खेल-खिलाड़ी

श्रीकांत हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ़ाइनल में पहुंचे
Posted Date : 20-Dec-2021 4:07:09 am

श्रीकांत हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ़ाइनल में पहुंचे

हुएल्वा  । भारत के किदाम्बी श्रीकांत हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में हराकर यहां जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया।
12वीं सीड श्रीकांत ने हाई क्लास फाइनल में लक्ष्य की चुनौती पर एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से काबू पाया। श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते। श्रीकांत का फ़ाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यीयू के साथ मुकाबला होगा। श्रीकांत का 22 वीं रैंकिंग के सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ 1-0 का रिकॉर्ड है।
भारत के दो खिलाडिय़ों के बीच खेले गए ऐतिहासिक सेमीफाइनल में युवा लक्ष्य ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। लेकिन अनुभवी श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-14. से जीता । दूसरे गेम में श्रीकांत 4-8 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इस गेम को 21-14 से जीता। श्रीकांत ने 16-14 के स्कोर पर लगातार पांच अंक जीते और खुद को होड़ में बनाये रखा।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाडिय़ों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ। निर्णायक गेम में लक्ष्य एक समय 13-10 से आगे थे लेकिन श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच 16-16 के स्कोर पर श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 19-16 पहुंचा दिया।
लक्ष्य ने स्कोर 17-19 किया लेकिन श्रीकांत ने फिर दो अंक लेकर मैच को 21 -17 पर समाप्त कर दिया। श्रीकांत इसके साथ ही फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और ओवरआल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में एक बार फिर हुई गौतम गंभीर की एंट्री
Posted Date : 18-Dec-2021 8:36:42 pm

आईपीएल में एक बार फिर हुई गौतम गंभीर की एंट्री

लखनऊ ,18 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने शनिवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने शनिवार को क्रिकबज को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम सपोर्ट स्टाफ में बतौर मेंटर जुड़ेंगे। गौतम की नियुक्ति गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप की दूसरी बड़ी घोषणा है, जिसने अक्टूबर में लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपए की सबसे महंगी बोली में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान गौतम से पहले शुक्रवार को जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर को टीम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।क्रिकबज के मुताबिक गोयनका और गौतम दोनों के करीबी लोगों का कहना है कि वे अच्छे दोस्त रहे हैं और उनके क्रिकेट संघ की योजना लंबे समय से बनाई गई है। विश्व कप विजेता दिल्ली के क्रिकेटर गौतम काफी समय से लखनऊ टीम की तैयारी का हिस्सा हैं। दोनों के एक दोस्त ने कहा  गोयनका के टीम खरीदने के बाद अब दोनों का रिश्ता औपचारिक और पेशेवर हो गया है। 
समझा जाता है कि गौतम के साथ उनके एक बार के दिल्ली और कोलकाता टीम के साथी विजय दहिया भी फ्रेंचाइजी में शामिल हुए हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय को सहायक कोच के रूप में शामिल किया गया है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य टीम के मुख्य कोच हैं। संजीव गोयनका ने टीम में गौतम का स्वागत करते हुए उनके बेदाग करियर की सराहना की। उन्होंने कहा,  मैं उनके क्रिकेटिंग दिमाग का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।  वहीं गौतम ने इस बारे में कहा,  डॉ. गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप को उनके सेटअप में मुझे यह शानदार अवसर प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। एक प्रतियोगिता जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है। एक विजेता की विरासत छोडऩे की इच्छा अभी भी मुझे चौबीसों घंटे बेचैन करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की आत्मा और साहस के लिए प्रतिस्पर्धा करूंगा। 
उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय गौतम ने नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने 10 सीजन तक आईपीएल खेला, जिसमें उन्होंने 154 मैचों में दिल्ली और कोलकाता की टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज़ दौरे पर कोरोना का साया
Posted Date : 18-Dec-2021 8:36:10 pm

आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज़ दौरे पर कोरोना का साया

डबलिन ,18 दिसंबर ।  आयरलैंड के चार खिलाडी और एक सहायक कोच कोरोना पॉजि़टिव हो गए हैं। इससे उनके अमेरिका और कैरेबियन दौरे पर ख़तरा मंडराने लगा है, जहां उन्हें टी20 और वनडे सीरीज़ खेलना था। हालांकि इस बीच आयरिश टीम अमेरिका के मियामी में पहुंच चुकी है और बोर्ड ने कहा है कि दौरा जारी रहेगा।
क्रिकेट आयरलैंड ने कहा कि दौरे पर रवाना होने से पहले दल के सभी सदस्यों का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें जॉर्ज डॉकरेल और बैरी मक्कार्थी कोरोना पॉजि़टिव पाए गए। इन दोनों खिलाडिय़ों को आयरलैंड में ही रोक लिया गया और वे आइसोलेशन में हैं। इन खिलाडिय़ों के नज़दीकी संपर्क में होने के कारण क्रेग यंग को भी आयरलैंड में ही रोक लिया गया है। आयरलैंड के सरकारी नियमानुसार 10 दिन का आइसोलेशन पूरा होने और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही ये खिलाड़ी फिर से टीम से जुडऩे के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं।
वहीं टीम के असिस्टेंट कोच गैरी विल्सन को भी फ़ाल्स पॉजि़टिव होने के कारण आयरलैंड में ही रूकना पड़ा। रविवार को निगेटिव टेस्ट रिज़ल्ट आने के बाद ही वह अमेरिका के लिए रवाना हो सकेंगे। दौरे पर गए अन्य खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ़ का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। वहीं अमेरिका के फ़्लोरिडा में ही टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी का भी टीम से जुडऩे से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोविड पॉजि़टिव निकले। उन्हें 10 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है।
हालांकि क्रिकेट आयरलैंड के निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने सीरीज़ पर किसी भी तरह का ख़तरा होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि टीम को मजबूती देने के लिए लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ जॉश लिटिल को अमेरिका बुला लिया गया है। आयरलैंड को 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच अमेरिका के ख़िलाफ़ दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय और तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैरेबियन में 8 जनवरी से 14 जनवरी के बीच तीन वनडे और 17 जनवरी को एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलना है।

जयपुर की खुशी ने महिला प्रो गोल्फ टूर के 15वें और अंतिम चरण में जीता पहला खिताब
Posted Date : 18-Dec-2021 8:35:43 pm

जयपुर की खुशी ने महिला प्रो गोल्फ टूर के 15वें और अंतिम चरण में जीता पहला खिताब

कोलकाता ,18 दिसंबर । जयपुर की गोल्फर खुशी खानिजाऊ ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 15वें और अंतिम चरण में पहली बार खिताब जीता। खुशी 2021 में जाह्नवी बख्शी के बाद पहली बार खिताब जीतने वाली पांचवीं गोल्फर बनीं हैं। इससे पहले सहर अटवाल, लखमेहर परदेसी और पेशेवर अवनी प्रशांत ने जीत दर्ज की थी। खुशी, जिन्होंने अपना अधिकतर शुरुआती गोल्फ जयपुर के राम बाग गोल्फ क्लब में सीखा, ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी के दम पर 72 का शानदार स्कोर बनाया। इस दौरान उन्होंने 16वें होल में एक बोगी भी मारी। उनका 72 का कार्ड दिन का सबसे अच्छा स्कोर रहा। इसकी बदौलत उनका कुल 229 का स्कोर रहा, जो पेशेवर स्मृति भार्गव (77), श्वेता मानसिंह (77) और ओवरनाइट लीडर सहर अटवाल (80) की तिकड़ी से बेहतर था।
उल्लेखनीय है कि 21 वर्षीय खुशी 2018 में पेशेवर गोल्फर बनीं थी और इसी साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आया था। 2018 में हैदराबाद के बोल्डर हिल्स में वह अमनदीप द्राल से पीछे त्वेसा मलिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं थीं। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर पहले वर्ष में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘रूकी ऑफ द ईयर’ भी चुना गया था।

सिंधू, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, पोनप्पा-सिक्की और सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी
Posted Date : 18-Dec-2021 5:28:05 am

