खेल-खिलाड़ी

16-Mar-2024 2:37:43 am
Posted Date

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कई खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

नईदिल्ली। मुंबई क्रिकेट टीम ने बीते 14 मार्च को रणजी ट्रॉफी 2023-24 का खिताब अपने नाम किया। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलते हुए मुंबई ने फाइनल मुकाबले में विदर्भ क्रिकेट टीम को हरा दिया।इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। दूसरी तरफ विदर्भ अपना तीसरा फाइनल जीतने से चूक गई।आइए इस सीजन में जोरदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई के तनुश कोटियन ने इस सीजन में 16.96 की औसत के साथ 29 विकेट लिए। वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में कुल 7 विकेट (3/7 और 4/95) चटकाए।बल्लेबाजी में उन्होंने 41.83 की औसत के साथ 502 रन बनाए। वह 2023-24 सीजन में मुंबई से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते कोटियन को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के कप्तान साई किशोर इस सीजन में 50 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज थे।उन्होंने 9 मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/99 रहा। विशेष रूप से इस स्पिनर ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों मुकाबलों में लगातार 5 विकेट हॉल लिए।उनके उम्दा प्रदर्शन के चलते ही तमिलनाडु लम्बे समय बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी।
करुण नायर इस सीजन में विदर्भ क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे। उन्होंने फाइनल में मुंबई के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 220 गेंदों में 74 रन बनाकर संघर्ष दिखाया।इस अनुभवी बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए 40.58 की औसत से 690 रन बनाए। वह अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।उन्होंने 10 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए।
आंध्र प्रदेश के रिकी भुई इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 8 मैचों की 13 पारियों में 75.16 की औसत के साथ 902 रन बनाए। उन्होंने 175 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए।केरल के सचिन बेबी ने 7 मैचों में 83 की औसत से 830 रन अपने नाम किए।उन्होंने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और इतने ही अर्धशतक अपने नाम किए।
भुई अब आंध्र प्रदेश से रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अमोल मजूमदार (868 रन, 2012-13) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।
मुंबई के शम्स मुलानी इस सीजन में असाधारण प्रदर्शन किया। अनुभवी ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी उपयोगिता सिद्ध की।मुलानी ने 9 मैचों की 14 पारियों में 29.41 की औसत से कुल 353 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल रहे। गेंद के साथ मुलानी ने 17 पारियों में 24.62 की औसत से 35 विकेट लिए।इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।

 

Share On WhatsApp