खेल-खिलाड़ी

21-Apr-2024 9:14:20 pm
Posted Date

दिल्ली के घर पर हैदराबाद का धमाका, 67 रन से मैच जीतकर लगाया विनिंग चौका

नईदिल्ली। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाईवोल्टेज और हाईस्कोरिंग मैच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने फील्डिंग चुनी, लेकिन जिस अंदाज में हैदराबाद ने शुरुआत की, उसने दिल्ली के होश उड़ा दिए. पावर प्ले में 125 रन बनाने वाली हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को 267 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में दिल्ली पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और 199 रन पर ऑलआउट हो गई. नतीजन, हैदराबाद ने 67 रन से मैच जीता और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई. 
सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और घरेलू दर्शकों के सामने 19.1 ओवर में 199 के स्कोर पर सिमट गई. दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती 2 विकेट 2 ओवर में ही गिर गए. डेविड वॉर्नर 1 और पृथ्वी शॉ 16 रन पर पवेलियन लौट गए. मगरष फिर जेक फ्ऱेजऱ-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली की वापसी कराई, मगर तभी मयंक मार्कंडे ने जेक को 65 पर आउट कर दिया. जेक सिर्फ 18 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 65 के स्कोर पर आउट हुए.
वहीं, अभिषेक भी मयंक का शिकार हुए और 22 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. त्रिस्टन स्टब्स 10(11), ललित यादव 7(8), अक्षर पटेल 6(8) पर आउट हुए. ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में एनरिक नॉर्टजे और कुलदीप यादव जीरो पर ही आउट हुए. इस तरह दिल्ली की टीम 19.1 ओवरों में 199 रन पर ही सिमट गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रन से मैच जीत लिया. 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराकर जीत का चौका लगा दिया है. जी हां, हैदराबाद आईपीएल 2024 में लगातार चौथा मैच जीत गई है और इस जीत के साथ उसने प्वॉइंट्स टेबल पर छलांग मारी है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम स्क्र॥ 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच की बात करें, तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की. पावर प्ले खत्म होने के बाद अभिषेक को 46(12) के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद एडेन मार्करम 1 रन बनाकर आउट हुए. ट्रेविस हेड 89 के स्कोर पर आउट हुए. हेड 32 गेंदों पर 89 रन पर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए. वहीं अभिषेक ने 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली.
हेनरिक क्लासेन 15(8), नितिश रेड्डी 37(27), अब्दुल समद 13(8) और पैट कमिंस 1 के स्कोर पर आउट हुए. शाहबाज अहमद ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 29 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

 

Share On WhatsApp