खेल-खिलाड़ी

11-Mar-2024 5:08:57 am
Posted Date

इंग्लैंड पर दर्ज जीत के बाद भारतीय टेस्ट खिलाडिय़ों पर नोटों की बारिश, बीसीसीआई ने लांच की इंसेंटिव स्कीम

धर्मशाला  । बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टेस्ट क्रिकेट इनसेंटिव स्कीम लॉन्च की है। स्कीम के तहत भारतीय खिलाडिय़ों को टेस्ट खेलने के लिए मिलने वाली फीस में गजब का इजाफा हुआ है। इसके तहत एक सीजन 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 45 लाख रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे जो खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नहीं होगा उसे 22.5 लाख रुपये मिलेंगे।  बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए ङ्ग पर लिखा, मुझे मेन्स टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ की घोषणा करके खुशी हो रही है। इसका उद्देश्य हमारे खिलाडिय़ों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 के सीजन से ‘टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना’ मान्य होगी और यह टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक अतिरिक्त इनाम संरचना के रूप में काम करेगी।

 

Share On WhatsApp