खेल-खिलाड़ी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना
Posted Date : 29-Sep-2021 4:15:56 am

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना

नई दिल्ली ,28 सितंबर ।  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कलकत्ता हाईकोर्ट ने झटका दिया है। हाईकोर्ट ने सौरव गांगुली पर जुर्माना लगाया है। गांगुली के साथ ही बंगाल सरकार और उसके आवास निगम पर भी जुर्माना लगाया गया है। मामला गलत तरह से जमीन आवंटन का है। जिस वजह से पूर्व भारतीय कप्तान पर हाईकोर्ट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि बंगाल सरकार और आवास निगम पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगा है।
हाईकोर्ट के कार्यवाहक सीजे राजेश बिंदल और जस्टिस अरिजित बनर्जी की बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई की और कहा कि जमीन आवंटन के मामलों में निश्चित नीति होनी चाहिए ताकि सरकार ऐसे मामलों में दखल न दे सके।
दरअसल गांगुली की शिक्षण संस्था को बंगाल सरकार ने कोलकाता के न्यू टाउन एरिया में नियमों के विपरीत जमीन दी थी। जनहित याचिका में बीसीसीआई अध्यक्ष और गांगुली एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी को स्कूल के लिए आवंटित 2 एकड़ जमीन पर सवाल खड़ा किया गया था।
पीठ ने कहा कि देश हमेशा खिलाडिय़ों के लिए खड़ा होता है। खासकर जो इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सच है कि सौरव गांगुली ने क्रिकेट में देश का नाम रोशन किया है, लेकिन जब बात कानून और नियमों की आती है तो संविधान में सब समान है। कोई भी उससे ऊपर होने का दावा नहीं कर सकता। 2016 में इस जमीन के आवंटन को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गई थी।

यूएई और बहरीन में मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित
Posted Date : 29-Sep-2021 4:15:19 am

यूएई और बहरीन में मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित

कोलकाता ,28 सितंबर । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने यूएई और बहरीन में दो अक्टूबर से शुरू होने वाले मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की।
टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने टीम का चयन किया है। वर्तमान में जमशेदपुर में मौजूद भारतीय टीम आगामी बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी, जहां से वह संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगी। यहां मेजबान टीम के खिलाफ दो अक्टूबर और चार अक्टूबर को ट्यूनीशिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलने के बाद भारतीय टीम बहरीन पहुंचेगी, जहां वह बहरीन और चीनी ताइपे की टीम के खिलाफ क्रमश: 10 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को मैत्री मैच खेलेगी।
कोच डेनरबी ने इस पर कहा,  झारखंड में लगभग एक महीने के प्रशिक्षण के बाद हम संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में ये मैत्री मैच खेलने के लिए बेहद खुश हैं। प्रशिक्षण शिविर के दौरान लड़कियों ने कितनी प्रगति की है, इसका आकलन करने के लिए ये मैच हमारे लिए आवश्यक होंगे, क्योंकि उन्हें कुछ कठिन टीमों के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। हम सभी इन मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कोरोना महामारी के बीच ऐसी कठिन परिस्थितियों के दौरान इन मैचों का प्रबंध करने के लिए अधिकारियों के आभारी हैं। 
भारतीय टीम 
गोलकीपर्स : अदिति चौहान, मैबम लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा।
डिफेंडर्स : दलिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मिचेल कास्तान्हा, मनीसा पन्ना, अस्तम उरांव।
मिडफील्डर्स : संगीता बसफोर, इंदुमति काथिरेसन, संजू, मार्टिना थोकचोम।
फॉरवर्ड्स : डांगमेई ग्रेस, अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा कल्याण, सुमति कुमारी, प्यारी ज़ाक्सा, रेणु।

तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर स्वर्ण पदक से चूका भारत, तीन रजत पदक जीते
Posted Date : 28-Sep-2021 3:05:26 am

तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में फिर स्वर्ण पदक से चूका भारत, तीन रजत पदक जीते

