आज के मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने विपक्ष से मांगा सहयोग
Posted Date : 12-Dec-2018 10:57:16 am

पीएम मोदी ने विपक्ष से मांगा सहयोग

0-संसद का शीतकालीन सत्र
नई दिल्ली ,11 दिसंबर । संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जा सकें।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है. मुझे भरोसा है कि संसद के सभी सदस्य जनभावनाओं का सम्मान करेंगे। हमारा प्रयास है कि सभी मुद्दों पर संसद के भीतर चर्चा हो। वाद हो, विवाद हो, तीखी चर्चा हो, लेकिन संवाद तो होना चाहिए। ये सदन निर्धारित समय से ज्यादा काम कर सारे महत्वपूर्ण विषयों को नतीजों तक पहुंचाए। पीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल मई महीने में कसौटी पर कसे जाएंगे, इसलिए विश्वास है कि सभी दल दलहित की जगह जनहित को तरजीह देंगे. शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है। सरकार जनहित के कई बिल लाएगी। विश्वास है कि सभी इल जनता-जनार्दन का ध्यान रखें, इस सत्र का सर्वाधिक उपयोग जनता के लिए करेंगे।
मई 2019 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाई
अपने संक्षिप्त संबोधन में पीएम ने हालांकि पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने संकेतों में ही कह दिया कि उनका ध्यान मई 2019 पर है। पांच राज्यों का चुनाव परिणाम आने के बीच आज से ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में पीएम ने हालांकि पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन उन्होंने संकेतों में ही कह दिया कि उनका ध्यान मई, 2019 पर है. गौरतलब है कि अगले साल मई में अगले आम चुनाव हो सकते हैं। पीएम ने कहा कि ये सत्र महत्वपूर्ण है. सरकार की तरफ से जनहित, देशहित के जो मुद्दे हैं, वे रखे जाएंगे। पीएम ने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि हम जनहित-देशहित और लोकहित का अधिक से अधिक काम कर पाएं। पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सदन के सभी सदस्य इस भावना का आदर करते हुए आगे बढ़ेंगे।

दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित
Posted Date : 12-Dec-2018 10:56:33 am

दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित

0-लोकसभा में आज पेश हो सकता हैं बांध सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण विधेयक
0-संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । लोकसभा में बुधवार को बांध सुरक्षा विधेयक, उपभोक्ताओं के संरक्षण संबंधी विधेयक समेत कुछ अन्य विधेयक पुन:स्थापित, चर्चा एवं पारित होने के लिये रखे जा सकते हैं। 
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मंगलवार को लोकसभा की कार्यसूची में चार विधेयक सूचीबद्ध थे, लेकिन पहले दिन की बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। अब लोकसभा में सूचीबद्ध उक्त विधेयक बुधवार को पेश करने के लिये रखे जा सकते हैं। इनमें बांधों की विफलता से संबंधित आपदाओं के निवारण के लिए चिह्नित बांधों की निगरानी, निरीक्षण आदि के प्रावधान वाला बांध सुरक्षा विधेयक, 2018 शामिल है।दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 का संशोधन करने वाला विधेयक ‘दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 भी विचार तथा पारित किये जाने के लिए सूचीबद्ध हो सकता है। इनमें नयी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र विधेयक, 2018 भी शामिल है। इसमें संस्थागत मध्यस्थता के लिये एक स्वतंत्र एवं स्वायत्त व्यवस्था का सृजन करने के मकसद से और अंतरराष्ट्रीय विकल्पी विवाद समाधान के उपक्रमों के अर्जन आदि के लिये नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र को राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित करने का प्रावधान है। इसके अलावा उपभोक्तताओं के हितों का संरक्षण करने के लिए और उपभोक्ता विवादों के समय से तथा प्रभावी प्रशासन से संबंधित प्रावधानों वाले ‘उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2018’ को भी बुधवार को कामकाज के लिए लिया जा सकता है। इसके अलावा निचले सदन में तीन तलाक संबंधी ‘मुस्लिम महिला(विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश’ 2018 भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) अध्यादेश, 2018 और प्रख्यापित कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, 2018 की प्रति सभा पटल पर रखे जा सकते हैं।
राज्यसभा में दो विधेयक
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बच्चों की नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) विधेयक, शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक सूचीबद्ध थे, जो अब बुधवार को पेश किये जा सकते हैं। 
दिवंगतों को दोनों सदनों दी श्रद्धांजलि
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जैसे कई दिवंगत सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि के साथ हुई। संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार दोनों सदनों में मंगलवार की कार्यसूची में दर्ज विधायी कार्य को अब बुधवार को शुरू होने वाली कार्यवाही के दौरान लिया जाएगा, जिनमें लोकसभा में चार और राज्यसभा में दो विधेयक बुधवार को पेश किये जा सकते हैं।
अनंत कुमार को याद कर भावुक हुए वेंकैया नायडू
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत होने पर राज्यसभा में आज उन नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई जिनका निधन मानसून सत्र समाप्त होने के बाद और वर्तमान सत्र शुरू होने से पहले की अवधि में हुआ था। सभापति नायडू ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए श्रद्धांजलि संदेश पढ़ा। फिर उन्होंने लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के लिए और अन्य नेताओं के लिए श्रद्धांजलि संदेश पढ़ा। जब नायडू ने अनंत कुमार के लिए श्रद्धांजलि संदेश पढ़ा तो उनका गला रुंध गया। अनंत कुमार का 12 नवंबर को फेफड़ों के कैंसर से निधन हो गया था। वह 59 साल के थे। दिवंगत नेता के योगदान का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा कि अनंत कुमार के असामयिक निधन से उन्होंने अपने एक ‘‘प्रिय एवं करीबी मित्र’’ को खो दिया है। उन्होंने कहा कि अनंत कुमार अपनी ऊर्जा, उत्साह और स्वयं को मिली हर जिम्मेदारी को पूरी लगन के साथ निभाने के लिए जाने जाते थे। 

