राजधानी

छत्तीसगढ़ साहू अभियंता संघ निशुल्क सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन करेगा 2 दिसंबर को
Posted Date : 28-Nov-2018 12:55:30 pm

छत्तीसगढ़ साहू अभियंता संघ निशुल्क सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन करेगा 2 दिसंबर को

रायपुर, 28 नवंबर । छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा आए दिन जनसेवाओं के जरिए आबादी के बड़े हिस्से को लाभांवित किया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ साहू अभियंता संघ द्वारा कृष्णा नगर पुराना धमतरी रोड स्थित कर्मा भवन में सिकलसेल शिविर का निशुल्क आयोजन आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) हास्पिटल के सहयोग से सुबह नौ से 12 बजे के मध्य आयोजित करेगा। शिविर में एम्स के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

सब्जियों के सस्ते होते ही गृहणियों के चेहरे खिले
Posted Date : 28-Nov-2018 12:38:05 pm

सब्जियों के सस्ते होते ही गृहणियों के चेहरे खिले

०रासायनिक दवाओं के प्रयोग से सब्जियों का स्वाद बिगड़ा
रायपुर, 28 नवंबर । हरी सब्जियों की आवक बढ़ते ही बाजारों व मंडियों में सब्जियों की दाम तेजी से कम हो गया हैै। ठंड का मौसम शुरु होते ही सब्जी बागानों से हरी सब्जियों की आवक बाजारों में जमकर हो रही है जिसके चलते आम आदमी सब्जी की खरीदारी करते समय राहत की सांस ले रहे है वही किचन में हरी सब्जियों की खुशबू से गृहणियों के चेहरे खिले हुये है। 
सब्जी बिक्रेताओं का कहना है कि हरी सब्जियों की अच्छी आवक के बावजूद लोग सब्जी खरीदते समय ज्यादातर देशी सब्जियों की मांग करते है लेकिन बाजार में देशी सब्जी की जगह आजकल हाईब्रिड सब्जियों ने ले लिया है ज्यादा पैदावार के चलते किसान सब्जियां उगाते समय जैविक खाद की जगह रासायनिक खाद व कीटनाशक का प्रयोग कर रहे है जिसके चलते ठंड के मौसम में भी सब्जियां पहले की तरह स्वाद व खुशबू गायब हो गया है। ज्यादातर सब्जियां स्वादहीन हो गई है। ठंड की मौसम में लोग बड़े चाव से देशी टमाटर ,देशी गोभी व देशी सेमी की लुफ्त उठाते थे लेकिन हाईब्रिड होते ही सब्जियों का स्वाद गायब हो गया है। सब्जियों की फसल में हो रही रासायनिक खाद व कीटनाशक के प्रयोग से लोगों की सेहत  खराब हो रही है असमय लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है। 

किशोरी लापता ,अपहरण का मामला दर्ज
Posted Date : 27-Nov-2018 12:47:05 pm

किशोरी लापता ,अपहरण का मामला दर्ज

रायपुर, 27 नवंबर । स्वीपर कालोनी सिदार्थ चौक से लापता किशोरी की रिपोर्ट किशोरी की मॉ ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 263के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार महिला 44 वर्ष निवासी स्वीपर कालोनी  सिदार्थ चौक ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 14वर्षीय किशोरी जो महिला की बेटी उसको किसी ने बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

 टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी आई-टच स्टार्ट छत्तीसगढ़ में लॉन्च
Posted Date : 27-Nov-2018 12:46:48 pm

टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी आई-टच स्टार्ट छत्तीसगढ़ में लॉन्च

रायपुर, 27 नवंबर । दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज छत्तीसगढ़ में टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी ‘आई-टच स्टार्ट’ के लॉन्च की घोषणा की है। टीवीएस का यह वाहन अब आधुनिक इलेक्ट्रिक स्टार्ट टेक्नोलॉजी- ‘आई-टच स्टार्ट’ एवं इंटेग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा, यह टेक्नोलॉजी भारत में पहली बार पेश की गई है। 
टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी ‘आई-टच स्टार्ट’ हाई स्पार्क एनर्जी इंजिन द्वारा पावर्ड है जो शानदार पिकअप के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देता है। यह बीएसफोर नियमों के अनुरूप 99.7 सीसी फोर स्ट्रोक इंजिन के साथ आता है जो 6000आरपीएम पर 3.20केवी की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर का 6.5एनएम अधिकतम टोर्क देता है।  
इस मौके पर एस वैद्यनाथन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट-युटिलिटी प्रोडक्ट्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस एक्सएल 100 ब्राण्ड हमेशा से उपभोक्ताओं को मल्टी-युटिलिटी, किफ़ायती एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करता रहा है। टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी ‘आई-टच स्टार्ट’ टीवीएस एक्सएल 100 के पोर्टफोलियो में एक और अनूठा समावेशन है जो उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस वाहन की खास बात यह है कि यह 30 फ ीसदी कम बैटरी पावर लेता है, इन्सटेन्ट स्टार्ट सुविधा के साथ इसके रखरखाव की लागत भी कम आती है। वाहन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह रोज़मर्रा की राईड को आसान बनाता है, इस तरह उपभोक्ता को सहज अनुभव प्रदान करता हैं।’’ 
टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यटी ‘आई-टच स्टार्ट’ डिटैचेबल रियर सीट, यूएसबी मोबाइल चार्जर और हैवी ड्यूटी ‘ड्यूरा ग्रिप’ टायर्स के साथ आती है। टीवीएस एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी ‘आई-टच स्टार्ट’ शानदार ग्राफिक्स, आकर्षक एलईडी, डेटाईम रनिंग लैम्प्स (डीआरएल) और बेहतरीन ‘‘हैवी ड्यूटी’’ लोगो के साथ उपलब्ध है। 
वाहन ग्रीन, रैड, टी. ग्रे, ब्लैक, ब्लू एवं कॉपर शाईन के अलावा एक नए रंग- मिनरल पर्पल में उपलब्ध है। टीवीएस एक्सएल हैवी ड्यूटी ‘आई-टच स्टार्ट’ छत्तीसगढ़ में रु 37,062 (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है। 

अनियंत्रित बस से युवक गिरा ,मौत
Posted Date : 27-Nov-2018 12:45:53 pm

अनियंत्रित बस से युवक गिरा ,मौत

०-बस चालक के खिलाफ मर्ग कायम 
रायपुर, 27 नवंबर । बस चालक की लापरवाही के चलते बस में सफर कर रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सुभाषचंद्र सेन 40 वर्ष पिता विजय सेन निवासी सुरक्षा गार्ड फि ल्टर प्लांट टिकरापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि फि ल्टर प्लांट सामने रिंग रोड 1 पर तेज रफ्तार मिनी बस क्रमांक सीजी 07-ई/1012के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बस चलाने के चलते बस में सफर कर रहा युवक 20 वर्ष की गिरने से मौत हो गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ टिकरापारा थाने में मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
Posted Date : 27-Nov-2018 12:45:34 pm

पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट

रायपुर, 27 नवंबर । युवक को पुरानी रंजिश के चलते मारपीट व ईट से मारकर घायल करने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध कायम किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव 22 वर्ष पिता मनहरण यादव निवासी बजरंग चौक उरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 25 नवंबर को उरला बाजार चौक पास आरोपी अजय साहु एवं बीचू निवासी उरला ने पुरानी रंजीश के चलते गाली गलौज करते हुए मारपीट किया व ईट मारकर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलापु अपराध कायम कर जांच में लिया गया है ।