राजनीति

28-Mar-2019 11:47:57 am
Posted Date

दो अप्रैल को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे राहुल!

नईदिल्ली,28 मार्च । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस 2 अप्रैल को घोषणापत्र जारी कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, घोषणा पत्र के ऐलान के समय यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खडग़े, गुलाम नवी आज़ाद, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल सरीखे नेता प्रेसवार्ता में शामिल होंगे.
कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में न्यूनतम आय योजना के तहत गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के वादे के साथ-साथ कुछ अन्य अहम वादों को भी जगह दे सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गरीबी हटाने के लिए न्यूनतम आय योजना लागू करेगी. इसके अलावा पार्टी स्वास्थ्य का अधिकार कानून सहित कई वादों के साथ मैदान में उतरेगी.

Share On WhatsApp