राजधानी

13-Feb-2019 10:51:49 am
Posted Date

प्रांतीय छत्तीसगढ़ साहित्य समिति रायपुर का वार्षिक सम्मेलन 17 को

रायपुर, 13 फरवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रांतीय छत्तीसगढ़ साहित्य समिति रायपुर का वार्षिक सम्मेलन दूधाधारीमठ स्थित सत्संग भवन में 17 फरवरी रविवार को आयोजित किया गया है। सम्मेलन का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा दोपहर 2 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष डॉ. जे.आर. सोनी  ने जारी प्रेसविज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश्री महंत राम सुन्दर दास करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा, डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी एवं के.पी. खण्डे, अध्यक्ष गुरुघासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी रायपुर होंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. सोनी ने बताया कि सम्मेलन में प्रमुख वक्ता प्रो. डॉ. बिहारी लाल साहू, सेवानिवृत्त प्राचार्य रायगढ़, प्रो. डॉ. अनिल भतपहरी शासकीय महाविद्यालय पलारी, डॉ. पी.सी. लाल यादव सेवा निवृत्त प्राचार्य गंडई राजनांदगांव, प्रो. डॉ. सत्यभामा आडिल्य सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष हिन्दी रायपुर एवं डॉ. सुधीर शर्मा सहायक प्राध्यापक भिलाई उपस्थित श्रोताओं को छत्तीसगढ़ी साहित्य के विकास के उन्नयन एवं सृजन यात्रा के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव देंगे। सम्मेलन में प्रमुख छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों को   स्मरण करते हुए उनके छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास में किये गये योगदान को रेखांकित किया जायेगा। स्व. सुशील यदु, स्व. केयूरभूषण, स्व. डॉ. बल्देव साव, स्व. लक्ष्मण मस्तूरिहा एवं स्व. राकेश सोनी द्वारा उपन्यासकार समीक्षक लोकगीतकार एवं फिल्म निर्माता के रुप में दी गई सेवाओं को याद किया जायेगा। सम्मेलन में शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में डॉ. रामेश्वर वैष्णव, डॉ. निरुपमा शर्मा, सीता राम साहू, श्याम पैरी, रमेश विश्वहार, राजेश चौहान, आत्माराम कोसा, रामनाथ साहू, मीरअली मीर, शकुंतला तरार, उर्मिला देवी, मीना बंजारे सहित रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, खपरी एवं आरंग सहित अनेक जिलों से बड़ी संख्या में दिग्गज कवि पहुंचकर उपस्थित श्रोताओं के मध्य छत्तीसगढ़ी काव्य सौष्ठव की ताकत को प्रतिपादित करेंगे। 

Share On WhatsApp