खेल-खिलाड़ी

जापान ने किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में भारत को 5-3 से हराया
Posted Date : 22-Dec-2021 8:46:38 pm

जापान ने किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में भारत को 5-3 से हराया

ढाका ,22 दिसंबर । एशियाई चैंपियन जापान ने निर्णायक मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गत संयुक्त विजेता और ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारत को एकतरफा सेमीफाइनल में 5-3 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला पहली बार फ़ाइनल में पहुंचे दक्षिण कोरिया से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में गत संयुक्त विजेता पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में 6-5 से पराजित किया।
इस तरह पिछले संस्करण के दोनों संयुक्त विजेता सेमीफाइनल में हार गए और अब वे 22 दिसंबर को कांस्य पदक मैच के लिए खेलेंगे। भारत और पाकिस्तान पिछले संस्करण में संयुक्त विजेता रहे थे लेकिन इस बार दोनों को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। जापान 2013 के फ़ाइनल में पाकिस्तान से 1-3 से हारने के आठ साल बाद दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंचा है जबकि कोरिया ने पहली बार फ़ाइनल में जगह बनायी है।
जापान ने इस जीत से आखिरी लीग मैच में भारत से मिली 0-6 की हार का बदला भी चुका लिया। जापान ने तीसरे चर्टर तक 5-1 की बढ़त बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया था। हालांकि भारत ने अंतिम चर्टर में दो गोल दागे लेकिन ये जापान के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए काफी नहीं थे। जापान ने पहले दो मिनट में ही 2-0 की बढ़त बनाकर मैच में भारत को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया। जापान ने दूसरे चर्टर में एक गोल तथा तीसरे चर्टर में दो गोल और दागे और 5-1 की बढ़त बना ली। 
भारत और पाकिस्तान पिछले संस्करण में संयुक्त विजेता रहे थे लेकिन इस बार दोनों को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। जापान 2013 के फ़ाइनल में पाकिस्तान से 1-3 से हारने के आठ साल बाद दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंचा है जबकि कोरिया ने पहली बार फ़ाइनल में जगह बनायी है।
जापान ने इस जीत से आखिरी लीग मैच में भारत से मिली 0-6 की हार का बदला भी चुका लिया। जापान ने तीसरे चर्टर तक 5-1 की बढ़त बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया था। हालांकि भारत ने अंतिम चर्टर में दो गोल दागे लेकिन ये जापान के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए काफी नहीं थे। जापान ने पहले दो मिनट में ही 2-0 की बढ़त बनाकर मैच में भारत को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया। जापान ने दूसरे चर्टर में एक गोल तथा तीसरे चर्टर में दो गोल और दागे और 5-1 की बढ़त बना ली।

मशहूर कमेंटेटर डेविड लॉयड ने कमेंट्री से लिया संन्यास, दो दशक तक निभाई भूमिका
Posted Date : 22-Dec-2021 8:46:11 pm

मशहूर कमेंटेटर डेविड लॉयड ने कमेंट्री से लिया संन्यास, दो दशक तक निभाई भूमिका

लंदन ,22 दिसंबर । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच डेविड लॉयड ने घोषणा की कि वह स्काई स्पोर्ट्स के कमेंटेटर की भूमिका को छोड़ रहे हैं। उन्होंने दो दशक से भी अधिक समय तक कमेंटेटर की भूमिका निभाई। लॉयड 74 साल के हैं और वह 1999 में स्काई स्पोर्ट्स की टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद वह क्रिकेट कवरेज की जानी पहचानी आवाज बन गए थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में कमेंट्री की, जिनमें 2015 में ट्रेंटब्रिज का एशेज टेस्ट भी शामिल हैं। इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15 रन देकर आठ विकेट लिए और इंग्लैंड ने पहले दिन सुबह ही ऑस्ट्रेलिया को 60 रन पर ढेर कर दिया था।
सोशल मीडिया पर जारी बयान में लॉयड ने कहा, स्काई स्पोर्ट्स के साथ 22 शानदार साल बिताने के बाद मैंने अब माइक्रोफोन से विदा लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, बहुत सारी अद्भुत यादें हैं। मैं कई बेहतरीन मैचों और अविश्वसनीय प्रदर्शन का गवाह रहा हूं। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैंने दुनिया भर की यात्रा करके आप सभी के साथ एशेज के उतार-चढ़ाव, वर्ल्ड कप की जीत और हार, बेहतरीन और लचर प्रदर्शन को साझा किया। उन्होंने बिल लॉरी के साथ 2013 में कमेंट्री करने को अपने लिए विशेष क्षण बताया। लॉयड ने कहा, इयान बिशप, रवि शास्त्री, शेन वॉर्न, शॉन पोलाक और इयान स्मिथ के अलावा कई अन्य लोगों के साथ काम करना बहुत यादगार रहा। लॉयड ने 1973 और 1980 के बीच इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट और आठ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने दोनों फॉर्मेट में एक-एक शतक लगाया, जिनमें जुलाई 1974 में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट में नाबाद 214 रन की पारी भी शामिल है।

