खेल-खिलाड़ी

17-Nov-2018 11:08:42 am
Posted Date

भारतीय आक्रमण में बुमराह तुरुप का इक्का: डेमियन फ्लेमिंग

सिडनी,17 नवंबर । पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तुरूप का इक्का करार दिया जो छह दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया का चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सामना करेगा। फ्लेमिंग ने ऑस्ट्रेलिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह (बुमराह) वास्तव में तुरुप का इक्का हैं। छह टेस्ट मैचों में 28 विकेट। उनका ऐक्शन अपरपंरागत है और रन अप भी अजीब है।
उन्होंने बुमराह की बोलिंग के बारे में कहा, उनके पास तेजी और उछाल है तथा यॉर्कर में माहिर है, जिसका मुझे लगता है कि वह पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी तरह से उपयोग करेंगे।’ 
उन्होंने कहा, ‘उनके पास संभवत: पहले इस तरह का गेंदबाज नहीं था। ऐसे तेज गेंदबाज जो पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं चलने दे। उनके (बुमराह) अजीब ऐक्शन को देखने के बाद मुझे लगा कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ स्विंग करा सकते हैं।’ 
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। दौरे पर उसे पहला टी-20 मैच 21 नवंबर को ब्रिसबेन खेलना है। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो 2012 के बाद से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी-20 मैच नहीं हारी है। क्रिकेट विशेषज्ञ इस बार भी उसे भारी मान रहे हैं।

 

Share On WhatsApp