छत्तीसगढ़

11-Nov-2018 5:22:55 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 – प्रथम चरण के चुनाव में 31लाख 80 हजार 14 मतदाता करेंगे मतदान

रायपुर। प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में कल चुनाव होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों के 90 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 31लाख 80 हजार 14 है। निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कुल 19 हजार 79 कर्मचारी नियुक्त है। वहीं दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में कुल 942 मतदान कर्मचारी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है। वही शेष 16 हजार 400 मतदान कर्मचारी को बस के माध्यम से आज मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है। मतदान केंद्रों में निर्वाचन के लिए मतदान दलों के अलावा 435 सेक्टर आफिसर लगाए गए हैं जो प्रत्येक घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा 4336 मतदान केंद्रों में 252 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिनके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर नजर रख सकता है।

Share On WhatsApp