नई दिल्ली ,27 सितंबर । भारत की महिला और मिश्रित युगल कंपाउंड तीरंदाजी टीम को कोलंबिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त के साथ यहां विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनाम को कंपाउड महिला व्यक्तिगत वर्ग में कोलंबिया की मजबूत तीरंदाज सारा लोपेज से करीबी फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सारा ने ज्योति को 146-144 से शिकस्त दी। भारत विश्व चैंपियनशिप में अपने पहले स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश कर रहा था। भारत अब तक स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया है लेकिन उसने सबसे अधिक 10 बार पोडियम पर जगह बनाई है। इस दौरान भारत ने आठ बार फाइनल में चुनौती पेश की और उसे हर बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
रैंकिंग दौर में चौथे स्थान पर रही अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारत की स्टार मिश्रित युगल जोड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन इसके बाद कोलंबिया का दबदबा देखने को मिला। भारतीय जोड़ी को अंतत: 150-154 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की सातवीं वरीय महिला टीम को सारा लोपेज, एलेजांद्रा
उसच्यिानो और नोरा वाल्डेज की तिकड़ी के खिलाफ 224-229 से हार का सामना करना पड़ा। रैंकिंग दौर में शीर्ष पर रही कोलंबियाई टीम ने 15 बार 10 अंक पर निशाना साधा और इस दौरान उनके पांच निशाने बिलकुल बीच में लगे।
पहले दौर के बाद दोनों टीमें 58-58 से बराबर थी। भारतीय महिला टीम ने इसके बाद बढ़त बनाने का मौका गंवाया और विरोधी टीम एक अंक से आगे हो गई। कोलंबियाई टीम ने इसके बाद भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया और आखिरी 12 में से आठ तीर 10 अंक पर मारकर तीसरी बार महिला खिताब जीता।
यह 2017 के बाद टीम का पहला खिताब है। मिश्रित युगल में भारत के लिए दूसरा दौर खराब रहा जहां उन्होंने दो बार नौ और एक बार अंठ अंक के साथ एक अंक की बढ़त गंवाई और अंतत: चार अंक के अंतर से मुकाबला हार गई। रैंकिंग दौर में दूसरे स्थान पर रही डेनियल मुनोज और सारा ने पहले दौर के बाद वापसी की और तीसरे दौर में 40 में से 40 अंक जुटाकर पहली बार मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता।
कुल मिलाकर कोलंबियाई जोड़ी ने 16 में से 10 तीर पर 10 अंक जुटाए जबकि भारतीय खिलाड़ी आठ बार ही 10 अंक जुटा पाए। कोलंबिया ने कंपाउंड तीरंदाजी में अपना दबदबा बरकरार रखा और विश्व चैंपियनशिप में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या को चार तक पहुंचाया।
भारत व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में भी एक पदक की दौड़ में बना हुआ है जिसमें वर्मा को शनिवार को चर्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। रिकर्व वर्ग में अंकिता भकत एकमात्र तीरंदाज बची हैं। वह रविवार को अंतिम आठ मुकाबले में उतरेंगी।

भारतीय महिलाओं ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, तीसरा ओडीआई 2 विकेट से जीता
Posted Date : 27-Sep-2021 3:23:52 am

भारतीय महिलाओं ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, तीसरा ओडीआई 2 विकेट से जीता

नई दिल्ली ,26 सितंबर। यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही मिताली एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ को रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 26 वनडे मैचों से अजेय थी। भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया टीम को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दो विकेट से हराते हुए सम्मान की लड़ाई जीत ली है। वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 264 रन बनाने दिए और फिर जरूरी रनों को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस मैच में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 59 रन जुटाए। मंधाना 22 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली के 56 रनों के अलावा यास्तिका ने 64, स्नेह राणा ने 30 और दीप्ति शर्मा ने 31 रनों की उपयोगी पारी खेली। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 9, जबकि दूसरा मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था। अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट और उसके बाद 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज क्वींसलैंड में खेली जानी है। टेस्ट 30 सितम्बर से शुरू होगा, जबकि टी-20 सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। पिछले मैच की तरह यह मैच भी आखिरी ओवर तक चला, जहां भारत को जीत नसीब हुई। भारत को जीत के लिए आखिरी 4 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। यहां तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शानदार चौका जडक़र टीम की जीत पर मुहर लगा दी। गोस्वामी ने इससे पहले गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे, जिसकी वजह से उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। झूलन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अपने करियर में विकेटों की संख्या 600 के पार पहुंचा दी।

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप : महिला कंपाउंड टीम ने 8वीं बार किया सिल्वर पर कब्जा
Posted Date : 26-Sep-2021 3:20:22 am

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप : महिला कंपाउंड टीम ने 8वीं बार किया सिल्वर पर कब्जा

