राजनीति

28-Jun-2017 11:19:14 am
Posted Date

राष्ट्रपति बनने के बाद 4,000 करोड़ बढ़ी ट्रंप की कमाई

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कमाई में भारी उछाल आया है। विाीय वर्ष 2016-17 में उनकी कमाई 59.4 करोड़ डॉलर (करीब चार हजार करोड़ रुपये) बढ़ी है। अमेरिकी नीति विभाग को शुक्रवार को राष्ट्रपति के विाीय दस्तावेज जारी किए। उनकी परिसपंिा में भी 90 अरब रुपये का इजाफा हुआ है। उन्होंने चुनाव प्रचार के पहले सितंबर 2016 में वाशिंगटन में मारयू होटल खोला था, जिसने आठ माह में जबरदस्त कमाई की। सर्दियों में राष्ट्रपति कार्यालय का काम करने वाले लोरिडा रिसार्ट मार ए लोगो से भी ट्रंप समूह की कमाई बढ़ी है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद रिसार्ट स्थित लब की फीस दोगुना कर एक करोड़ 28 लाख कर दी गई। राष्ट्रपति बनने के पहले उनकी पहचान एक रीयल इस्टेट डेवलपर, टीवी सेलेब्रिटी के तौर पर थी। ऐसे में व्यस्तता के कारण टीवी शो से कमाई 38 करोड़ से घटकर सात करोड़ रह गई। दस्तावेजों से पता चलता है कि राष्ट्रपति बनने के पहले ट्रंप 565 कारपोरेशन या प्रतिष्ठानों में बड़े पद थे। उन्होंने राष्ट्रपति बनने के एक दिन पहले तक इन सारी जिमेदारियों को छोड़ दिया। इसमें अमेरिका के अलावा, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, कनाडा, ब्राजील, बरमूडा में स्थापित कंपनियां शामिल हैं। हालांकि ट्रंप ने हमेशा अपने टैस रिटर्न सार्वजनिक करने से मना कर दिया है। टैस रिटर्न से उनके कारोबार और संपिा की असली तस्वीर सामने आ सकती है। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार की कमाई, परिसंपिा और कर्ज का खुलासा किया है। कमाई में उछाल के बावजूद ट्रंप पर 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज भी है। उन्होंने जर्मनी, अमेरिका और अन्य देशों के बैंकों से उधार ले रखा है। वाशिंगटन में पिछले साल एक नई इमारत खरीदने के बाद उन पर 322 करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ा। उन्होंने अमेरिका के लोरिडा, न्यूयॉर्क और लास एंजिलिस जैसे शहरों में स्थापित रीयल एस्टेट कंपनी से भी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण ले रखा है। 

Share On WhatsApp