बांग्लादेश टीम के सभी सदस्य कोरोना नेगेटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ तय शेड्यूल के मुताबिक होगी टेस्ट सीरीज
Posted Date : 22-Dec-2021 4:38:37 am

बांग्लादेश टीम के सभी सदस्य कोरोना नेगेटिव, न्यूजीलैंड के खिलाफ तय शेड्यूल के मुताबिक होगी टेस्ट सीरीज

वेलिंगटन ,21 दिसंबर। बांग्लादेश टीम के सभी सदस्यों के कोरोना नेगेटिव आने के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर संदेह कम हो गया है। खिलाडिय़ों के साथ न्यूजीलैंड में मौजूद बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने बताया, हमने अपना आखिरी कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसका रिजल्ट आया और हम सभी नेगेटिव पाए गए हैं। हम कल मैनेज्ड आइसोलेशन एंड चरंटाइन सेंटर से बाहर आ सकते हैं और सुबह से लिंकन यूनिवर्सिटी ग्राउंड में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं, जहां हमें जिम की सुविधा भी मिलेगी। प्रैक्टिस पूरा करने के बाद हम अपने टीम होटल में जाएंगे और सभी सामान्य गतिविधियां करेंगे।उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच रंगना हेराथ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी बांग्लादेश टीम को 21 दिसंबर तक कोई प्रैक्टिस सेशन नहीं करने के लिए कहा गया था। वहीं टीम के सदस्यों को पिछले शुक्रवार को वापस चरंटाइन में भेज दिया गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तब एक बयान में कहा था कि अगर उन्हें न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगाए गए विस्तारित चरंटाइन के कारण अपनी तैयारी से समझौता करना पड़ता है तो उन्हें इस सीरीज के बारे में फिर से सोचना होगा।
इस बीच क्रिकबज ने जानकारी दी है कि हेराथ 21 दिसंबर को टीम के सदस्यों के साथ नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें अभी तक न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनसे जुडऩे की मंजूरी नहीं मिली है। एक अधिकारी ने हालांकि जोर देकर कहा है कि वह कोरोना नेगेटिव आने के बाद मंजूरी मिलते ही उपलब्ध होंगे। हेराथ के अलावा टेस्ट सेट-अप के आठ अन्य सदस्य, जो मलेशिया से न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरने वाले एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के निकट संपर्क में होने के कारण चरंटाइन में थे, भी नेगेटिव आए हैं।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश टीम ने न्यूजीलैंड में अनिवार्य चरंटाइन पूरा करने के बाद 16 दिसंबर को एक बाहरी प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था, लेकिन बाद में उन्हें अपने प्रैक्टिस सेशन को रोकने और वापस मैनेज्ड आइसोलेशन एंड चरंटाइन सेंटर में जाने के लिए कहा गया। समझा जाता है कि न्यूजीलैंड सरकार इस मामले में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है, क्योंकि जो यात्री कोरोना पॉजिटिव था, वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था। शेड्यूल के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच टोरंगा के बे ओवल में एक जनवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट नौ जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगा।

किदांबी श्रीकांत का खिताब जीतने का सपना टूटा, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
Posted Date : 20-Dec-2021 8:31:46 pm

किदांबी श्रीकांत का खिताब जीतने का सपना टूटा, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