सिंधू, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, पोनप्पा-सिक्की और सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी

हुएल्वा  । विश्व चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत राउंड ऑफ 16 के अपने-अपने मुकाबले जीत कर स्पेन के हुएल्वा में जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। इस बीच अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी तथा सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेतासिंधू ने महिला एकल के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में दसवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को एकतरफा अंदाज में हराकर अगले दौर में जगह बनाई। उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए महज 48 मिनट तक चले मैच में पोर्नपावी को लगातार गेमों में 21-14, 21-18 से पराजित कर दिया। सिंधू का अगला मुकाबला नंबर एक सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से होगा जिनके खिलाफ सिंधू का 5-14 का करियर रिकॉर्ड है।
वहीं दूसरी ओर पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने चीन के लु गुआंग्जू के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने 40 मिनट तक चले मैच में चीनी खिलाड़ी को आसानी से 21-10, 21-15 से मात दी। यह श्रीकांत की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने स्पेन के पाब्लो एबियन और चीन के एलआई शी फेंग को हराया था। वह अब शुक्रवार को नीदरलैंड के मार्क कैलजॉउ से भिड़ेंगे।
इस बीच सातवीं वरीयता प्राप्त अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी महिला युगल के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जोंगकोलफन किथिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजय की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई। थाई जोड़ी ने आक्रामक तरीके से खेलते हुए पोपन्ना और सिक्की को 38 मिनट में 21-13, 21-15 से मात दी। उधर आठवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को भी कड़े संघर्ष के बाद पराजय झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी को ओंग यू सिन और टीईओ ई यी की मलेशियाई जोड़ी से एक घंटे आठ मिनट तक चले तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 22-20, 18-21, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
Posted Date : 16-Dec-2021 9:02:45 pm

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

नई दिल्ली ,16 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम मुंबई से सीधे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई। बीसीसीआई ने सुबह को अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय खिलाडिय़ों की चार फोटो पोस्ट की है, जिसमें खिलाड़ी फ्लाइट में बैठे हुए हैं। बोर्ड ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सब एकसाथ। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरें शेयर की, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव नजर आ रहे हैं। लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली गायब हैं। अफ्रीकी दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 3 दिन तक मुंबई में चरंटाइन में थे। पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम के सामने अब दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। 
पहले सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के कारण सीरीज को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था। टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों को चुना गया है। हालांकि, टेस्ट की उप कप्तानी रहाणे से छीनकर रोहित शर्मा को सौंप दी गई है। लेकिन रोहित चोट के कारण टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है। पांचाल के पास इस सीरीज से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका है। 31 साल के पांचाल ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन इस बल्लेबाज के पास अच्छा अनुभव है और वे 100 फर्स्ट क्लास मैच में 46 की औसत से 7011 रन बना चुके हैं। रोहित के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम का उपकप्तान कौन होगा, अभी यह तय नहीं है। 
1 दिन के चरंटाइन में रहेगी भारतीय टीम
जोहानिसबर्ग पहुंचने के बाद भारतीय टीम एक चरंटाइन में नहीं बल्कि केवल एक दिन के दिन के आइसोलेशन में रहेगी। आइसोलेशन के दौरान उनका तीन बार टेस्ट किया जाएगा और फिर रिजल्ट के बाद उन्हें एक बॉयो-सिक्योर एनवायरनमेंट (बीएसई) में प्रवेश कराया जाएगा। टीम इंडिया आगमन पर चरंटाइन मे रहेगी और आने वाले कोविन-19 टेस्ट के परिणामों के बाद ही रिलीज की जाएगी जो टीम के उनके होटल में आने पर होगी। जब तक कोविड -19 टेस्ट का परिणाम आने में समय लगता है। एक दिन से अधिक नहीं। 
अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के परिवार के सभी सदस्य नहीं 
पिछले दो दौरों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विपरीत भारतीय टीम यहां अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहीं होगी। ऑमिक्रॉन वेरिएंट के डर के कारण सभी खिलाडिय़ों के साथ उनके परिवार के सदस्य नहीं होंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी हैं। 
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।