राजधानी

फैक्ट्री मालिक व परिवार की हत्या की योजना बनाते हुई मोबाइल पर रिकार्डिग
Posted Date : 29-Nov-2018 11:19:32 am

फैक्ट्री मालिक व परिवार की हत्या की योजना बनाते हुई मोबाइल पर रिकार्डिग

०-आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
रायपुर, 29 नवंबर । ईट फैक्ट्री में कार्यरत आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक के परिवार की हत्या करने की योजना बनाने व उकसाने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 115,116 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र प्रताप सिंह 39 वर्ष पिता कृष्णपाल सिंह निवासी खारून ग्रीन्स कुम्हारी दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया टाटीबंद एनटीपीएल फैक्ट्री में कार्यरत अवतार सिंग निवासी टाटीबंद व जीधन सिंग एवं मुकेश ओझा व अन्य 01 व्यक्ति उसके फैक्ट्री में ईटा बनाने एवं ईट जोडऩे का काम करते है  यह काम रांची में भी चल रहा है इनके द्वारा मोबाइल पर फैक्ट्री मालिक व परिवार के लोगो की हत्या करने की बात करने की रिकार्डिग के आधार पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया है। 

पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी
Posted Date : 29-Nov-2018 11:18:48 am

पति की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने लगाई फांसी

०पति पर मामला दर्ज
रायपुर, 29 नवंबर । पति द्वारा प्रताडऩा व मारपीट से तंग आकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की मामले में पति के खिलाफ धारा 306,494,34 के तहत मामला दर्ज कर मर्ग कायम किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लुकेश साहु 30 वर्ष पिता मनहरण साहु निवासी सोनपैरी मुजगहन व कमलावती साहु 53 वर्ष पति मनहरण साहु के द्वारा 26 सितंबर 2018 को ग्राम सोनपैरी में मृतिका टीकेश्वरी साहु 28 वर्ष से प्रेम विवाह करके लाया था। रायपुर में किराए के मकान मेंं युवक अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। काफी समय से युवक अपनी पत्नी को प्रताडित कर मारपीट कर रहा था जिसकी वजह से वह घर के म्यार में फंदा लगाकर  फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पत्नी की आत्महत्या के पीछे पति द्वारा लगातार प्रताडि़त कर मारपीट किये जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने पति के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है। 

घरेलु विवाद में मोबाइल व कुर्सी तोड़ी ,मामला दर्ज
Posted Date : 28-Nov-2018 12:58:43 pm

घरेलु विवाद में मोबाइल व कुर्सी तोड़ी ,मामला दर्ज

रायपुर, 28 नवंबर । घर में घुसकर गाली -गलोच व जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल व कुर्सी तोडऩे की रिपोर्ट मुजगहन थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्र्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,427,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम लहरी 35 वर्ष पिता गणेशराम लहरी निवासी ग्राम धुसेरा मुजगहन ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि घरेलू विवाद में रिश्तेदार नीलकण्ठ, भुनेश्वर व भेनु मिर्झा निवासी बरौंदा माना घर आकर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया व कुर्सी एवं मोबाइल फोन को पटक कर तोड दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

अलग-अलग रोड एक्सीडेन्ट में कार ने सायकल व कार को ठोका
Posted Date : 28-Nov-2018 12:58:15 pm

अलग-अलग रोड एक्सीडेन्ट में कार ने सायकल व कार को ठोका

रायपुर, 28 नवंबर । सायकल से जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार देने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सलमा बेगम 20 वर्ष पति मोह.कलीम निवासी संजयनगर टिकरापारा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 25 नवंबर को संजयनगर झण्डा चौक के पास तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 07-एमए/8300 का चालक ने पति मोह.कलीम को सायकल से जाते समय टक्कर मार दिया। पत्नी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी तरह तेलीबांधा थाने में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ.आर.के.यादव 58 वर्ष पिता सम्भुराम यादव निवासी विशालनगर तेलीबांधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि तेलीबांधा वीआईपी रोड में कार क्र.सीजी 04-एचडब्लू/3378 का चालक ने कार को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी की कार क्रमांक सीजी 04-एचसी/3531 को टक्कर मार दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

