खेल-खिलाड़ी

15-Nov-2018 6:38:05 pm
Posted Date

2019 आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए नहीं रहेंगे उपलब्ध: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 2019 आईपीएल के अंतिम सप्ताहों में खेलने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। सीए ने इसकी वजह बताई कि आईपीएल में अंतिम समय में नहीं खेलने से खिलाड़ियों को 2019 आईसीसी विश्व कप की तैयारी करने का अच्छा मौका मिल सकेगा। लुभावनी टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत इस बार निर्धारित समय से पहले होगी, ताकि खिलाड़ियों को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले आराम और तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। आईपीएल की शुरुआत मार्च में करने का मतलब होगा कि इसका अंतिम चरण आस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी वन-डे अंतरराष्ट्रीय सीरीज से भी टकराएगा। शेफील्ड शील्ड का अंतिम दौर 20 से 23 मार्च तक होगा। पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज की तारीखों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसका आयोजन 15 से 29 मार्च के बीच होगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्पष्ट कर दिया है कि गत चैंपियन टीम के लिए विश्व कप प्राथमिकता है और आईपीएल में खेलने की स्वीकृति हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी शेफील्ड शील्ड और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता पूरी करनी होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने साथ ही कहा कि विश्व कप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों को मई की शुरुआत में टूर्नामेंट पूर्व शिविर में भी हिस्सा लेना होगा, जिसका मतलब हुआ कि वे आईपीएल के अंतिम दो से तीन हफ्तों से बाहर रह सकते हैं। सीए की अंतरिम ईजीएम टीम परफोर्मेंस बेलिंडा क्लार्क ने कहा, ‘यह मुश्किल समय है क्योंकि क्रिकेट विश्व कप के कारण आईपीएल की तारीखों को आगे खिसकाया गया है और यह हमारे घरेलू सत्र से टकरा रहा है।’

Share On WhatsApp