100 बच्चों का अपहरण कर भारत ले जाया गया
Posted Date : 12-Dec-2018 10:55:32 am

100 बच्चों का अपहरण कर भारत ले जाया गया

0-अमेरिकी सांसद का आरोप
वॉशिंगटन ,11 दिसंबर । देश के एक कद्दावर सांसद ने आरोप लगाया है कि तकरीबन 100 अमेरिकी बच्चों का अपहरण कर उन्हें भारत ले जाया गया। साथ ही, उन्होंने ट्रंप प्रशासन से उन बच्चों को वापस लाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण की जांच पर सुनवाई के दौरान सदन की विदेश मामलों की उपसमिति में अभिभावकों ने अपने बच्चों के अपहरण की जानकारी साझा की। 
उन्होंने अपने बच्चों के मिलने की उम्मीद में उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। सांसद क्रिस स्मिथ ने कहा कि 100 अमेरिकी बच्चों को अगवा कर भारत ले जाया गया। जब तक अमेरिका वास्तविक कार्रवाई का फैसला नहीं करता, जैसे कि अपहृत अमेरिकी बच्चों की वापसी तक भारतीय नागरिकों को दी जाने वाली वीजा की संख्या कम करना, तब तक उनके लौटने की कोई उम्मीद नहीं है। 
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन को अपहृत अमेरिकी बच्चों को वापस लाने के लिए निश्चित रूप से मौजूदा कानून का ज्यादा आक्रामक तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में अमेरिकी बच्चों के अपहरण कर भारत ले जाए जाने के 104 मामले अमेरिकी विदेश विभाग में आए थे। इसमें 20 नए मामले हैं और 84 पिछले सालों के मामले हैं।

डॉनल्ड ट्रंप को सता रही महाभियोग की चिंता
Posted Date : 12-Dec-2018 10:54:47 am

डॉनल्ड ट्रंप को सता रही महाभियोग की चिंता

वॉशिंगटन ,11 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को 2016 के चुनाव अभियान के दौरान वित्तीय उल्लंघन करने के आरोपों को लेकर खुद पर महाभियोग चलने की आशंका प्रबल लग रही है। मीडिया में आई एक खबर में ऐसा दावा किया गया है। सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यू यॉर्क में अभियोजकों द्वारा बड़ी संख्या में कानूनी दस्तावेज दाखिल किए जाने के बाद से हाल के दिनों में ट्रंप पर महाभियोग चलाए जाने संबंधी चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं।
इन दस्तावेजों में पहली बार यह आरोप लगाया गया कि ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने राष्ट्रपति के निर्देश पर काम किया था जब उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कानून तोड़ा था। सीएनएन ने राष्ट्रपति के एक करीबी के हवाले से कहा कि ट्रंप ने चिंता जाहिर की है कि डैमोक्रेट्स के सत्ता में आने के बाद उनपर अभियोग चलाया जा सकता है।
ट्रंप आरोपों की एक पूरी श्रृंखला का सामना कर रहे हैं जो उन पर जांचकर्ताओं की एक टीम ने लगाए हैं। इनमें अमेरिकी चुनाव में रूस से सांठगांठ के साथ ही दो महिलाओं को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने जैसे कई आरोप हैं।