यांकटन ,25 सितंबर । भारत की महिला और मिश्रित युगल कंपाउंड तीरंदाजी टीम को कोलंबिया के खिलाफ एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त के साथ यहां विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत विश्व चैंपियनशिप में अपने पहले स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश कर रहा था। भारत अब तक स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया है लेकिन उसने सबसे अधिक 10 बार पोडियम पर जगह बनाई है। इस दौरान भारत ने आठ बार फाइनल में चुनौती पेश की और उसे हर बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
रैंकिंग दौर में चौथे स्थान पर रही अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारत की स्टार मिश्रित युगल जोड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन इसके बाद कोलंबिया का दबदबा देखने को मिला। भारतीय जोड़ी को अंतत: 150-154 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
ज्योति, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की सातवीं वरीय महिला टीम को सारा लोपेज, एलेजांद्रा उसच्यिानो और नोरा वाल्डेज की तिकड़ी के खिलाफ 224-229 से हार का सामना करना पड़ा।
रैंकिंग दौर में शीर्ष पर रही कोलंबियाई टीम ने 15 बार 10 अंक पर निशाना साधा और इस दौरान उनके पांच निशाने बिलकुल बीच में लगे।
पहले दौर के बाद दोनों टीमें 58-58 से बराबर थी। भारतीय महिला टीम ने इसके बाद बढ़त बनाने का मौका गंवाया और विरोधी टीम एक अंक से आगे हो गई।
कोलंबियाई टीम ने इसके बाद भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया और आखिरी 12 में से आठ तीर 10 अंक पर मारकर तीसरी बार महिला खिताब जीता। यह 2017 के बाद टीम का पहला खिताब है।
मिश्रित युगल में भारत के लिए दूसरा दौर खराब रहा जहां उन्होंने दो बार नौ और एक बार अंठ अंक के साथ एक अंक की बढ़त गंवाई और अंतत: चार अंक के अंतर से मुकाबला हार गई।
रैंकिंग दौर में दूसरे स्थान पर रही डेनियल मुनोज और सारा ने पहले दौर के बाद वापसी की और तीसरे दौर में 40 में से 40 अंक जुटाकर पहली बार मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता। कुल मिलाकर कोलंबियाई जोड़ी ने 16 में से 10 तीर पर 10 अंक जुटाए जबकि भारतीय खिलाड़ी आठ बार ही 10 अंक जुटा पाए। कोलंबिया ने कंपाउंड तीरंदाजी में अपना दबदबा बरकरार रखा और विश्व चैंपियनशिप में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या को चार तक पहुंचाया।
भारत व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में भी तीन पदक की दौड़ में बना हुआ है। वर्मा और ज्योति को शनिवार को अपने अपने चर्टर फाइनल मुकाबले खेलने हैं। रिकर्व वर्ग में अंकिता भकत एकमात्र तीरंदाज बची हैं। वह रविवार को अंतिम आठ मुकाबले में उतरेंगी।

अश्विनी चौबे ने मणिपुर की खेल हस्तियों को किया सम्मानित
Posted Date : 24-Sep-2021 5:02:01 am

अश्विनी चौबे ने मणिपुर की खेल हस्तियों को किया सम्मानित

इम्फाल। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने होटल क्लासिक में आयोजित एक समारोह में मणिपुर के विभिन्न क्षेत्रों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सम्मानित किया, जिन्होंने ओलंपिक और अन्य वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।
इस मौके पर मंत्री ने सभी खिलाडिय़ों को खेलों में उनके योगदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं और वह राज्य में खेल संस्कृति में सुधार के लिए उनके निरंतर प्रयासों की सराहना करते हैं। मंत्री ने आशा और विश्वास जताया कि मणिपुर के प्रतिभाशाली युवा सम्मानित और प्रतिष्ठित खेल खिलाडिय़ों के कुशल मार्गदर्शन में देश का नाम रोशन करेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किए गए खिलाडिय़ों में हॉकी खिलाड़ी क्षत्रिमयुम थोइबा सिंह भी शामिल रहे, जिन्होंने सियोल ओलंपिक 1988 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नीलकांत शर्मा, रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता चिंगलेन सना सिंह, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जूडो खिलाड़ी कुमारी सुशीला लिकमबम, 2006 विश्व मुक्केबाजी चैंपियन, राष्ट्रमंडल खेलों में एशियाई स्वर्ण पदक विजेता और रजत पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्डी एल सरिता देवी, तीन बार के एशियाई खेलों के प्रतिभागी और दो बार के कांस्य पदक विजेता वुशु खिलाड़ी बिमोलजीत सिंह, 2008 जकार्ता एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सेपक टकराव खिलाड़ी निकेन सिंह और एशियाई खेलों के प्रतिभागी आकाश युमनाम को सम्मानित किया।
इसके साथ ही 2008 जकार्ता एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सेपक टकराव खिलाड़ी सीताराम सिंह, कांस्य पदक विजेता एनजी जोतिन सिंह, संजेक सिंह, मलेमंगनबा सिंह, हेनरी सिंह, कुमारी वाई सनाथोई देवी को सम्मानित किया गया।