छत्तीसगढ़

26-Oct-2018 10:22:03 am
Posted Date

रायपुर : मां के खिलाफ छविंद्र अब नहीं लड़ेंगे चुनाव,नामांकन वापस

 रायपुर/ दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आई है। छविंद्र कर्मा ने एक बार फिर पलटी मारी है। काफी मान मनौव्वल के बाद आखिरकार मां के खिलाफ अब छविंद्र चुनाव नहीं लडेंग़े। उन्होंने अपना नामंकन वापस ले लिया है। दंतेवाड़ा में सियासी ड्रामा विगत कुछ दिनों से जारी था। कांग्रेस से छविंद्र कर्मा चुनाव लडऩा चाहते थे। कांग्रेस ने पुन: उनकी मां देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद छविंद्र ने निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की। राजधानी में विगत दिनों संयुक्त पत्रकारवार्ता लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और समाजदवादी पार्टी ने छविंद्र को दंतेवाड़ा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन छविंद्र ने इसको विराम देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस बीच कांग्रेस के आला वरिष्ठ नेता की ओर से मान मनौव्वल का दौर जारी रहा। आखिरकार नामांकन वापसी के दिन आज छविंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति के नेता जो झीरमकांड में नक्सलियों की गोलीबारी में मारे गए थे छविंद्र उनके पुत्र हैं। छविंद्र पिछली बार भी चुनाव लडऩा चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को टिकट दिया था। इस बार भी छविंद्र कर्मा ने अपना दावेदारी जताते हुए फार्म जमा किया था। पार्टी ने एक बार फिर देवती कर्मा को ही प्रत्याशी बनाया। इस कारण छविंद्र ने निर्दलीय ही चुनावी लडऩे का निर्णय लिया था। देवती कर्मा ने पहले ही कहा था कि वो अपने बेटे को मना लेगी। वहीं कांग्रेस के आला वरिष्ठ नेता भी लगातार छविंद्र को मना लेने की बात कहते रहे।

Share On WhatsApp