खेल-खिलाड़ी

11-Dec-2021 5:08:45 am
Posted Date

भारत के पूर्व क्रिकेटर को साइबर ठगों ने लगाया चूना, खाते से निकाले लाखों रुपए

नई दिल्ली ,10 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। साइबर ठगों ने उन्हें एक लाख रुपये की चपत लगाई है। इस संबंध में बांद्रा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कांबली को फोन किया और उन्हें एक लिंक भेजा।
कांबली द्वारा उस लिंक को खोलते ही कुछ देर बाद उनके खाते से एक लाख रुपए निकल गए। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई लोग इसके शिकार भी हो रहे हैं। खास कर कोरोना काल में साइबर ठगी के मामलों में तेजी आयी है।
विनोद कांबली ने 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने 18 अक्टूबर 1991 को वनडे में डेब्यू किया और आखिरी वनडे 29 अक्टूबर 2000 में खेला था। जबकि 29 जनवरी 1993 में टेस्ट में डेब्यू किया और आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 नवंबर 1995 में खेला था।
कांबली ने टीम इंडिया के 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने वनडे में दो शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2477 रन बनाये, तो 4 शतक, दो दोहरे शतक और 3 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 1084 रन बनाए। वनडे में कांबली ने एक विकेट भी चटकाए।

Share On WhatsApp