भारत बना चौथा बड़ा हथियार विक्रेता देश
Posted Date : 11-Dec-2018 12:20:18 pm

भारत बना चौथा बड़ा हथियार विक्रेता देश

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । भारत विश्व के सबसे बड़े हथियार खरीदार देशों में से एक है। रूस, अमेरिका, फ्रांस और इजरायल से भारत बड़ी मात्रा में हथियार खरीदता है। 2013 से 2017 के बीच में भारत ने विश्व की कुल हथियार खरीद में से 12त्न अकेले ही खरीदे थे। हालांकि, अब तस्वीर बदलने जा रही है क्योंकि भारत विश्व का हथियार विक्रेताओं की सूची में चौथा सबसे तेजी से बढ़ता देश बन रहा है। स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट की हालिया रिपोर्ट के अनुसार हथियारों की बिक्री में 2016-17 में भारत ने 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
हथियारों की बिक्री में भारत की बढ़ोतरी का यह आंकड़ा अमेरिका (2त्न) से भी अधिक है, जबकि फ्रांस, जर्मनी और रूस से ही कम है। इस लिस्ट में चीन को शामिल नहीं किया गया, लेकिन हथियार विक्रेता के तौर पर बन रही भारत की ताकत के अपने कुछ राजनीतिक और वैश्विक मायने जरूर हैं। 
मिसाइल कूटनीति 
भारत अभी भी बड़ी मात्रा में रूस फ्रांस और अमेरिका से हथियारों की खरीद करता है, लेकिन बदलती सूरत भारती की वैश्विक ताकत को अलग अर्थ में पेश कर रही है। हथियारों की बिक्री में हुई यह वृद्धि वैश्विक हथियार बाजार में भारत के दखल और विदेश नीति को दिखा रही है। वियतनाम के पीएम मोदी के 2016 में हुए दौरे में भारत ने वियतनाम को 500 मिलियन डॉलर डिफेंस लोन की पेशकश की गई थी। इसी साल वियतनाम को एयर आकाश मिसाइल और सुपरसॉनिक ब्रह्मोस मिसाइल बेचने के लिए बातचीत शुरू की गई। 

शीतकालीन सत्र में सभा मुद्दो पर चर्चा के लिए तैयार : पीएम मोदी
Posted Date : 11-Dec-2018 12:18:54 pm

शीतकालीन सत्र में सभा मुद्दो पर चर्चा के लिए तैयार : पीएम मोदी

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन विपक्ष से सदन चलाने की अपील करते हुए कहा कि हम तो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो और हर मुद्दे पर चर्चा हो संवाद विवाद और विमर्श हो यह लोकतंत्र की परंम्परा भी है। 
ज्ञातव्य हो कि आज ही देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है तथा 3-4 राज्यों में भाजपा को भारी नुकसान की स्थिति रूझानों में दिख रही है। इसमें तीन राज्यों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज थी। 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम तो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो, हर मुद्दे पर चर्चा हो, तेज-तर्रार चर्चा हो। हम चाहते हैं कि संवाद-विवाद और विमर्श हो, यह लोकतंत्र की परंपरा है। हमारी हर कोशिश है कि सदन चले, चर्चा कम से कम हो तो सही...। मैं सभी दलों के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं और सदन चलाने में सहयोग करें। मैं उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में सदन निर्धारित समय से अधिक समय तक चले।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मई में हम सभी को एक बार फिर संग्राम में उतरना है। यह सत्र बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया जाए। मुझे पूरा यकीन है कि सभी सम्मानित सदस्य इस भावना को समझेंगे। हम बार-बार कह रहे हैं कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। 
2019 विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सभी दलों के लिए विंटर सेशन काफी अहम है। सरकार जहां अपनी उपलब्धियों को जोर-शोर से गिनाने की कोशिश करेगी, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जमकर हमला बोलने के लिए तैयार हैं। राफेल डील, महिला आरक्षण बिल जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कांग्रेस ने कर ली है।