राजनीति

18-Nov-2018 11:48:56 am
Posted Date

भाजपा के अगले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से होगा मुक्त: योगी आदित्यनाथ

बिलासपुर, 18 नवंबर । बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि बीजेपी के अगले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा दुनियाभर के चुनाव विशेषज्ञ के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी यह रिपोर्ट आ रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 65 प्लस का लक्ष्य पूरा होता साफ नजर आ रहा है।
योगी ने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले की कांग्रेस सरकार में शासन कम कुशासन ज्यादा थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बना दिया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा छत्तीसगढ़ की जरूरत भाजपा और डॉ. रमन सिंह हैं। आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में मॉडल राज्य बन गया है। यह मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की मेहनत और छत्तीसगढ़ के प्रति यहां की जनता के प्रति उनका है। मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले कार्यकाल में नक्सलवाद का पूरा खात्मा होगा। इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अगले 3-5 साल में भारत नक्सलमुक्त हो जाएगा।

Share On WhatsApp