जमीन का सौदा कर बेचने से किया इंकार,मामला दर्ज
Posted Date : 28-Nov-2018 12:57:51 pm

जमीन का सौदा कर बेचने से किया इंकार,मामला दर्ज

०-बयाना के तौर पर लिया 18लाख रुपये
रायपुर, 28 नवंबर । जमीन बेचने की सौदा कर 18लाख रुपये बयाना लेने के बाद बेचने से इंकार कर रुपये नही लौटाने पर प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार बी.बी.सिंह 53 वर्ष पिता एस.बी.सिंह निवासी महाराणा प्रताप होमियोपैथिक मेडिकल कालेज पास राजेंद्रनगर सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 29 दिसंबर 2012 को कलेक्ट्रेड परिसर में राजीव कुमार दुबे 43 वर्ष पिता स्व.आर.एस.दुबे निवासी आकृति विहार अमलीडीह न्यू राजेंद्रनगर ने अपने राजेंद्रनगर स्थित पैत्रिक भूमि/मकान को बेचने का सौदा 31 लाख रुपये में करके 18 लाख रुपये बयाना लेकर भूमि बेचने से इंकार कर रुपये नही लौटाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धोखाधाडी का मामला दर्ज कर अपराध कायम किया गया है।

सूचना का अधिकार अधिनियम ब्लेकमेलिंग का हथियार बना,  असंबंद्ध सूचनाएं मांगने से विभाग प्रमुख हो रहे परेशान
Posted Date : 28-Nov-2018 12:55:47 pm

सूचना का अधिकार अधिनियम ब्लेकमेलिंग का हथियार बना, असंबंद्ध सूचनाएं मांगने से विभाग प्रमुख हो रहे परेशान

रायपुर, 28 नवंबर । संसद में सूचना का अधिकार अधिनियम जब पारित किया गया था तब इसका उद्देश्य पीडि़त पक्ष को उससे संबंधित जानकारी शासकीय कार्यालयों से एक माह के भीतर उपलब्ध करवाया जाना था।  सूचना प्राप्त नहीं होने पर विभाग प्रमुख सूचना आयोग एवं केंद्रीय सूचना आयोग में भी अपील करने का प्रावधान किया गया था किंतु हाल ही में कुछ विभाग प्रमुखों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों सूचना का अधिकार अधिनियम का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। असंबंद्ध तथाकथित आरटीआई कार्यकर्ताधारी लोग विभिन्न विभागों को सूचना निकालने के नाम पर ब्लेकमेलिंग कर रहे हैं। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. चंद्रमणी तिवारी ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इसे उक्त सेवा का मनमाना उपयोग बताते हुए ऐसे लोगों के संबंध में भी नए नियम बनाने की मांग केंद्र सरकार से की है। राजस्व विभाग मुख्य सचिव विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अनेक विभागों में इन दिनों हजारों आवेदन ऐसे असंबंद्ध लोगों के लंबित है जिनका उक्त सूचनाओं से सीधा सीधा संबंध नहीं है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की आड़ में ब्लेकमेलिंग का काम बड़े पैमाने पर चलने पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. स्वाति तिवारी ने भी इसे अधिनियम का गलत उपयोग करार देते हुए सूचना आयुक्त छत्तीसगढ़ सूचना आयोग से इस संबंध में नई अधिसूचना जारी करने की मांग करते हुए यह नियम बनाने की मांग की है कि ऐसे लोगों को ही सूचना उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिनका मांगी गई सूचना से सीधा सीधा संबंध हो। असंबंद्ध लोगों द्वारा विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों से मांगी गई सूचना से जहां वक्त बर्बाद होता है वहीं विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं।