जीके/रोजगार

08-Dec-2018 12:35:56 pm
Posted Date

विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बताए गए टिप्स

कोरबा 8 दिसम्बर । बाल सदन स्कूल में बोर्ड परीक्षा में बच्चों के बढ़ते हुए तनाव,  डर और भ्रम के मद्देनजर जयप्रकाश यादव के नेतृत्व व पंकज सोनी के दिशा-निर्देश पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों को मोटिवेशनल स्पीकर रुपेश श्रीवास्तव ने बताया कि एग्जाम की तैयारी कैसे करें, एग्जाम के तनाव को कैसे खुद पर हावी ना होने दें व आपने जीवन के लक्ष्य को कैसे सुनिश्चित करें। प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षकों ने श्री श्रीवास्तव के मार्गदर्शन को सराहा। कार्यशाला के अंत में देवेन्द्र द्विवेदी ने सच्ची और प्रेरक कहानी सुना कर बच्चों के मानसिक भय को दूर किया। उन्होंने कहा कि कोई भी काम बड़ा नहीं होता बस सोच ऊँची होनी चाहिए। कार्यशाला में शाला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, प्रचार्य श्री कौशिक, सचिव श्री नामदेव,  रमेश जांगिड़, पंकज सोनी, शिशिर वैद्य, अंजनी साहू, जीतेन्द्र साहू, प्रेम नारायण सोनी, संदीप चंदेल आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन श्रीमती राजेश्वरी ने किया। प्रयास संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी को नगद राशि और उपहार दिए जाने की घोषणा की गयी।

Share On WhatsApp