नई दिल्ली ,20 दिसंबर ।  भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का सपना टूट गया। उन्हें मेंस सिंगल्स के फाइनल में सिंगापुर के कीन येव लोह ने हराकर गोल्ड मेडल जीता। किदांबी  को फाइनल में 15-21, 20-22 से हराया। श्रीकांत को सिल्वर मेडल से संतोश करना पड़ा।
श्रीकांत ने इससे पहले, सेमीफाइनल में हमवतन लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। दोनों के बीच यह मुकाबला लगभग 69 मिनट तक चला था। किदांबी श्रीकांत फाइनल तक पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे। 

श्रीकांत हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ़ाइनल में पहुंचे
Posted Date : 20-Dec-2021 4:07:09 am

श्रीकांत हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ़ाइनल में पहुंचे

हुएल्वा  । भारत के किदाम्बी श्रीकांत हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में हराकर यहां जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए और इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया।
12वीं सीड श्रीकांत ने हाई क्लास फाइनल में लक्ष्य की चुनौती पर एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से काबू पाया। श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते। श्रीकांत का फ़ाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यीयू के साथ मुकाबला होगा। श्रीकांत का 22 वीं रैंकिंग के सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ 1-0 का रिकॉर्ड है।
भारत के दो खिलाडिय़ों के बीच खेले गए ऐतिहासिक सेमीफाइनल में युवा लक्ष्य ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया। लेकिन अनुभवी श्रीकांत ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-14. से जीता । दूसरे गेम में श्रीकांत 4-8 से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने अपना सारा अनुभव झोंकते हुए इस गेम को 21-14 से जीता। श्रीकांत ने 16-14 के स्कोर पर लगातार पांच अंक जीते और खुद को होड़ में बनाये रखा।
निर्णायक गेम में दोनों खिलाडिय़ों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ। निर्णायक गेम में लक्ष्य एक समय 13-10 से आगे थे लेकिन श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच 16-16 के स्कोर पर श्रीकांत ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर 19-16 पहुंचा दिया।
लक्ष्य ने स्कोर 17-19 किया लेकिन श्रीकांत ने फिर दो अंक लेकर मैच को 21 -17 पर समाप्त कर दिया। श्रीकांत इसके साथ ही फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष और ओवरआल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में एक बार फिर हुई गौतम गंभीर की एंट्री
Posted Date : 18-Dec-2021 8:36:42 pm

आईपीएल में एक बार फिर हुई गौतम गंभीर की एंट्री

लखनऊ ,18 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने शनिवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया। फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने शनिवार को क्रिकबज को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम सपोर्ट स्टाफ में बतौर मेंटर जुड़ेंगे। गौतम की नियुक्ति गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप की दूसरी बड़ी घोषणा है, जिसने अक्टूबर में लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपए की सबसे महंगी बोली में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान गौतम से पहले शुक्रवार को जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर को टीम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।क्रिकबज के मुताबिक गोयनका और गौतम दोनों के करीबी लोगों का कहना है कि वे अच्छे दोस्त रहे हैं और उनके क्रिकेट संघ की योजना लंबे समय से बनाई गई है। विश्व कप विजेता दिल्ली के क्रिकेटर गौतम काफी समय से लखनऊ टीम की तैयारी का हिस्सा हैं। दोनों के एक दोस्त ने कहा  गोयनका के टीम खरीदने के बाद अब दोनों का रिश्ता औपचारिक और पेशेवर हो गया है। 
समझा जाता है कि गौतम के साथ उनके एक बार के दिल्ली और कोलकाता टीम के साथी विजय दहिया भी फ्रेंचाइजी में शामिल हुए हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय को सहायक कोच के रूप में शामिल किया गया है, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य टीम के मुख्य कोच हैं। संजीव गोयनका ने टीम में गौतम का स्वागत करते हुए उनके बेदाग करियर की सराहना की। उन्होंने कहा,  मैं उनके क्रिकेटिंग दिमाग का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।  वहीं गौतम ने इस बारे में कहा,  डॉ. गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप को उनके सेटअप में मुझे यह शानदार अवसर प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। एक प्रतियोगिता जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है। एक विजेता की विरासत छोडऩे की इच्छा अभी भी मुझे चौबीसों घंटे बेचैन करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की आत्मा और साहस के लिए प्रतिस्पर्धा करूंगा। 
उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय गौतम ने नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने 10 सीजन तक आईपीएल खेला, जिसमें उन्होंने 154 मैचों में दिल्ली और कोलकाता की टीमों का प्रतिनिधित्व किया।