खेल-खिलाड़ी

10-Nov-2018 10:39:04 am
Posted Date

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 29 साल की हरमनप्रीत के ताबड़तोड़ शतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने यहां आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया है। भारत के 194 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमाह रॉड्रिगेज की अहम भूमिका रही। हरमनप्रीत कौर ने जहां तूफानी पारी खेलते हुए 103 रन बनाए तो वहीं जेमिमाह रॉड्रिगेज ने 59 रन की पारी खेली। दोनों की इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में विपरीत हालात में हरमनप्रीत और रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी करके न केवल भारतीय टीम को संभाला बल्कि रिकॉर्डतोड़ स्कोर तक पहुंचाया। हरमन ने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। भारतीय कप्तान ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला। इसके साथ ही वह टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं। रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए। रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहुहु ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिये। भारतीय कप्तान को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पदार्पण मैच खेल रही ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता लेग स्पिनर पूनम यादव फिरकी के जाल में फंस गई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। पदार्पण मैच खेल रही ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 26 रन और लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 33 रन पर तीन-तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर सूजी बेट्स ने 67 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Share On WhatsApp