छत्तीसगढ़

सडक़ दुर्घटना की मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
Posted Date : 30-Nov-2018 10:21:10 am

सडक़ दुर्घटना की मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायगढ़ ़, 30 नवंबर । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सडक़ दुर्घटना  मॉनिटरिंग के लिए तैयार किए गए मॉड्यूल के संबंध में स्थानीय जिंदल ऑडिटोरियम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के निर्देशन तथा श्री हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन एवं श्री राजकुमार मिंज यातायात डीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में जिला रायगढ़ एवं जिला जांजगीर चांपा के समस्त थाना प्रभारीगण, समस्त सीसीटीएनएस ऑपरेटर जिला रोड सेफ्टी सेल के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ लीड एजेंसी प्रशिक्षण नोडल अधिकारी सूबेदार पुष्पेंद्र सिंह एवं सहयोगी स्टॉप के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रात: 10:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें दोनों जिलों से कुल मिलाकर 09 निरीक्षक 18 उनि/सउनि एवं 113 प्र.आर./आरक्षकों ने  प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

 ट्रक में लोड 19 टन कबाड के साथ चालक गिरफ्तार
Posted Date : 30-Nov-2018 10:20:44 am

ट्रक में लोड 19 टन कबाड के साथ चालक गिरफ्तार

रायगढ़, 30 नवंबर । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ  द्वारा दिनांक 28.11.2018 के शाम करीब 07.30 बजे मुखबिर सूचना पर इंदिरा विहार के पास ट्रक क्रमांक डब्लयूबी 23 डी 3256 को रोककर चेक किया गया, जिसमें करीब 19 टन कबाड समान (लोहा, टिन के टुकडे) को अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, मौके पर ट्रक चालक से पूछताछ कर ट्रक को मय कबाड सहित जप्त कर ट्रक के चालक के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 07/18 धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्यवाही की गई है ।

शहीदी पर्व का आयोजन 2 को
Posted Date : 30-Nov-2018 10:19:32 am

शहीदी पर्व का आयोजन 2 को

भिलाई, 30 नवंबर । खालसा पंथ के नवमें गुरू तेगबहादुर का शहीदी पर्व का आयोजन आगामी 2 दिसंबर को कैम्प एक गुरूद्वारा में किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब के गुरूदासपुर जिले के प्रख्यात रागी जत्था बलवंत सिंह आजाद एवं साथियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह एवं महासचिव गुरूनाम सिंह कूका ने संयुक्त रूप से बताया कि 2 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे अखण्ड पाठ की समाप्ति, 11 बजे स्त्री सत्संग का कीर्तन, कैम्प 1 गुरूद्वारा के ग्रंथी सुखविंदर सिंह का कीर्तन एवं गुरू इतिहास पर प्रकाश, 11.30 बजे सुखविंदर सिंह दर्दी द्वारा कीर्तन, 12 बजे से 2.30 बजे पंजाब से आमंत्रित बलवंत सिंह आजाद एवं साथियों द्वारा टाड़ी गायन कर गुरूजी की शहादत पर प्रकाश डाला जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम कैम्प एक बालमंदिर प्रांगण में सम्पन्न होंगे। अंत में गुरू के लंगर का वितरण वृहद रूप से किया जाएगा। 

दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
Posted Date : 30-Nov-2018 10:12:27 am

दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

कोरबा 30 नवम्बर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा द्वारा जिले के दो अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा श्री गौरव साहू जिला परिवहन अधिकारी कोरबा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
जारी नोटिस के अनुसार उक्त दोनों अधिकारियों को कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया है।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
Posted Date : 30-Nov-2018 10:11:56 am

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

कोरबा 30 नवम्बर। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने जिले के कोरकोमा, करतला, कुदमुरा और बरपाली के स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया  चुनावी गतिविधियों के बाद विभागीय अवलोकन निरीक्षण और अन्य कामों को पुन: सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से कलेक्टर का यह प्रवास अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।  
अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर ईलाज की सुविधाओं के लिए अधोसंरचना, मेडिकल उपकरण, डाक्टरों-मेडिकल स्टाफ  सहित आवास व्यवस्था के लिए मकान आदि के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि डाक्टरों सहित स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ ए एन एम, स्टाफ  नर्स, लैब टेक्निशियन, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आदि सभी अपने निर्धारित मुख्यालय में रहकर जिलावासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें। उन्होंने उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को कहा कि आगामी निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या डाक्टर के बिना उपयुक्त कारण के मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कोरबा शहर में निवास कर रोज आना-जाना करने वाले मेडिकल स्टाफ  को भी निर्धारित मुख्यालय में रहने की हिदायत दी। कलेक्टर मो. हक ने सुपरवाईजर या एल एच वी को सप्ताह में एक बार कम से कम एक उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उसके सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाएं देखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी. एस. सिसोदिया भी उपस्थित रहे।
करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान लैब टेक्निशियन ने कलेक्टर को बताया कि मरीजों के खून आदि की गहन जांच और कुछ विशेष जांच के लिए आटो एनालाईजर की आवश्यकता है, अभी आटो एनालाईजर नहीं होने के कारण जांच के लिए मरीजों को कोरबा शहर के पैथोलाजी लैब भेजना पड़ता है, जिससे मरीजों की परेशानी के साथ-साथ समय पर ईलाज में भी देरी हो जाती हेै। कलेक्टर ने मरीजों के खून आदि की जांच के लिए आटो एनालाईजर उपकरण क्रय करने की स्वीकृति तत्काल दी। आटो एनालाईजर मिल जाने से मरीजों के खून, पेशाब आदि की विशेष जांच भी करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो सकेगी। 

अग्निशमन दस्ता द्वारा महिलाओं को दी गयी प्रशिक्षण
Posted Date : 30-Nov-2018 10:10:34 am

अग्निशमन दस्ता द्वारा महिलाओं को दी गयी प्रशिक्षण

कोरबा 30 नवम्बर । इंडियन ऑयल गोपालपुर के सौजन्य से ग्रामीण प्रान्त की महिलाओं तथा संगवारी पुलिस दस्ता के महिलाओ के लिए उद्योग  विकास के लिए कुशल भारत, कौशल भारत के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षण दी गई, जिसमें घरेलू गैस द्वारा आग लगने पर आपातकालीन स्थिति  में महिलाएं उस आग पर कैसे काबू पाए इसका प्रशिक्षण दिया गया। 
रेग्युलेटर  तथा गैस पाइप में आग लगा करके उसे गीले क पड़े से बुझाने का तरीका अग्निशमन दस्ता द्वारा इंडियन ऑयल के प्रांगण के समक्ष महिलाओं को प्रशिक्षण दी गई। इस दौरान सहायक कमांडेड  मुख्य प्रचालन प्रबंधक ए के द्विवेदी, श्री चौधरी और दर्री थाना के श्री अनिल अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। श्री ए. के. द्विवेदी द्वारा उन लोगो को अग्नि से सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न उपाय बताए गए।