राजधानी

24-Oct-2017 6:39:16 pm
Posted Date

छग के मतदाताओं की सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 को

0-दावा आपत्ति, सत्यापन के बाद सूची का अंतिम प्रकाश 10 जनवरी 2018 को 
रायपुर, (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव को लेेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत प्रदेश के मतदाताओं की सूची का प्रकाशन से की जाएगी। निर्वाचन आयोग 23 अक्टूबर को छग के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करने जा रहा है। हालांकि दावा आपत्ति, नामो का सत्यापन एवं राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ दावे-आपत्तियों का निराकरण के पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने निर्वाचन कार्यालय में आज प्रेस वार्ता इससे संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 23411 है तथा मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 79 लाख 25 हजार 6 है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा। इस सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति के लिए एक माह का समय दिया गया है। यानी 23 अक्टूबर से 22 नवंबर तक दावा आपत्ति किया जा सकता है। ग्राम सभा, स्थानीय निकायों एवं रेसीडेंस वेलफेयर सोसायटी (आरडब्ल्यूए) आदि की बैठकों में फोटो निर्वाचक नामावलियों के संबंधित भाग, अंश को पढऩा एवं नामों का सत्यापन के लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। इसी प्रकार राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. के साथ दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष अाियान हेतु 5 नवंबर की तारीख तय की गई है। समस्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 12 दिसंबर 2017 तक किए जाएंगे। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि डाटाबेस में अपडेशन, फोटो मार्जिंग, कन्ट्रोल टेबल का अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण 30 दिसंबर तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सेवा निर्वाचकों से संबंधित मतदाता सूची अर्हता एक जनवरी 2017 का प्रारंभिक प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया गया तथा अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। श्री साहू ने राज्य में स्थापित मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भरत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार समय-समय पर मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाता है। वर्ष 2016 में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या 22931 थी। आयोग के मापदण्डों के अनुसार इस वर्ष मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जिन मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक एवं शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाता हैं, वहां पर अनुभाग अनुकूलन के माध्यम से अथवा दो भागों में विभाजित कर जिलों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार 712 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही दूरी के कारण भी 441 नए मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा भवन जर्जर होने अथवा अधिक उपयुक्त भवन उपलब्ध होने के आधार पर 221 भवन परिवर्तन किए गए है, वहीं 232 मतदान भवनों को विलोपित किया गया है। इस तरह कुल 23411 मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। श्री साहू ने बताया कि मतदान केन्द्रों की नई सूची का अंतिम प्रकाशन 13 अक्टूबर को पंचायत भवन, नगरीय निकाय, तहसील कार्यालयों में निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। 
श्री साहू ने यह भी बताया कि मतदान की अंतिम सूची सभी जिले की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी। 

 

Share On WhatsApp