आया है कि वह पाली के जैतारण में शराब के ठेके पर सेल्समेन है। पिछले लंबे वक्त से वह पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। वह उसके इशारों पर फर्जी सैन्यकर्मी बनकर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाता है। फौजी की वर्दी में फोटो लगाता है। फिर सैन्यकर्मियों से दोस्ती कर सामरिक महत्व की अहम जानकारी हासिल करता है। यह जानकारी वह महिला हैंडलिंग अफसर को पहुंचाता है। आरोपी कुलदीप मूल रूप से जयपुर जिले में विराट नगर का रहने वाला है।
वहीं भीलवाड़ा जिले से जासूसी के आरोप में पकड़ा गया नारायणलाल गाडऱी है। वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों के संपर्क में था। वह रुपयों के लालच में आकर पाक हैंडलिंग अफसरों के इशारे पर फर्जी आईडी से मोबाइल नंबरों के सिम कार्ड जारी करवाता है। इन भारतीय नंबरों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर सरहदी इलाकों में सैन्यकर्मियों और स्थानीय लोगों से संपर्क कर भारतीय सेना की अहम जानकारी हासिल करते हैं। नारायणलाल भी इन्हीं मोबाइल नंबरों पर भारतीय सेना की अहम जानकारी भेजता था।

 

ऑनलाइन तैयार हो रहे आतंकी : सैफुल्लाह से कराई गई थी फायरिंग
Posted Date : 15-Aug-2022 7:22:21 am

ऑनलाइन तैयार हो रहे आतंकी : सैफुल्लाह से कराई गई थी फायरिंग

यूपी में जल्द से जल्द एक बड़ी आतंकी घटना करने का था इरादा
कानपुर । यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सहारनपुर से गिरफ्तार नदीम के आतंकी कनेक्शन में जैश ए मोहम्मद से जुड़ा एक और आतंकी सैफुल्लाह कानपुर से गिरफ्तार हुआ है। हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी एवं अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बना कर दी है। हबी उल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा है।
आतंकी संगठन यूपी में ऑनलाइन आतंकी तैयार कर रहे हैं। ये लोग युवाओं को आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोन वुल्फ अटैक की तैयारी कराते है। गोरखपुर में गिरफ्तार आतंकी मुर्तजा और सहारनपुर में गिरफ्तार नदीम इसी तरह के हमला करने की ट्रेनिंग ले चुके थे। साल 2017 में लखनऊ में एनकाउंटर में मारे गए सैफुल्लाह ने बम धमाके और गोली मारने की ट्रेनिंग ली थी।
सूत्रों के मुताबिक,15 अगस्त को आतंकी संगठन माहौल खराब करने की कोशिश में थे। यह लोग स्लीपिंग माड्यूल और नए लडक़ों को एक्टिव कर रहे थे। अप्रैल 2022 में गोरखपुर से गिरफ्तार मुर्तजा, आजमगढ़ से अगस्त 2022 में ढ्ढस् से जुड़े सबाउद्दीन आजमी और सहारनपुर से शुक्रवार को नदीम की गिरफ्तारी से साफ है कि यूपी में आतंकी संगठन सक्रिय हैं।
यूपी में तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी घटना को देना था अंजाम
इन लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग प्रदेश में अपना दायरा बढ़ाने के लिए स्लीपिंग माड्यूल को सक्रिय करने के साथ नए लोगों को जोडऩे का काम शुरू कर दिया है। उनका इरादा यूपी में जल्द से जल्द एक बड़ी आतंकी घटना करने का इरादा था। इसके लिए छोटे-छोटे ट्रायल शुरू कर दिए थे। इसमें गोरखपुर मंदिर के बाहर मुर्तजा द्वारा किया हमला एक था। बता दें कि सहारनपुर के गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मोहम्मद नदीम के पूरे नेटवर्क को स्वतंत्रता दिवस से पहले एटीएस ध्वस्त करना चाहती हैं। पूरी ताकत के साथ नदीम के सहयोगियों की तलाश रही एटीएस को कानपुर में एक और सफलता मिली। सैफुल्लाह गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले एटीएस ने आजमगढ़ से सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया था।  
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि नदीम ने जैश-ए-मुहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों से सीधे जुड़ा था। उसने ऑनलाइन आतंकी ट्रेनिंग ली थी। नदीम ने यूपी में तिरंगा यात्रा के दौरान टारगेट सेट किए थे। इसमें कई नामी और राजनैतिक लोगों के नाम शामिल हैं। उसने इसके लिए सर्वे भी किया था।

