व्यापार

अवीवा इंडिया ने लॉन्च किया अवीवा फॉर्च्यून प्लस
Posted Date : 04-Aug-2021 4:09:15 am

अवीवा इंडिया ने लॉन्च किया अवीवा फॉर्च्यून प्लस

नयी दिल्ली । निजी बीमा कंपनी अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने अवीवा फॉर्च्यून प्लस के लॉन्च की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है, जो निवेश पर दोहरे फायदे- संपत्ति निर्माण एवं इंश्योरेंस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्लान सात फंड विकल्प प्रस्तुत करता है और ग्राहकों को पॉलिसी को अपनी जरूरतों के अनुरूप अनुकूलित करने का लचीलापन प्रदान करता है, ताकि उन्हें लाईफ इंश्योरेंस के साथ अपनी बचत की वृद्धि करने का अवसर मिले और उनकी संपत्ति में वृद्धि हो।
अवीवा फॉर्च्यून प्लस ग्राहक को परिपच्ता के समय पॉलिसी अवधि में दिए गए कम से कम 100 प्रतिशत शुल्क की वापसी की विशेषता प्रस्तुत करता है। इस प्लान द्वारा ग्राहक पॉलिसी अवधि, प्रीमियम भुगतान की अवधि और प्रीमियम की राशि चुनकर अपने प्लान को अपनी जरूरत के अनुरूप डिज़ाइन कर सकते हैं, ताकि उन्हें सर्वाधिक फायदा मिले।

एसबीआई का मानसून धमाका ऑफर, होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ
Posted Date : 03-Aug-2021 3:06:45 am

एसबीआई का मानसून धमाका ऑफर, होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ

नई दिल्ली , । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों के होम लोन की प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त तक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी। बैंक ने इसे मानसून धमाका ऑफर नाम दिया है। इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि अगर बैंक के योनो एप से होम लोन के लिए आवेदन किया गया तो ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की छूट दी जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा होम लोन ग्राहकों को फायदा होगा।
कैसे मिलेगी राहत
प्रोसेसिंग फीस, लोन का वो शुल्क होता है, जिसका कर्ज लेने के साथ ही भुगतान करना होता है। मौजूदा समय में एसबीआई के होम लोन पर 0.40 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लेता है। अब एसबीआई के नए फैसले के बाद ग्राहक जब होम लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। जाहिर सी बात है कि ग्राहकों का बोझ कम होगा।
घर खरीदार होंगे प्रेरित
विशेषज्ञों का कहना है कि एसबीआई के इस फैसल से घर खरीदार घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। यह घर खरीदने के लिए बेहतर समय हो सकता है क्योंकि इसकी होम लोन दरें 6.70 फीसदी से शुरू हो रही हैं, जो कि बहुत कम है। एसबीआई की ओर से प्रोसेसिंग फीस में छूट देने के बाद दूसरे बैंक भी जल्द ही ऐसा ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ होम लोन की दरें कम रखने के लिए सरकार भी प्रोत्साहन दे रही हैं। रियल एस्टेट सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला सेक्टर है। अगर मकान बनाने की रफ्तार तेज होती है तो रोजगार में भी इजाफा होता है।
कौन सा बैंक कितना लेता है प्रोसेसिंग फीस
कोटक महिंद्रा बैंक में 6.65 प्रतिशत ब्याज दर से होम लोन दे रहा है। यह अधिकतम 10 हजार रुपये होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में चार्ज करता है। वहीं, एलआईसी हाउसिंग 6.66 प्रतिशत की दर होम लोन उपलब्ध करा रहा है और यहां 10 से 15 हजार रुपये तक प्रोसेसिंग फीस ग्राहकों को देना पड़ता है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक 6.70  फीस की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। यहां आपको 0.25त्न और अधिकतम 5 हजार तक प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ सकती है। अगर एसबीआई की बात करें तो यह  6.70 फीसद की दर से होम लोन दे रहा है और 31 अगस्त तक प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है।

 

पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव
Posted Date : 03-Aug-2021 3:02:39 am

पंजाब नेशनल बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव

नई दिल्ली , । पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। पीएनबी के इस समय 2.9 से 5.25 तक ब्याज एफडी पर दे रहा है। मौजूदा समय में कोई भी व्यक्ति 7 दिन से 10 साल तक की एफडी खरीद सकता है। बैंक की तरफ से 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 की ब्याज दी जा रही है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति 1 साल से कम की एफडी खरीदता है तो उसे 4.4 ब्याज मिलेगा। अलग-अलग समय के लिए पंजाब नेशनल बैंक अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं कि 2 करोड़ रुपये से  कम की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है। 
7 से 45 दिन के एफडी पर - 2.9 
46 से 90 दिन के एफडी पर- 3.25 
91 से 179 दिन के एफडी पर - 3.80 
180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर - 4.4 
271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम - 4.4 
1 साल के एफडी पर - 5 
1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर - 5 
2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर - 5.10 
3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर - 5.25 
5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर - 5.25 
सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दर 
सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ रुपये के एफडी पर 0.50 अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। 7 दिन से 10 साल तक के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 से 5.75 तक ब्याज मिलेगा। 

अगस्त में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
Posted Date : 01-Aug-2021 8:58:41 pm

अगस्त में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली  । अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है। आपने कई बैंक काम करवाने की योजना भी बनाई होगी। ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि अगस्त में बैंक कुछ राज्यों में करीब 15 दिन तक बंद रहेंगे। इसमें से 7 दिन तो साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी 8 दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं।
अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां
1 अगस्त, 2021 रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त, 2021 इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी।
13 अगस्त, 2021 इस दिन पैटीरोस डे होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
14 अगस्त, 2021  दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त, 2021  रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।
16 अगस्त, 2021  इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त, 2021  मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग।
20 अगस्त, 2021  मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।
21 अगस्त, 2021  थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।
22 अगस्त, 2021  इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
23 अगस्त, 2021  इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त, 2021  चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
29 अगस्त, 2021  रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
30 अगस्त, 2021  इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे।
31 अगस्त, 2021  श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

आम आदमी को झटका, फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर
Posted Date : 01-Aug-2021 8:58:20 pm

आम आदमी को झटका, फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली । कोरोना काल काल में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है। अगस्त महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1500 रुपए से बढक़र 1623 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर के ये बढ़े हुए दाम 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गए हैं।
हालांकि घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इस हिसाब से दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है। गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। इसके तहत सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में 73.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।
जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुआ था इजाफा
14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली चलेंगी। जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी का एलान किया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 834.50 रुपये हैं, वहीं, मुंबई में 834.50 रुपये, कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। 

एनटीपीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढक़र 3,444 करोड़ रुपये
Posted Date : 31-Jul-2021 8:32:11 pm

एनटीपीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढक़र 3,444 करोड़ रुपये

नई दिल्ली , । सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढक़र 3,443.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से आमदनी बढऩे से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,948.94 करोड़ रुपये रहा था।
 शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 26,794.68 करोड़ रुपये से बढक़र 30,390.60 करोड़ रुपये हो गई। जून तिमाही में एनटीपीसी का सकल बिजली उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 60.18 अरब यूनिट (बीयू) की तुलना में 71.74 अरब यूनिट था।
जून तिमाही में कंपनी को घरेलू कोयले की आपूर्ति (उसके संयंत्रों के लिए) 4.58 करोड़ टन रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.01 करोड़ टन थी। अप्रैल-जून तिमाही में एनटीपीसी का कोयला उत्पादन (खुद के इस्तेमाल वाली खानों से) 24.6 लाख टन रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 24.1 लाख टन था। कंपनी का कोयला आयात जून तिमाही में दो लाख टन से बढक़र 4.7 लाख टन हो गया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की औसत बिजली दर 3.73 रुपये प्रति यूनिट रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3.98 रुपये प्रति यूनिट थी।