 

75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी विशिष्ट सेवापदकों से होंगे सम्मानित
Posted Date : 15-Aug-2022 7:20:29 am

75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी विशिष्ट सेवापदकों से होंगे सम्मानित

0-आईजी रतनलाल डांगी राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित 
 रायपुर । आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देश में  आजादी का अमृत महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 15 अगस्त को मनाया जाएगा। परंपरा के अनुसार इस अवसर पर केन्द्रीय पुलिस सेवा एवं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वीरतापूर्ण कार्य किए जाने पर विशिष्ट सेवा पदकों से सम्मानित किया जाएगा। बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।  भारत शासन, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस, 2022 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के निम्नलिखित अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है :-
पुलिस वीरता पदक
मालिक राम, निरीक्षक, जिला नारायणपुर। 
अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक, जिला नारायणपुर हाल निरीक्षक जिलासरगुजा।
महेन्द्र पोटाई, उप निरीक्षक, जिला नारायणपुर।  
सुक्कु राम नाग, प्रधान आरक्षक हाल उप निरीक्षक, जिला नारायणपुर।
शहीद जयलाल उईके, प्रधान आरक्षक (मरणोपरांत), जिला नारायणपुर।
शहीद कनेर उसेंडी, प्रधान आरक्षक (मरणोपरांत), जिला नारायणपुर।
शहीद श्याम किशोर शर्मा, उप निरीक्षक (मरणोपरांत), जिला राजनांदगांव।
डॉ.अभिषेक पल्लव (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, दुर्ग।
राम अवतार पटेल, सउनि हाल उप निरीक्षक जिला दंतेवाड़ा।
डिलेश्वर कुमार सोनवानी, प्लाटून कमाण्डर हॉल कंपनी कमाण्डर, 
एसटीएफ, बघेरा- दुर्ग।
हजारी लाल मौर्य, सउनि हाल उप निरीक्षक जिला दंतेवाड़ा।
सुक्कू राम नुरेटी, उप निरीक्षक हाल निरीक्षक जिला नारायणपुर।
बलराम उसेण्डी, उप निरीक्षक हाल निरीक्षक जिला नारायणपुर।
राजकुमार सलाम, प्रधान आरक्षक, जिला कोण्डागांव।
हरिशंकर प्रताप सिंह कंवर, निरीक्षक, विआशा राजनांदगांव।
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
संजीव शुक्ला, पुलिस उप महानिरीक्षक, अअवि, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।
बिश्नु प्रसाद देशमुख, निरीक्षक, विआशा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक
सुन्दरराज पट्टीलिंगम, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज।
ओम प्रकाश पाल, पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, हाल विआशा, पु.मु. नवा रायपुर।
राजेश कुकरेजा, ओएसडी, सारंगढ़-बिलाईगढ़।
विजय कुमार पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा-दुर्ग।
रति राम नेताम, कंपनी कमांण्डर, 19वीं पोखरण वाहिनी, छसबल, 
जगदलपुर।
रामनरेश यादव, उप निरीक्षक, थाना-मानपुर, जिला राजनांदगांव।
जितेन्द्र सिंह, सहा. उप निरीक्षक, अअवि. पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।
खेमराज जैन, सहा. उप निरीक्षक, थाना परतापुर, जिला कांकेर।
एन.रमैय्या राव, प्रधान आरक्षक, विआशा, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।
जयंत कुमार पैंकरा, प्रधान आरक्षक, एसटीएफ, बघेरा-दुर्ग।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पदक से सम्मानित उपरोक्त  सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।